काजल राघवानी की जीवनी Kajal raghwani biography in hindi

kajal raghwani biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से काजल राघवानी की जीवनी के बारे में बताने जा रहे हैं ।चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और काजल राघवानी की जीवनी के बारे में गहराई से पढ़ते हैं ।

Kajal raghwani biography in hindi
Kajal raghwani biography in hindi

Image source – https://en.wikipedia.org/wiki/Kajal_Raghwani

जन्म स्थान व् परिवार – काजल राघवानी का जन्म 20 जुलाई 1990 को महाराष्ट्र राज्य के पुणे में हुआ था ।काजल राघवानी के पिता एक बिजनेसमैन है । काजल राघवानी की माता एक अच्छी ग्रहणीका है । काजल राघवानी के दो भाई हैं । जिनमें से एक का नाम विमल राघवानी है । काजल राघवानी की एक बहन भी है जिसका नाम धार्मिस्ता मिस्ट्री है । काजल राघवानी भोजपुरी की लोकप्रिय हीरोइन है ।

काजल राघवानी ने भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है । आज काजल राघवानी की फिल्म को देखने के लिए काफी दर्शक उत्साहित होते हैं । काजल राघवानी की फिल्मों में कॉमेडी मसाला होता है । काजल राघवानी जी जो भी फिल्म बनाती हैं उस फिल्म की सराहना दर्शकों के द्वारा की जाती है । काजल राघवानी बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी । जब काजल राघवानी जी फिल्मों को देखती थी तब उनके मन में एक अभिनेत्री बनने का ख्याल आता था ।

उन्होंने बचपन से ही एक अभिनेत्री बनने का सपना देख रखा था । जब उनको पहली फिल्म में काम करने का मौका मिला तब काजल राघवानी ने उस मौके को स्वीकार कर लिया था । भोजपुरी फिल्मों में काजल राघवानी जी ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है । काजल राघवानी ने अपनी कम उम्र में फिल्मों में काम करना प्रारंभ कर दिया था । काजल राघवानी जी जब भी किसी फिल्म में अभिनय करती थी तब उनको बड़ा आनंद आता था । इसी कारण से आज काजल राघवानी जी भोजपुरी फिल्मों की बेहतरीन एक्ट्रेस बन चुकी हैं ।

उनके अभिनय की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है । काजल राघवानी जी फिल्मों की शूटिंग के दौरान  कभी भी लापरवाही नहीं  करती थी । सही समय पर  शूटिंग थिएटर  पहुंच जाती थी  क्योंकि उनका एक ही सपना था  कि वह एक अच्छी अभिनेत्री  बने । इस सपने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की  और आज  काजल राघवानी जी  बेहतरीन अभिनेत्री बन चुकी हैं । आज भोजपुरी  फिल्मों में  उनके अभिनय को  सभी लोग पसंद करते हैं । काजल राघवानी की अदाकारी के कई दीवाने हैं ।

काजल राघवानी जी फिल्मों के साथ-साथ यूट्यूब चैनल पर भी छाई रहती हैं । काजल राघवानी की वीडियो जब यूट्यूब पर आती है तब लाखों करोड़ों फैंस उनकी वीडियो को लाइक करते हैं ।

काजल राघवानी की प्रारंभिक शिक्षा – काजल राघवानी जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र राज्य के पुणे के एक स्कूल से की है । प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद काजल राघवानी जी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पटना चली गई थी । बिहार राज्य के पटना यूनिवर्सिटी से काजल राघवानी जी ने स्नातक की डिग्री हासिल की है । वह पढ़ाई के साथ साथ फिल्मों का शोक रखती थी । कॉलेज के कई कार्यक्रमों में काजल राघवानी जी ने हिस्सा लिया था और उस कार्यक्रम को उन्होंने सफल बनाया था । कॉलेज के एक डांस प्रोग्राम में उन्होंने हिस्सा लिया था ।

जब वह डांस प्रोग्राम में डांस कर रही थी तब काफी लोग उनके डांस की सराहना कर रहे थे । वहीं से उनको फिल्मों में काम करने विचार आए ।

काजल राघवानी जी का गुजराती फिल्मों में डेब्यू – भोजपुरी फिल्मों की महान अभिनेत्री काजल राघवानी जी को 16 साल की उम्र में पहली बार गुजराती फिल्म में काम करने का मौका मिला था । काजल राघवानी जीने उस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । 16 साल की उम्र में काजल राघवानी जी बहुत अधिक सुंदर लगती थी । इसी सुंदरता के कारण उनको गुजराती फिल्म में पहली बार काम करने का मौका मिला था और उन्होंने उस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । जब उस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब वह पूरी मेहनत के साथ वह फिल्म की शूटिंग करती थी ।

जब शूटिंग के दौरान उनकी मेहनत दिख रही थी तब काफी लोग यह कह रहे थे कि इस लड़की में एक अच्छी अभिनेत्री बनने का जज्बा है । यह लड़की आगे चलकर बहुत बड़ी अभिनेत्री बनेगी । जब काजल राघवानी जी की पहली फिल्म गुजराती भाषा में रिलीज हुई तब काफी लोगों ने काजल राघवानी के अभिनय को पसंद किया था । जब इस फिल्म को सभी दर्शकों ने पसंद किया तब काजल राघवानी जी का हौसला बढ़ गया था । इसके बाद काजल राघवानी जी फिल्मों की दुनिया में और भी आगे जाना चाहती थी ।

इस फिल्म के तुरंत बाद काजल राघवानी जी के पास लगातार 25 फिल्मों में काम करने का प्रस्ताव आया था और उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था । उन्होंने अपने अभिनय से सभी गुजराती फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट करा दिया था । उनकी सुंदरता और उनके अभिनय से फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बहुत खुश हो गए थे । डायरेक्टर ने जब काजल राघवानी को यह कहा था की तुम आने वाले समय में बहुत बड़ी अभिनेत्री बन जाओगी तब काजल राघवानी का हौसला और भी बढ़ गया था ।

काजल राघवानी जी का भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू  – काजल राघवानी जी ने जब गुजराती फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था तब भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर ने उनको भोजपुरी फिल्मों में काम करने का प्रस्ताव दिया था । काजल राघवानी जी भोजपुरी फिल्मों में काम करने के लिए राजी हो गई थी । काजल राघवानी जी गुजराती फिल्मों में काम करने के बाद भोजपुरी फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हो गई थी ।वह जानती थी कि यदि भोजपुरी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय को और भी सुंदरता से निभाया तो वह बहुत अच्छी अभिनेत्री बन सकती हैं ।

उन्होंने पूरी तैयारी के साथ भोजपुरी फिल्मों में काम करना प्रारंभ किया । काजल राघवानी जी को जब भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू करने का मौका मिला तब वह बहुत ही उत्साहित  थी । 2013 में भोजपुरी फिल्म सबसे बड़ा मुजरिम से काजल राघवानी जी ने भोजपुरी फिल्मों में धमाकेदार एंट्री की । जब यह फिल्म बन रही थी तब वह पूरी मेहनत के साथ इस फिल्म में काम कर रही थी । उनकी मेहनत और लगन को देखकर डायरेक्टर , प्रोड्यूसर बहुत खुश हो रहे थे । काफी दर्शक उनकी खूबसूरती के दीवाने थे ।

अपनी खूबसूरती के साथ-साथ उन्होंने भोजपुरी  फिल्म में अपने अभिनय को भी दिखाया था । फिल्मों की दुनिया में उनके दर्शक धीरे-धीरे बढ़ रहे थे । भोजपुरी फिल्म सबसे बड़ा मुजरिम जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तब काफी लोगों ने उस फिल्म को देखा और काजल राघवानी की फिल्म को पसंद किया , उनके अभिनय को पसंद किया ।यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी । इसी फिल्म से उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अपने कैरियर की शुरुआत की थी ।

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी – काजल राघवानी जी भोजपुरी फिल्मों की तकरीबन 50 फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुकी हैं ।भोजपुरी फिल्मों में काजल राघवानी जी की जोड़ी पवन सिंह के साथ बहुत अच्छी लगती है । दर्शकों को पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी बहुत अच्छी लगती है । जब पवन सिंह और काजल राघवानी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगती है तब काफी दर्शक दोनों की जोड़ी देखने के लिए थिएटर में जाते हैं और उनकी फिल्म देख कर उनकी जोड़ी की सराहना करते हैं । क्योंकि काजल राघवानी जी और पवन सिंह की जोड़ी बहुत अच्छी और सुंदर लगती है ।

फिल्मों के साथ-साथ यूट्यूब चैनल पर भी पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी बहुत अच्छी लगती है । जब पवन सिंह और काजल राघवानी की एक वीडियो यूट्यूब चैनल पर डाली गई थी तब उस युटुब चैनल पर 30 करोड़ से ज्यादा लोगों ने उनका यह वीडियो देखा था । वह वीडियो भोजपुरी फिल्म भोजपुरिया राजा की थी । उस वीडियो में छलकता हमरो जवनिया ए राजा सॉन्ग पर दोनों डांस कर रहे थे और उस वीडियो में दोनों की जोड़ी बहुत ही सुंदर लग रही थी ।

इसीलिए यूट्यूब चैनल पर उस वीडियो को 30 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा था । यह वीडियो यूट्यूब चैनल पर 8 मई 2016 को डाला गया था । इससे हमें यह पता चलता है की पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी कितनी अच्छी लगती है । पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी को सभी दर्शक पसंद करते हैं ।

भोजपुरी फिल्मों में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी – भोजपुरी फिल्मों में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी की काफी प्रशंसा की जाती है । दोनों के अभिनय को दर्शकों के द्वारा पसंद किया जाता है । इसीलिए भोजपुरी फिल्मों में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की फिल्म दर्शक बहुत पसंद करते हैं । जब भी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगती है तब काफी दर्शक उस फिल्म को देखने के लिए जाते हैं और यह फिल्म सुपरहिट हो जाती है ।

भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर अधिकतर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को फिल्म में लेते हैं । क्योंकि भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर यह जानते हैं कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहती है । इसीलिए डायरेक्टर काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव को अपनी फिल्म में साइन करते हैं । कई फिल्में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने साथ में बनाई हैं और वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है ।

जब भोजपुरी फिल्म हम हैं हिंदुस्तानी में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव काम कर रहे थे तब दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया था । यह फिल्म बनने के बाद जब बॉक्स ऑफिस पर लगी थी तब काफी दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को पसंद किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी । इसके बाद दुलहिन गंगा पार से फिल्म में जब काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने अभिनय किया तब वह फिल्म सुपरहिट रही थी । दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था ।

इसके बाद बलम जी लव यू फिल्म में दोनों की जोड़ी नजर आई और दर्शकों ने खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को पसंद किया था और यह फिल्म सुपरहिट रही थी । इसके बाद काजल राघवानी को खेसारी लाल यादव के साथ दबंग आशिक फिल्में में काम करने का मौका मिला और उस फिल्म में उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ बहुत अधिक मेहनत की थी और वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी ।

इसके बाद काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी संघर्ष फिल्म में नजर आई । फिर से दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को पसंद किया और यह फिल्म सुपरहिट रही थी । काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी फिल्म मुकद्दर में फिर से नजर आई और उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी । इसके बाद काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी मैं सेहरा बांध के आऊंगा फिल्म में नजर आई और उस फिल्म में भी दर्शकों ने काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को पसंद किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी ।

भोजपुरी फिल्मों की सबसे सुंदर अभिनेत्री काजल राघवानी जी की सुपरहिट फिल्में – भोजपुरी फिल्मों की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री , सबसे सुंदर अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्में इस प्रकार से हैं । 2013 में काजल राघवानी जी ने भोजपुरी फिल्मों में कदम रखा और उनकी सबसे पहली फिल्म सबसे बड़ा मुजरिम थी और यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी । इसके बाद 2013 में काजल राघवानी जी ने रिहाई फिल्म में काम किया था और वह फिल्म सुपरहिट रही थी । इसके बाद काजल राघवानी जी की अगली फिल्म देवरा भईल दीवाना थी ।

यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी । इसके बाद काजल राघवानी जी की अगली फिल्म जय मेहरारू जय ससुरारी थी । यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी । इसके बाद काजल राघवानी जी की अगली फिल्म महाभारत थी । यह फिल्म 2016 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी ।इसके बाद काजल राघवानी जी की अगली फिल्म आशिक आवारा थी और यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी । काजल राघवानी जी की अगली फिल्म दबंग आशिक थी और यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी ।

काजल राघवानी जी की अगली फिल्म हम हैं हिंदुस्तानी थी । यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी । इसके बाद काजल राघवानी जी की अगली फिल्म मैं सेहरा बांध के आऊंगा थी । यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और काफी दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया था । काजल राघवानी जी की अगली फिल्म मुकद्दर थी । यह फिल्म 2017 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी । इसके बाद काजल राघवानी जी की अगली फिल्म मेहंदी लगा के रखना थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2017 को रिलीज हुई थी ।

यह फिल्म दर्शकों को बहुत अच्छी लगी और काफी लोगों ने इस फिल्म को देखा था । इसके बाद काजल राघवानी जी की अगली फिल्म सरकार राज थी ।काजल राघवानी जी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2017 को रिलीज हुई थी और काफी दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया था । इसके बाद काजल राघवानी जी की अगली फिल्म बालम जी लव यू थी और यह फिल्म 2018 को रिलीज हुई थी ।

काजल राघवानी जी की अगली फिल्म दुल्हन गंगा पार की थी और यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी । 2018 में काजल राघवानी जी की दो फिल्में और बनी थी । जिनके नाम इस प्रकार से हैं । संघर्ष और नागदेव । यह फिल्म भी दर्शकों को अच्छी लगी थी । 2019 में काजल राघवानी जी की कुली नंबर 1 रिलीज हुई थी और यह फिल्म भी दर्शकों को बहुत अच्छी लगी थी ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल भोजपुरी फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्री काजल राघवानी की जीवनी kajal raghwani biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *