करवा चौथ पर निबंध, विचार, कविता Karva chauth essay, quotes, poem in hindi
Karva chauth essay in hindi
दोस्तों करवा चौथ के व्रत का महिलाओं के लिए एक विशेष महत्व है इस दिन महिलाएं स्नानादि करके करवा चौथ व्रत का आरंभ करती हैं और सजती सॅवरती हैं औरतें विशेष वेशभूषा पहनती हैं। वो सोने चांदी के आभूषण पहनती हैं उनकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। शाम को वह करवा चौथ व्रत की पूजा आरंभ करती हैं इसके लिए वह भगवान शिव पार्वती और गणेश जी की पूजा करती हैं।

वो करवा चौथ व्रत की कथा सुनती हैं और इस व्रत के महत्व को समझती हैं वह चांद निकलने का इंतजार करती हैं और चांद निकलने पर ही वह अपने इस व्रत को पूर्ण करती हैं और फिर जलपान या भोजन इत्यादि करती हैं इस तरह से उनका व्रत पूर्ण होता है। करवा चौथ के व्रत का विशेष महत्व माना जाता है कहते हैं कि इस व्रत को रखने से परिवार में खुशहाली आती है और अपने पति की उम्र लंबी होती है, जीवन में आ रही उनकी बाधाएं भी दूर होती हैं इसलिए प्राचीन काल से ही इस व्रत को रखा जाता है आजकल तो यह व्रत कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं वह अपने अच्छे पति की कामना के लिए इस व्रत को रखती हैं।
quotes on karwa chauth in hindi
करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रत होता है
करवा चौथ का व्रत औरतें अपने पति की लंबी उम्र और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए करती हैं
करवा चौथ के व्रत के दिन औरतें दिनभर बिना खाए पिए रहती हैं
औरतें हमारे लिए इतना सब कुछ करती हैं हमें औरतों का सम्मान करना चाहिए
करवा चौथ के व्रत पर औरतें जब सजती सम्बरती हैं तो ऐसा महसूस होता है कि धरती पर ही चांद चमक रहा है
औरतें अपने पति की खुशहाली के लिए, उनके जीवन के लिए सब कुछ करती है
करवा चौथ व्रत के दिन औरतें अपने घर की छत पर चांद का इंतजार करते हुए देखी जाती हैं।
poem on karwa chauth in hindi
करवा चौथ का व्रत कर रही हूं
पति के लिए मैं सज संवर रही हूं
दिन भर में भूखी रहूंगी
न में जलपान करूंगी
पति के लिए सब कुछ करती
हाथों में मेहंदी रचाती
प्रेम के गीत में गाती
पूजा का थाल सजाती
चांद निकलने की राह में देखती
अब चांद निकल आया है
सात जन्मों का साथ मे मांगती
उनके लिए ही सबकुछ मे मांगती
- करवा चौथ पूजा विधि व कहानी Karwa chauth puja vidhi & story in hindi
- वैशाख की चौथ माता व्रत कथा vaishakh chauth vrat katha in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Karva chauth essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Karva chauth essay, quotes, poem in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.