गधा और उसकी इच्छा Life changing stories in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही बेहतरीन कहानी जो आप सभी को एक बहुत ही बड़ी सीख देगी दोस्तों कभी कभी ऐसा होता हैं की हम कोई काम करते हैं और हम अपने साथ दूसरे व्यक्ति को भी उस काम को करने के लिए ज्यादा दबाव डालते हैं लेकिन ज्यादा दबाव डालने पर भी वह अपने जीवन में कुछ भी खास नहीं कर पाता इसके ऊपर आप एक कहानी पढ़िए आप समझ सकोगे कि मैं आपसे क्या कहने वाला हूं तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज की इस जबरदस्त कहानी को.
दोस्तों एक गांव में एक धोबी रहता था उसके पास एक गधा था धोबी गधे से बहुत ही लगाव रखता था.वह समय-समय पर अपने गधे को चारा खिलाता था,पानी पिलाता था लेकिन एक दिन ऐसा भी आया कि वह गधा पानी नहीं पी रहा था उसने अपने गधे को पानी पिलाने के लिए काफी कोशिश की लेकिन फिर भी वह पानी न पिआ.उसने सोचा कि चलो इसे नदी के पास ले चलते हैं हो सकता है वह वहां पर पानी पी ले.वह अपने साथ एक दो लोगों को लेकर नदी के तट पर जाने लगा
दरअसल गधा नदी के किनारे पर जाने को भी तैयार नहीं था लेकिन किसी तरह वह तीनों मिलकर गधे में धक्के दे रहकर नदी के किनारे पर ले गए और गधे को पानी पिलाने की कोशिश करने लगे लेकिन गधा फिर भी पानी नहीं पी रहा था.धोबी ने गधे का मुह पकड़कर पानी में डुबो दिया लेकिन गधा फिर भी पानी नहीं पी रहा था दोस्तों दरअसल उस धोबी को जरूरत थी उस गधे की इच्छा को जगाने की जिससे वह पानी पी सके,उसकी पानी पीने की इच्छा हो सके लेकिन वह सब उसके साथ जबरदस्ती किए जा रहे थे.
दोस्तो हमारी इस दुनिया में भी ऐसा ही होता है हमारे बहुत से दोस्त,बिजनेस पार्टनर ऐसे होते हैं जो जीवन में आगे नहीं बढ़ना चाहते.हम उनको जबरदस्ती आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन जब तक उसकी इच्छा ना हो आगे बढ़ने की तब तक हम कुछ नहीं कर सकते.हमको चाहिए कि किसी तरह हम उसकी इच्छाओ को जगाने के लिए उसका एक लक्ष्य बनाएं जिससे वह अपने जीवन में इक्षाओ को मजबूत करें और अपने सपनों को साकार करें यही हमारी आज की कहानी की सीख हैं.
- गधा सिहार और शेर की कहानी stupid donkey story in hindi
- धोबी का गधा और गड्डा Dhobi ka gadha story in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा.