खुशवंत सिंह का जीवन परिचय khushwant singh biography in hindi
khushwant singh biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको भारत के विशिष्ट उपन्यासकार एवं पत्रकार खुशवंत सिंह जी के बारे में बताने जा रहे हैं । जिन्होंने कई उपन्यास लिखे हैं उन्होंने राजनीति में भी अपना योगदान दिया था । खुशवंत सिंह जी एक अच्छे व्यक्ति थे उन्होंने जीवन में बहुत संघर्ष किया है । चलिए अब और भी जानेंगे खुशवंत सिंह जी के बारे में ।
image source – https://www.hindustantimes.com
जीवन परिचय – खुशवंत सिंह जी का जन्म 2 फरवरी 1915 में पाकिस्तान के हदाली में हुआ था । उनके पिता का नाम सर शोभा सिंह था । उनके पिता एक बिल्डर एवं ठेकेदार थे वह एक धनी व्यक्ति थे । उनकी माता का नाम लेडी वर्याम कौर था । उनके भाई का नाम दलजीत सिंह था । दलजीत सिंह जी की लड़की अमृता सिंह एक फिल्म अभिनेत्री थी । खुशवंत सिंह जी का विवाह कबल मलिक से हुआ था । जिनके द्वारा एक पुत्र जिसका नाम राहुल सिंह था एवं एक पुत्री माला थी । वह एक अच्छे और संस्कारी व्यक्ति थे। उन्होंने कई उपन्यासकार के रूप में अपना योगदान दिया था । वह एक अच्छे पत्रकार के रूप में भी जाने जाते थे एवं वह अच्छे वकील भी थे ।
शिक्षा – खुशवंत सिंह ने लंदन में कैंब्रिज विश्वविद्यालय से तथा लाहौर के गवर्नमेंट कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की थी । उन्होंने वकालत की पढ़ाई भी की थी । खुशवंत सिंह जी राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं ।
केरियर – खुशवंत सिंह जी पढ़ाई पूरी करने के बाद लाहौर में स्थित उच्च न्यायालय में वकालात की प्रैक्टिस किया करते थे । जब हमारा देश आजाद हो गया था तब उन्होंने एक अच्छे राजनेता के रूप में भी अपना योगदान दिया था । उन्होंने इंडिया रेडियो मैं एक अच्छे पत्रकार के रूप में भी काम किया था । वह एक अच्छे पत्रकार थे । उन्होंने एक पत्रिका लिखना प्रारंभ किया जिसका नाम था योजना पत्रिका । वह उस पत्रिका के संपादक एवं संस्थापक भी थे । खुशवंत सिंह जी मुंबई के वीकली ऑफ इंडिया के संपादक भी थे । उन्होंने अपने जीवन में पत्रकार और संपादक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया है वह नेशनल हेराल्ड के एडिटर चीफ भी रहे हैं । एक अच्छे पत्रकार के रूप में हिंदुस्तान टाइम्स के संपादक ही थे। ऐसे व्यक्ति ने हमारे देश में जन्म लिया है यह हमारे लिए गर्व की बात है ।
पुरस्कार – खुशवंत सिंह जी को एक अच्छे पत्रकार और उपन्यासकार के लिए 1974 में हमारे भारत के राष्ट्रपति जी के द्वारा पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था । यह कहा जाता है कि उनके द्वारा सेना के स्वर्ण मंदिर में घुसने के लिए एक अभियान चलाया गया था जिसके विरोध मैं उन्होंने इस सम्मान को लौटा दिया था । 2006 में पंजाब में उनको रतन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है । वर्ष 2007 में खुशवंत सिंह जी को दोबारा से पदम विभूषण से सम्मानित किया गया था । 2000 में उन्हें बहादुरी और ईमानदार व्यक्ति के रूप में एवं एक अच्छे लेखक के रूप में अपना योगदान देने के लिए सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस संगठन के द्वारा ऑनेस्ट मैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था । उनको 2010 में साहित्य अकैडमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था । उनको खालसा सम्मान से भी सम्मानित किया गया था ।
मृत्यु – खुशवंत सिंह जी एक अच्छे व्यक्ति थे वह एक अच्छे उपन्यासकार और पत्रकार के रूप में काम करते थे । उनकी मृत्यु 20 मार्च 2014 को दिल्ली में हुई थी तब उनकी उम्र 99 वर्ष की थी । ऐसे व्यक्ति की कमी आज हमें महसूस होती है । ऐसे व्यक्ति को हम हमेशा याद करते रहेंगे ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख खुशवंत सिंह जी का जीवन परिचय khushwant singh biography in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।