कलम और तलवार पर निबंध Kalam aur talwar essay in hindi

Kalam aur talwar essay in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल कलम और तलवार पर निबंध आप सभी के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण है क्योंकि कलम और तलवार से हम हर एक आने वाली विपत्ति का सामना करके जीवन में सुरक्षित रह सकते हैं हमारे आज के इस निबंध का उपयोग विद्यार्थी अपने स्कूल,कॉलेज की परीक्षा में लिखने के लिए कर सकते हैं साथ में अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए भी आप हमारे द्वारा लिखित निबंध को पढ़िए तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध को

Kalam aur talwar essay in hindi
Kalam aur talwar essay in hindi

कलम और तलवार यह दोनों ही हर देश की ताकत है जिनसे हर काम संभव हुआ है आज हम देखें जिसकी भी कलम चली है उसने इतिहास रचा है क्योंकि कलम एक बहुत बड़ी ताकत होती है.बाल्मीकि,सूरदास,कबीरदास,तुलसीदास जैसे महान कवियों ने अपनी कलम चलाकर अपने नाम को हमेशा हमेशा के लिए अमर कर दिया है कलम की ताकत एक ऐसी ताकत है जो बिना शोर-शराबे के दुनिया में सबसे बड़ी ताकत भी बन सकती है.हमारे समाज में,हमारे परिवार में या हमारे देश में जब भी कोई बड़ी प्रॉब्लम आती है तो वह कुछ हद तक कलम की ताकत से भी खत्म या कम की जा सकती है.

हमारे समाज में फैली हुई कुरीतियों,अंधविश्वास को कलम की ताकत ही उजागर करके हमारे समाज को एक नया रास्ता प्रदान करती है और कलम की ताकत से ही हर नौजवान,हर एक इंसान बच्चे,बूढ़े हर कोई प्रेरणा प्राप्त करते हैं.कलम की ताकत से ही हमें इतिहास के बारे में पता लगता है इतिहास के लोगों ने जो भी अच्छा बुरा किया है जिससे हमारे देश का निरंतर विकास हुआ है यह सब हमें कलम की ताकत से ही पता चलता है.हमारे देश में हो रहे अन्याय, कुकृत्य और देश की कुर्तियां, बुरे कर्म सभी इस कलम की ताकत से उजागर होकर लोगों को एक प्रेरणा देते हैं कि वह आगे जीवन में इस तरह के गलत कार्य न करें,बुरी संगति में न फंसे.कलम की ताकत बहुत बड़ी ताकत है बिना लड़े ही हमको बहुत कुछ सिखा देती है.

एक तरफ हम देखें तो कलम एक ताकत के रूप में उभरती है वही तलवार भी एक बहुत बड़ी ताकत के रूप में कार्य करती है जहां कलम कार्य नहीं करती वहा तलवार कार्य करती है और जहां यह दोनों ताकत मिल जाती है वहां किसी को भी हराना बहुत ही सरल होता है.आज हम देखें तो देश के दुश्मन हमारे देश पर आक्रमण करते हैं उस समय कलम काम नहीं करती उस समय तो देश के सैनिकों की तलवार ही कार्य करती है और देश के दुश्मनों को भगा भगा के मारती है क्योंकि बहुत से कार्य ऐसे होते हैं जो समझाने बुझाने से या कलम की ताकत से नहीं होते वह तलवार से ही होते है.

हमारे देश में बहुत सारी बुराइयां हैं बहुत सारे बुरे लोग हैं वह कभी कलम की ताकत से नहीं समझते उन लोगों को तलवार की ही ताकत समझा सकती है ऐसे लोगों को तलवार ही सबक सिखा सकती है.

Related-बुरी आदत/लत पर निबंध Essay on bad habits in hindi

तलवार भी बहुत बड़ी ताकत है देश में अगर कोई दूसरा दुश्मन देश आक्रमण करता है तो तलवार की ताकत से ही हमको जीत मिलती हैं और अपने देश को सुरक्षित रख पाते हैं वास्तव में तलवार की ताकत भी हमारे लिए और सभी के लिए बड़ी महत्वपूर्ण और बड़ी ही सहायक सिद्ध हुई है लेकिन एक और देखें की तलवार की ताकत जहां हमारे लिए बड़ी हेल्पफुल हुई है वहीं दूसरी ओर इस तलवार ने बहुत खून बहाया है बच्चे,बूढ़ो और मासूमो का रक्त बहाकर इसने हाहाकार मचाया है

लेकिन अगर कलम और तलवार दोनों की ताकत एक साथ मिल जाती है या समय-समय पर तलवार और कलम की ताकत का उपयोग किया जाए तो हम बहुत आगे बढ़ सकते हैं, हमारा देश बहुत आगे बढ़ सकता है.कलम की ताकत बहुत बड़ी ताकत होती है लेकिन तलवार भी बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है.हमे समय समय पर तलवार और कलम दोनों की जरूरत पड़ सकती है.

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Kalam aur talwar essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के आर्टिकल को लगातार पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *