कपिल शर्मा का जीवन परिचय kapil sharma comedian real life story in hindi

आज कपिल शर्मा(kapil sharma) काफी सारे सेलेब्रिटीज की तरह popular है,उन्होंने जो success  हासिल की है वोह वाकई में काबिले तारीफ़ है,दुनिया के एक ऐसे comedian है जो हमें अपनी comedy से हँसा हँसा(laughter) कर लोटपोट कर देते है,कपिल शर्मा comedy nights के shows में एक हास्य अभिनेता के रूप में काम करते है,ये एक best comedy सीरियल है,लेकिन आज से कुछ साल पहले की बात करे  तोह ये एक साधारण से व्यक्ति थे,आपने सूना ही होगा की life में success होने के लिए risk लेना पड़ता है,बहुत strugle करना पड़ता है,तभी लोगो को हमारे लिए तालिया बजाने में मजा आता है.चलिए जानते है कपिल शर्मा की life history in hindi

kapil sharma comedian real life story in hindi
kapil sharma comedian real life story in hindi

kapil sharma real life story in hindi

कपिल शर्मा अमृतसर के रहने वाले है और अभी मुंबई में इनका house है,और मुम्बई में ही रहते है.उन्हें शुरू से ही स्टेज शो में हिस्सा लेना बहुत भाता था,जब वोह १० th में थे,तभी से उन्होंने जॉब करना शुरू किया क्योकि घर के हालात कुछ ऐसे ही थे,ये एक साधारण सी family से bellong करते है,इन्होने आगे पदाई के लिए आर्ट्स subject चुना,लेकिन ये पढाई में everage  थे,कॉलेज में होने वाले stage show में ये हमेशा हिस्सा लेते थे,इन्हें एक कॉमेडियन बनना था,इसलिए इन्होने काफी सारे स्टेज शो किये लेकिन कामयाबी इनसे कोसो दूर थी.

२००५ में इन्होने अमृतसर में हो रहे एक शो में participate किया लेकिन ये वहां पर रिजेक्ट कर दिए गए,ये बहुत ही दुखी हुए,इन्हें कामयाबी चाहिए थी,लेकिन इन्हें रिजेक्ट किये जाने पर ये निराश नहीं हुए और २००७ में delhi में होने वाले शो में भाग लिया,इसमें वोह सेलेक्ट किये गए,वोह बहुत खुश हुए लेकिन जितनी इन्हें कामयाबी पानी थी वोह अभी भी बहुत दूर थी,इन्होने कामयाबी पाने के लिए १० साल तक लगातार मेहनत की.२००७ के बाद काफी स्टेज शो किये लेकिन इनके हाथ कुछ भी ना लगा.इन्होने life में आगे बदने के लिए सबसे बड़ा रिस्क उठाया इन्होने २०१३ में अपने खुद का comedy nights with kapil लांच किया और सोचा की अगर में इसमें सफल हुआ तोह करोरपति और नहीं हुआ तोह रोड पति.ये सोचकर इन्होने बहुत सारा पैसा इन्वेस्ट करने का सोचा,इनका उठाया गया ये कदम बेकार नहीं गया,और कॉमेडी नाईट सीरियल ऐसे चला की हर घर में वोह सीरियल देखा जाने लगा और एक साधारण इन्सान लोगो के दिलो पर राज करने लगा.आज हर इन्सान इनको जानता है,वोह किस किसको प्यार करू film में नजर आये है,जिसमे इन्होने जमकर comedy की है.आज ये बहुत ही famous है और news में आते रहते है.

आज कपिल शर्मा बहुत से सुपरस्टार सलमान,शाहरुख़,अमिताभ जेसे ही popular  सलेब्र्टी है.
inhe bhi pade-मार्क ज़ुकरबर्ग अथवा फेसबुक की success story in hindi
टाँगे वाला कैसे बना अरबपति M.D.H. masala owner history in hindi

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *