लघु उद्योग पर निबंध Laghu udyog essay in hindi

Laghu udyog essay in hindi

लघु उद्योग से हम सभी अपने और अपने परिवार की आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं क्योंकि लघु उद्योग के माध्यम से हम अपने परिवार के सपनों को पूरा कर सकते हैं । आज हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत बढ़ चुकी है । जिससे नौकरियों का मिलना संभव नहीं है । हमारे परिवार को चलाने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है । जिससे हम अपने बच्चों को अच्छे – अच्छे स्कूल में पढ़ा सकें, अच्छे कपड़े पहना सके लेकिन दोस्तों यह तब ही संभव है जब हम अपना कुछ उद्योग करेंगे क्योंकि नौकरी करने से हमारा जीवन छोटी सी आय में सिमट कर रह जाता है ।

हमें परिवार के साथ समय बिताने का मौका ही नहीं मिलता लेकिन अगर हम अपना कोई छोटा सा उद्योग लगाएं तो अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं । लघु उद्योग लगाने के लिए ज्यादा पैसों की भी आवश्यकता नहीं होती । अब हम जानेंगे लघु उद्योग कैसे लगा सकते हैं हम अपने घर से छोटा लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं ।

Laghu udyog essay in hindi
Laghu udyog essay in hindi

अगर हम घर पर लघु उद्योग लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले हमको यह चुनाव करने की जरूरत है की हम किस क्षेत्र में ज्यादा जानते हैं । फिर इसके बाद उस उद्योग को शुरू करने में कितने पैसों की आवश्यकता हमको पड़ेगी । पूरी योजना बनाकर हमको उद्योग के क्षेत्र में कदम बढ़ाना चाहिए । जो भी चीज हम उद्योग में बनाएंगे उस चीज को मार्केट में किस तरह से बेचना है इसकी भी योजना हमको पहले से ही तैयार करके रखना चाहिए ।

हम अपने घर से मोमबत्ती बनाने का काम कर सकते हैं जिसमें कम लागत आती है और समय भी कम लगता है । मोमबत्ती बनाने के लिए हमें निम्न सामग्री की आवश्यकता होती है जैसे कि मॉम , मोमबत्ती के धागे , मोमबत्ती रखने के पोट , ईथर के तेल , और निम्न उपकरणों कि हम को आवश्यकता पड़ेगी जैसे कांच का बर्तन , सॉस पैन या पॉट कटार , चीनी कांटा , टेप स्टोब , कैची आदि. इन सभी सामग्री के द्वारा हम मोमबत्ती बनाकर मार्केट में बेच कर पैसा कमा सकते हैं । दिवाली के समय रंग बिरंगी मोमबत्तियां बनाकर बेचकर हम अपना जीवन यापन कर सकते हैं ।

हम कई प्रकार के अचार बनाकर भी उद्योग चालू कर सकते हैं जिसमें कम पैसा लगता है और आमदनी ज्यादा होती है हमारे देश में अचार का बड़ा ही महत्व है । खाने के साथ अचार दिया जाता है अगर कोई मेहमान घर पर आता है तो उसे अचार के साथ खाना परोसा जाता है । इसलिए अगर हम कई तरह के अचार बनाकर तैयार करके बाजारों में बेचे तो बहुत आमदनी हमको प्राप्त हो सकती है ।

हम पापड़ का उद्योग लगा सकते हैं क्योंकि पापड़ हमारे देश में सभी लोग पसंद करते हैं और खाने के साथ खाते हैं । पापड़ कई दालों द्वारा बनाए जाते हैं मूंग के पापड़ हमारे देश में फेमस है । होटल पर खाने के साथ पापड़ भी थाली में दिया जाता है । हम पापड़ बनाकर बाजारों में बेचकर इनकम कमा सकते हैं और अपने परिवार का जीवन यापन कर सकते हैं ।

लघु उद्योग लगाने से हमको दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है क्योंकि बढ़ती जनसंख्या से नौकरियों का मिलना संभव नहीं है और यह आवश्यक हो जाता है की हम सभी कुछ ना कुछ उद्योग लगाकर परिवार की जरूरतों को पूरा करें, अपनी जरूरतों को भी पूरा करें क्योंकि हर व्यक्ति के सपने होते हैं और उन सपनों को पूरा करने के लिए हमें पैसों की आवश्यकता होती है । कुछ लोग नौकरियां करते हैं वो अपने परिवार की दो वक्त की भूख को मिटाते हैं लेकिन कुछ लोग अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ा पाते, अपने कई सपनो को पूरा नहीं कर पाते लेकिन लघु उद्योग के माध्यम से हम बहुत सारा धन कमा सकते हैं और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.

इसी तरह के आर्टिकल Laghu udyog essay in hindi पढने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक जरुर करे.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *