कोशिश करने वालों की हार नहीं होती Koshish karne walon ki haar nahi hoti essay in hindi
Koshish karne walon ki haar nahi hoti essay in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों जरूर आप अपने जीवन में बहुत खुश होंगे क्योंकि आप एक बहुत ही मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़ने वाले हैं दोस्तों जीवन में हर कोई आगे बढ़ना चाहता है हर कोई कुछ अच्छा कुछ बड़ा करना चाहता है लेकिन जीवन में जिसने भी वाकई में दिल से कोशिश की है उसकी कभी हार नहीं होती चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस जबरदस्त आर्टिकल Koshish karne walon ki haar nahi hoti essay in hindi को.

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती इस दुनिया में जिसने भी कोशिश की है उसकी कभी हार नहीं होती चाहे उसकी सफलता का प्रतिशत भलेही कम हो क्योंकि सफलता का प्रतिशत अपनी मेहनत के ऊपर डिपेंड करता है लेकिन यह पक्का है कि आपके जीवन में कभी हार नहीं होगी.
दुनिया में बहुत से लोग हैं जो कोशिश करते हैं लेकिन जिन्हें अपने जीवन में हार का सामना करना पड़ता है और वह सोचते हैं कि शायद मेरी किस्मत में यह सब नहीं इसलिए मुझे कामयाबी नहीं मिल पा रही है इसलिए बार-बार मुझे हार का सामना करना पड़ रहा है लेकिन रास्ते में मिल रही हार वह चुनौती है जिस चुनौती को आपने पकड़ लिया तो आप जिंदगी में इतने सफल इंसान बनोगे कि आपके जानने वाले आपको पहचान ही नहीं पाएंगे.
आप अगर कोशिश करते हैं तो जरूर ही आपको हार मिलेगी लेकिन कुछ लोग जो हार का सामना करते हुए सफल हो जाते हैं उनके पास सब कुछ होता है लेकिन आप अगर अपने काम को हार मिलने के कारण छोड़ देते हैं और हार मान लेते हैं तो दोस्तों जरूर ही आप अपनी किसी कमजोरी को ऊपर उठाते हैं.
इस दुनिया में जो भी सफल इंसान है उसके अंदर कमी जरूर होती है हर कोई इंसान परफेक्ट नहीं होता.अगर आप अपने आपको अपनी किसी कमजोरी के चलते जीवन में सफलता पाने के योग्य नहीं समझते तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल है क्योंकि कमजोर इंसान भी अपनी कमजोरी को बहुत शक्तिशाली बनाकर जीवन में सबसे आगे बढ़ सकता है इसलिए कभी भी मत सोचिए कि मैं कोशिश करूंगा तो मुझे हार मिलेगी वाकई में कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.हरिवंश राय बच्चन जी ने अपनी इस कविता कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती मैं हम सभी को बहुत बड़ी चीज दी है.
उन्होंने बताया है किस तरह एक छोटी चीटी दीवार पर चलती है और बार-बार फिसलने के बाद भी वो हार नहीं मानती और आख़िर में वह अपना दाना लेकर दीवार के शिखर पर पहुंच जाती है.दोस्तों वाकई में आप भी जीवन में बहुत आगे बढ़ सकते हो दुनिया में वह कर सकते हो जो शायद आपने कभी सोचा भी ना होगा.मैं यहां पर आपके लिए कुछ उदाहरण लेकर आया हूं जिन्हें आप पढ़िए और कभी भी पीछे मुड़कर मत देखिए.
Related-हरिवंश राय बच्चन की कविता harivansh rai bachchan poem koshish karne walon ki
हम सभी अमिताभ बच्चन जी को जानते हैं जब वो पहली बार आकाशवाणी में काम मांगने गए थे तो उनको यह कहकर ठुकरा दिया गया था कि आपकी आवाज़ बेकार है लेकिन उस अमिताभ बच्चन की उसी आवाज ने उन्हें जीवन में एक बहुत ही खास इंसान बना दिया सोचिए अगर वह यह समझते कि मेरी आवाज बुरी है तो क्या वह इस कमजोरी के साथ जीवन में एक सबसे बड़े सुपरस्टार बन सकते थे नहीं बन सकते थे इसलिए अपनी कमजोरी को खूबी समझिए और सफलता के लिए प्रयत्न करना शुरू कर दीजिए इसके अलावा देश के सुपरस्टार अक्षय कुमार जिन्हें बैंकॉक में बर्तन तक मांझने पड़े थे.
अगर वह सोचते कि मैं सुपरस्टार नहीं बन सकता मैं तो एक बेटर हूं मुझ में इतनी काबिलियत नहीं है तो दोस्तों वह कभी सुपरस्टार नहीं बनते.आप सीख लीजिए दुनिया के एक बहुत बड़े अमीर आदमी बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी जी से जो एक गरीब फैमिली से थे.अगर वह सोचते कि मैं गरीब हूं 500 रुपए की पेट्रोल पंप पर नौकरी करता हूं मैं इतना अमीर नहीं बन सकता तो क्या उनकी जीत होती.
आप सीख लीजिए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जी से उनकी लंबाई भी कम है वह दसवीं क्लास में फैल है अगर वह सोचते कि मैं दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेटर नही बन सकता मैं क्रिकेट का भगवान नहीं बन सकता क्योंकि मैं कम पढ़ा लिखा हूं तो क्या आज वह क्रिकेट के भगवान बन सकते थे नहीं तो आप अपनी कमजोरी को खूबी समझ ले और हमारे द्वारा लिखित इस आर्टिकल को याद कर लीजिए,इस टॉपिक को याद कर लीजिए की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
बस आप देर मत करिए जिंदगी आपके लिए है जिंदगी आपको सलाम करेगी और आप इतनी कामयाबी हासिल करोगे कि आप किसी से भी कम नहीं रह सकोगे इसलिए आप अपने जीवन में कोशिश करते रहिए क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
जब भी आपको कोशिश करने के दौरान हार का सामना आपको करना पड़े तो आप थॉमस एडिसन की तरह कभी भी मेहनत करने से मत डरिए आप सोचिए कि आप जितनी भी मेहनत करोगे तो आपको उसका परिणाम जरुर मिलेगा और आपको हार का सामना नहीं करना पड़ेगा आप अपने जीवन में बहुत सफल जरूर होंगे.थॉमस एडिसन ने अपने उपकरणों का आविष्कार करने के लिए हजारों बार कोशिश की थी बहुत से लोगों ने उन्हें मूर्ख समझा था लेकिन वह अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हठे और लगातार की हुई अपनी मेहनत के दम पर उन्हें जीवन में एक बहुत बड़ी सफलता मिली.
आप भी अपने जीवन में सफल हो सकते हैं जब भी प्रयास करने के बावजूद असफलता मिले तब आप थॉमस एडिसन की तरह सोचिए की मैंने मेरे जीवन में कुछ ऐसे रस्ते निकाल लिए है जिनसे मुझे जीत नहीं मिल सकती,आप उन तरीकों को बदलिए,उनको अपडेट कीजिए और सफलता के लिए कोशिश कीजिए आपकी कभी हार नहीं होगी.
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Koshish karne walon ki haar nahi hoti essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल Koshish karne walon ki haar nahi hoti essay in hindi कैसा लगा.अगर आप चाहे हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरुर करे.
Good inspiration you are for us