March 10, 2019
कुपोषण पर नारे kuposhan slogan in hindi
kuposhan slogan in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं कुपोषण पर हमारे द्वारा लिखे नारे। कुपोषण आज की समस्या बन चुका है कुपोषण की वजह से कई बच्चे ऐसे होते हैं जिनका सही तरह से शारीरिक विकास नहीं हो पाता है। कुपोषण कई कारणों की वजह से हो सकता है बहुत सारे बच्चे पोष्टिक आहार नहीं ले पाते या उनको पर्याप्त रूप से भोजन नहीं मिलता जिस वजह से उनको कुपोषण की समस्या होती है। कुपोषण की समस्या से बचने के लिए हमें अपने बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए चलिए पढ़ते हैं कुपोषण पर हमारे द्वारा लिखे इन नारों को
- कुपोषण को दूर करो जीवन में तुम आगे बढ़ो
- कुपोषण ने बर्बाद किया है बच्चों का भविष्य बर्बाद किया है
- कुपोषण को दूर करना है जीवन में आगे बढ़ना है
- जब हम कुपोषण को दूर करेंगे तभी सुरक्षित हम रहेंगे
- बच्चों का पालन पोषण ठीक से करो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करो
- जब तक कुपोषण रहेगा देश न आगे बढ़ेगा
- कुपोषण को दूर भगाना है जीवन में आगे बढ़ते जाना है
- पौष्टिक आहार बच्चों को देते जाओ उनको तंदुरुस्त करते जाओ
- मां अपना कर्तव्य निभाएं बच्चों को कुपोषण से बचाए
- भरपेट आहार ना मिलता है तो कुपोषण घेर लेता है
- जब तक कुपोषण रहेगा तब तक भविष्य बर्बाद होता रहेगा।
Related-संतुलित आहार पर कविता Poem on healthy food in hindi
दोस्तो हमें बताएं कि कुपोषण पर हमारे द्वारा लिखे नारे kuposhan slogan in hindi आपको कैसे लगे इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।