करण कुंद्रा बायोग्राफी Karan kundra biography in hindi
Karan kundra biography in hindi
Karan kundra – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज के अभिनेता एवं कई टीवी सीरियलों में काम करने वाले महान अभिनेता करण कुंद्रा के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और करण कुंद्रा के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image course – https://hi.m.wikipedia.org/wi
करण कुंद्रा के जन्म स्थान और परिवार के बारे में – करण कुंद्रा भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने-माने अभिनेता हैं ।जिन्होंने टीवी सीरियल में काम करके अपने कैरियर को सफल बनाया है । करण कुंद्रा जी का जन्म 1 अक्टूबर 1984 को भारत देश के पंजाब राज्य के जालंधर में हुआ था । इनके पिता व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत हैं । इनकी माता जी का नाम सुनीता कुंद्रा है जो एक ग्रहणीका हैं । इनकी तीन बड़ी बहने भी हैं । करण कुंद्रा जी का परिवार एक समृद्ध परिवार है ।
करण कुंद्रा की प्रारंभिक शिक्षा के बारे में – करण कुंद्रा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान राज्य के अजमेर के मेयो कॉलेज से प्राप्त की थी । वह बचपन से ही पढ़ाई में अपनी रुचि रखते थे । उनके पिता एक बिजनेसमैन है ।उन्होंने अपने पुत्र को पढ़ाई की ओर अग्रसर किया था । जब करण कुंद्रा ने राजस्थान के मेयो कॉलेज से ग्रेजुएशन कर लिया था तब करण कुंद्रा अपने केरियर को सफल बनाने के लिए और भी डिग्री प्राप्त करना चाहते थे ।
जिसके लिए करण कुंद्रा यू एस ए चले गए थे और वहां से करण कुंद्रा ने एमबीए की पढ़ाई करना प्रारंभ कर दिया था । जब वह एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे तब उनके पिता बहुत खुश थे क्योंकि उनके पिता यह चाहते थे कि करण कुंद्रा एमबीए की पढ़ाई करने के बाद उनके व्यवसाय में उनका हाथ बटाएं । एमबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद करण कुंद्रा भारत लौट कर वापस आए और अपने पिता के बिजनेस में योगदान देने लगे थे ।
करण कुंद्रा के टीवी सीरियल कैरियर के बारे में – करण कुंद्रा ने टीवी सीरियल में अपने केरियर की धमाकेदार शुरुआत 2008 में की थी । जब करण कुंद्रा को बालाजी टेलिफिल्म्स के द्वारा बनाए गए शो कितनी मोहब्बत है मे अभिनय करने का मौका दिया गया था तब इसी शो में काम करने के बाद उनके अंदर अभिनेता बनने का ख्याल आया था और उन्होंने अभिनय की दुनिया में मेहनत करना प्रारंभ कर दिया था । जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा । आज वह कई टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं ।
उनके अभिनय को दशकों के द्वारा पसंद किया गया है । 2009 में करण कुंद्रा को बेताब दिल की तमन्ना सीरियल में काम करने का मौका प्राप्त हुआ और उन्होंने इस टीवी सीरियल में काम किया था । उनके अभिनय को दर्शकों ने पसंद किया और वह टीवी सीरियल के अभिनेता बन गए थे । यह टीवी सीरियल दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया गया था । इसके बाद 2010 में करण कुंद्रा के द्वारा आहट सीरियल में काम किया गया था । उनके अभिनय को आहट सीरियल में दशकों के द्वारा पसंद किया गया था ।
2010 में करण कुंद्रा टीवी सीरियल जरा नच के दिखा मे अभिनय कर रहे थे । जरा नच के दिखा सीरियल में करण कुंद्रा के अभिनय को पसंद किया गया था और वह सफलता की ओर बढ़ रहे थे । 2010 और 2011 में करण कुंद्रा के द्वारा कितनी मोहब्बत है सीरियल में अभिनय किया गया और उनके अभिनय को दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था । 2012 में करण कुंद्रा के द्वारा गुमराह एंड इनोसेंस टीवी सीरियल में अभिनय किया गया था । उन्होंने इस सीरियल में काफी मेहनत की थी जिनकी मेहनत सभी दर्शकों ने यह सीरियल देख कर देखी थी ।
जिसके बाद सभी दर्शकों के दिलों में करण कुंद्रा छा गए थे । 2012 में ही करण कुंद्रा जी तेरी मेरी लव स्टोरीज में अभिनय कर रहे थे । उनके द्वारा किए गए अभिनय को दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था । 2015 में करण कुंद्रा जी एमटीवी सीरियल में काम कर रहे थे । इस तरह से कई सीरियलों में काम करके अपने कैरियर को सफल बनाने में करण कुंद्रा जी कामयाब हुए थे ।
करण कुंद्रा की फिल्मों के बारे में – करण कुंद्रा जी टीवी सीरियल में काम करने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं । फिल्मों की दुनिया में करण कुंद्रा ने 2011 में कदम रखा था । सबसे पहले करण कुंद्रा जी ने प्योर पंजाबी फिल्म में काम किया जो 2012 में रिलीज हुई थी । जिस फिल्म के रिलीज होने के बाद सभी दर्शकों ने करण कुंद्रा के अभिनय को पसंद किया था । 2012 में करण कुंद्रा के द्वारा जाट रोमांटिक फिल्म में अभिनय किया गया और उनके अभिनय को दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था ।
इसके बाद करण कुंद्रा की सबसे सफल फिल्म हॉरर स्टोरी थी । जो फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में भी करण कुंद्रा के अभिनय को पसंद किया गया था । 2014 में करण कुंद्रा के द्वारा कंट्रोल भाजी कंट्रोल फिल्म में अभिनय किया गया था । इसके बाद 2017 में करण कुंद्रा के द्वारा मुबारका फिल्म मे अभिनय किया गया था । जिस फिल्म में उनके अभिनय को पसंद किया गया था । इसके बाद करण कुंद्रा के द्वारा 2018 में 1921 फिल्म में अभिनय किया गया था और इस फिल्म में भी करण कुंद्रा के अभिनय को दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था ।
इस तरह से करण कुंद्रा ने फिल्मी दुनिया में अपने कैरियर की शुरुआत करने के बाद कई फिल्मों में अभिनय किया और सफलता प्राप्त की थी ।
- तन्वी हेगड़े बायोग्राफी Tanvi hegde biography in hindi
- लीना चंदावरकर का जीवन परिचय Leena chandavarkar biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल करण कुंद्रा का जीवन परिचय Karan kundra biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपनी दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।