कमल के फूल पर निबंध Kamal ka phool essay in hindi
Kamal ka phool essay in hindi
Kamal ka phool – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कमल के फूल पर निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए वह हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर कमल के फूल पर लिखे निबंध के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
कमल के फूल के बारे में – कमल का फूल एक सुंदर फूल है । जिसकी सुंदरता देखने के लायक है । कमल का फूल भारत देश का एक राष्ट्रीय फूल है । कमल के फूल का रंग गुलाबी रंग एवं सफेद रंग होता है । कमल के फूल का जो व्यास होता है वह व्यास 1 या 3 मीटर का होता है । कमल का फूल जलाशयों , तालाब में , कीचड़ में उगता है । कमल का फूल बहुत ही सुंदर होता है । इसको देखने से आनंद प्राप्त होता है । यह भारत देश में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी पाया जाता है ।
हमारे भारत देश में कमल के फूल को पवित्रता और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है । कमल के फूल की जो ऊंचाई होती है वह ऊंचाई 49 इंच तक होती है । कमल के फूल की जो चौड़ाई होती है वह चौड़ाई 10 फुट तक हो सकती है । कमल का फूल पवित्र फूल होने के साथ-साथ सुंदर भी होता है । कमल का फूल कीचड़ में खिलने के बाद भी इसकी सुंदरता बहुत अच्छी होती है । भारतीय ग्रंथों में बताया गया है कि लक्ष्मी जी कमल पर ही विराजमान रहती है । माता लक्ष्मी जी के साथ-साथ माता सरस्वती और ब्रह्मा जी भी कमल के फूल में विराजमान होते हैं ।
कमल के फूल कि जो पंखुड़ियां है वह पंखुड़ियां मार्च से अगस्त तक खिलती है । जो पंखुड़ियां सूर्योदय के साथ खिलती है । जब सूर्यास्त का समय होता है तब वह पंखुड़ियां मुरझा जाती है । जब एक बार कमल का फूल खिल जाता है तब यह फूल 3 दिन तक खिला रहता है । इसके बाद इसकी एक-एक पंखुड़ियां टूट टूट कर गिरने लगती हैं । भारत देश में कमल के फूल का उपयोग पूजा , अर्चना मे किया जाता है । कई तरह की सजावट के लिए भी कमल के फूल का उपयोग किया जाता है ।
जब माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है तब कमल के फूल को पूजा में रखा जाता है क्योंकि कमल का फूल शुद्धता का प्रतीक है । लक्ष्मी माता कमल के फूल पर विराजमान होती है । इसलिए कमल के फूल को धन का प्रतीक भी माना जाता है । सभी कमल के फूल को मां लक्ष्मी जी के चरणों में अर्पण करके , पूजा अर्चना करते हैं । जिससे सभी को धन की प्राप्ति होती है । कमल का फूल शुद्धता का प्रतीक होने के साथ-साथ यह कई तरह के रोगों को नष्ट करने के काम मे भी आता है । कमल के फूल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि कमल के फूल की जो पंखुड़ियां है वह पंखुड़ियां रोगो को दूर करने के काम आती हैं ।
कमल के फूल का जो रस होता है वह रस आंखों के लिए बहुत लाभदायक होता है । आंखों में कमल के फूल की पंखुड़ियों का रस डालने से आंख से कचरा बाहर निकल जाता है और आंखें स्वस्थ रहती हैं । हमारे भारत देश में कमल के फूल को राष्ट्रीय फूल इसलिए घोषित किया गया है क्योंकि यह शुद्धता का प्रतीक है । जब कमल का फूल कीचड़ में खिलता है तब उसकी सुंदरता और भी दर्शनीय हो जाती है । हमारे भारत देश में कमल के फूल को आज से ही नहीं बल्कि प्राचीन समय से पवित्रता और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है ।
जब दिवाली के समय लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है तब उस पूजा में कमल के फूल का उपयोग किया जाता है क्योंकि कमल के फूल को लक्ष्मी जी की पूजा में रखने से माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है और घर में धन प्राप्ति होती है ।कमल का फूल जो गुलाबी रंग का होता है वह सबसे सुंदर और अद्भुत दिखाई देता है । गुलाबी रंग के साथ-साथ एक सफेद रंग का भी कमल का फूल होता है । जो गार्डन की सुंदरता में चार चांद लगाता है । तालाबों में खिलने वाला कमल का फूल बहुत ही अद्भुत और सुंदर दिखाई देता है । जिसकी सुंदरता देखते ही रहने को मन करता है ।
कमल के फूल की जो डंडी होती है वह डंडी आदी पानी के अंदर रहती है और आदी पानी के बाहर रहती है । कुछ लोग कमल के फूल की सुंदरता का आनंद लेने के लिए अपने घर के गार्डन के एक जलाशय में कमल का फूल लगाते हैं । जिसकी सुंदरता को देखकर वह अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं । सुबह-सुबह कमल के फूल को खिलते हुए देखने से बहुत आनंद प्राप्त होता है ।
- एक फूल की आत्मकथा निबंध Phool ki atmakatha essay in hindi
- फूलो का महत्व पर निबंध essay on importance of flowers in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल कमल के फूल पर निबंध Kamal ka phool essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्त एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले धन्यवाद ।