कुछ तो लोग कहेंगे की कृतिका कामरा Kritika kamra biography in hindi
Kritika kamra biography in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Kritika kamra biography in hindi के बारे में बताएगा.कृतिका कामरा एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने बहुत सारे धारावाहिकों में काम करके हम सभी का मनोरंजन किया है उनकी एक्टिंग और चुलबुल सी अदाओं से हर कोई प्रभावित होता है उनका हंसता हुआ चेहरा किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला देता है उनके सीरियलों में उनकी हंसमुख झलक हम सभी को देखने को मिलती है आज हम इसी कृतिका कामरा के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने कुछ तो लोग कहेंगे जैसे बेहतरीन सीरियल में डॉक्टर निधि का किरदार निभाया था और हम सभी का मन जीत लिया था चलिए जानते हैं डॉक्टर निधि के बारे में शुरू से पूरी जानकारी
image source-https://starsunfolded.com/kritika-kamra/
शुरुआती जीवन-
डॉक्टर निधि यानी कृतिका कामरा का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था इनका जन्म 25 अक्टूबर 1988 को हुआ था इनके पिता एक डॉक्टर हैं और माता एक फर्म के साथ कार्यरत हैं.कृतिका कामरा की शुरुआती पढ़ाई कानपुर से हुई और उन्होंने आगे की पढ़ाई दिल्ली में की.
कैरियर की शुरुआत-
कृतिका कामरा मैं ने उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए दाखिला भी लिया था लेकिन किसी कारणवश उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की और धारावाहिकों के साथ काम करने लगी इनका पहला धारावाहिक यहां के हम सिकंदर था जिसमें उन्होंने अर्शिया के किरदार को निभाया यह सीरियल 2007 में बना था इसके बाद 2009 में शुरू होने वाले सीरियल कितनी मोहब्बत से इन्हें काफी अच्छी प्रसिद्धि प्राप्त हुई और इन्होंने अपने कैरियर में बहुत कुछ प्राप्त किया.
अन्य धारावाहिक-
कृतिका कामरा ने इन सीरियलों के अलावा और भी सीरियलों में काम किया जैसे कि प्यार का बंधन, जरा नाच के दिखा, गंगा की धीज, कितनी मोहब्बत है 2, और इसके बाद 2011 में आने वाले सोनी टीवी के एक प्रसिद्ध सीरियल कुछ तो लोग कहेंगे में उन्होंने डॉक्टर निधि की भूमिका को निभाया.
कृतिका कामरा के जीवन में इस सीरियल ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हर कोई इन्हें डॉक्टर निधि कह कर बुलाता इसके बाद 2013 में एक थी नायिका नामक सीरियल में वीरा के रोल को निभाया, इसके बाद उन्होंने कुछ और सीरियलों में काम किया फिर 2017 में चंद्रकांता नामक सीरियल में इन्होंने राजकुमारी चंद्रकांता की रोल को निभाया यह सीरियल Life OK का एक बहुत ही प्रसिद्ध सीरियल है जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं.
Related-रेणुका शहाणे की जीवनी Renuka shahane biography in hindi
कृतिका की सोच-
कृतिका कहती हैं की में फिल्मी दुनिया में जाने के प्रति उतावली बिल्कुल नहीं हूं मैं सोचती हूं कि जब तक मुझे कोई अच्छी फिल्म या फिल्म की कोई अच्छी कहानी नहीं मिलती तब तक मैं फिल्म नहीं करूंगी वह कहती हैं कि अगर मैं सीरियलों में एक्टिंग नहीं करती तो जरूर ही में एक फैशन डिज़ाइनर होती लेकिन फिर भी मुझे एक्टिंग की लत लग ही जाती मैं छोटी-मोटी एक्टर एक्टर बन के रह जाती. कृतिका आज बहुत सारे फेमस सीरियलों में काम कर चुकी है और उन्होंने अच्छा नाम कमाया है.
पर्सनल रिलेशनशिप –
कृतिका कामरा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो यह बहुत ही चुलबुली लड़की हैं जब कृतिका ने अपने कैरियर की शुरुआत की तभी उनके जीवन में करण कुंद्रा आ गए कृतिका करण के साथ काफी दिनों तक रही लेकिन करण के साथ इनके रिलेशनशिप कुछ ज्यादा समय तक नहीं चले इन दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया और फिर सिद्धार्थ के साथ की इनकी खबरें चारों ओर उड़ने लगी लेकिन इनका यह रिलेशनशिप ज्यादा समय तक नहीं चला.
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Kritika kamra biography in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और तुम्हारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नये नये आर्टिकल रोजाना पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें.