लाल बहादुर शास्त्री जी के अनमोल वचन, नारे lal bahadur shastri quotes, slogan in hindi
lal bahadur shastri quotes, slogan in hindi
दोस्तों लाल बहादुर शास्त्री हमारे देश के एक कर्तव्य निष्ठ और ईमानदार नेता एवं देश के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। वह एक महापुरुष थे उन्होंने अपना सारा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था वास्तव में ऐसे महान नेता की कही हुई हर एक बात को हमें हमारे जहन में उतार लेना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए। आज हम लाल बहादुर शास्त्री जी के कुछ अनमोल विचार और नारे आप सभी के लिए लाए हैं आप इन्हें जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस आर्टिकल को
- अगर लगातार झगड़े होते रहेंगे और शत्रुता होती रहेगी तो हमारी जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा
- हमारा रास्ता सीधा और स्पष्ट है अपने देश में स्वतंत्रता और संपन्नता के साथ समाजवादी लोकतंत्र की स्थापना और अन्य सभी देशों के साथ मित्रता और विश्व शांति का संबंध रखना
- जो लोग शासन संभालते हैं उन्हें देखना चाहिए कि जनता उनके प्रशासन पर किस प्रकार प्रतिक्रिया करती है क्योंकि जनता ही असली मुखिया है
- हमें हमारे देश को मजबूत बनाने के लिए लोगों में एकता स्थापित करनी होगी
- जय जवान जय किसान
- मैं जितना साधारण दिखता हूं उतना साधारण नहीं हूं
- अपने देश की आजादी की रक्षा करना केवल सैनिकों का काम नहीं है बल्कि यह तो पूरे देश का कर्तव्य है
- लोगों को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी हिंसा और असत्य से प्राप्त नहीं हो सकता है
- यदि मैं एक तानाशाह होता तो राष्ट्र और धर्म अलग अलग होते
- मैं धर्म के लिए जान दे दूंगा लेकिन यह मेरा अपना निजी मामला है
- हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि सारे विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते हैं
- आर्थिक मुद्दे हमारे लिए बहुत जरूरी हैं और यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि हम हमारे सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेरोजगारी से लड़ें
- लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर भाषण speech on lal bahadur shastri jayanti in hindi
- लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरक प्रसंग prerak prasang lal bahadur shastri
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल lal bahadur shastri quotes, slogan in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.