जॉनी लीवर की जीवनी Johnny lever biography in hindi

Johnny lever biography in hindi

Johnny lever biography in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपको जिस इंसान के बारे में बताने वाले हैं उसको हर कोई जानता है,हर कोई उनकी कॉमेडी पसंद करता है वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है आज भारत में ही नहीं अनेक देशों में उनके नाम को जाना जाता है.कहते हैं एक इंसान के अंदर एक खूबी होती है अगर उस इंसान ने अपनी उस खूबी को पहचानकर काम किया तो वह दुनिया में कुछ ऐसा करता है कि हमेशा हमेशा के लिए उन्हें जाना जाता है इसी तरह की पहचान बनाई है जॉनी लीवर ने.

हम सभी इनकी फिल्में देखकर अक्सर हंसते रहते हैं क्योंकि इनकी फिल्में हमें खूब लोटपोट करती हैं और हमारा मनोरंजन करके हमारे चेहरे पर मुस्कान लाती हैं जॉनी लीवर एक ऐसे कलाकार हैं जो अपनी कॉमेडी के दम पर किसी भी फिल्म को सुपरहिट करवाने में मददगार साबित होते हैं आज हम इसी महान एक्टर जॉनी लीवर के बारे में जानेंगे कि किस तरह से जॉनी लीवर ने इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की.आज जॉनी लीवर जो भी है लेकिन पहले ऐसे नहीं थे पहले इनके जीवन में कुछ भी नहीं था लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट को पहचाना और उसके साथ काम किया और जीवन में आज इतनी बड़ी पहचान बनाई तो चलिए पढ़ते हैं जॉनी लीवर के जीवन के बारे में.

Johnny lever biography in hindi
Johnny lever biography in hindi

Image source- https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Johny_Lever.jpg

जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त 1956 को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले मैं हुआ था.इनका पूरा नाम जॉन प्रकाश राव् है इनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम प्रकाश राव् ज्न्मूला था जो कि हिंदुस्तान लीवर फैक्टरी में काम किया करते थे.जॉनी लीवर तीन बहनों और दो भाई के परिवार में सबसे बड़े थे जॉनी लीवर ने अपने बचपन में सातवीं क्लास तक पढ़ाई की लेकिन उसके आगे वह पढ़ाई नहीं कर पाए क्योंकि आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर थी.बड़े होने के कारण परिवार की जिम्मेदारी उन पर भी थी जिस वजह से उन्होंने भी बचपन से ही काम करना शुरू कर दिया.

दरअसल जॉनी लीवर के पिताजी जो हिंदुस्तान लीवर फैक्टरी में काम किया करते थे वह शराब पीते थे.जॉनी लीवर के परिवार की स्थिति इतनी खराब थी कि कभी कभी तो उनके दो वक्त के खाने के भी लाले पड़ जाते थे इसी वजह से उन्होंने अपने पिता की तरह काम करने का सोचा.

उनके हालात इतने खराब थे कि एक समय तो ऐसा भी आया की उन्होंने मरने तक का डिसीजन ले लिया.अपनी और अपने परिवार की गरीबी की स्थिति को देखते हुए एक दिन वह अपनी जान देने के लिए रेल की पटरी पर जा पहुंचे.ट्रेन नजदीक भी आ चुकी थी लेकिन तभी उनके चेहरे के सामने उनकी बहन का चेहरा नजर आने लगा वह सोचने लगे कि अगर मैंने आत्महत्या की तो मेरे बाद मेरी इस बहन का,मेरे परिवार वालों का क्या होगा मुझे हालातों के साथ संभलना होगा और ऐसा सोचकर उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया और अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वह भी अपने पिता की तरह हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री में मजदूरी का काम किया करते थे

जिसमें वह हमेशा अपने दोस्तों मजदूरों का मनोरंजन किया करते थे वह अपने अफसरों की मिमिक्री करके मजदूरों का मनोरंजन किया करते थे उनकी इस तरह की कॉमेडी को हर कोई पसंद करता था इसके अलावा जॉनी लीवर बचपन में अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए,अपने घर को संभालने के लिए सड़कों पर पेन भी बेचा करते थे.

एक समय की बात कुछ ऐसी भी है कि उनकी प्यारी बहन का देहांत हो गया था और जॉनी लीवर अपनी बहन के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा पाए.वह अपनी बहन के अंतिम संस्कार की वजाये स्टेज शो में चले गए क्योंकि घर में बिल्कुल भी पैसे नहीं थे इस तरह से जॉनी लीवर ने अपने जीवन में पैसो की बहुत ज्यादा तंगी का सामना किया था.

जब भी उनकी हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री में कोई प्रोग्राम होता था तो कॉमेडी के लिए जॉनी लीवर को परफॉर्मेंस करने का मौका मिलता था लोग उनकी परफॉर्मेंस पसंद करते थे समय के साथ जॉनी लीवर कहीं कहीं पर स्टेज शो करते थे लोग उनकी मिमिक्री को पसंद किया करते थे एक समय की बात है कि एक बड़ा स्टेज शो हुआ जिसमें उन्हें स्टेज शो करने का मौका मिला और इस स्टेज शो में सुनील दत्त की नजर जॉनी लीवर पर पड़ी और सुनील दत्त ने अपनी एक फिल्म में काम करने का मौका जॉनी लीवर को दे दिया.जॉनी लीवर को इस फिल्म से कोई पहचान नहीं मिली.धीरे-धीरे वो और भी बहुत सारे स्टेज शो करने लगे.

उनकी मेहनत और लगन से उन्होंने आगे चलकर बहुत सारी फिल्में की.आज तक उन्होंने 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं आज कल देखा जाता है कि जिस फिल्म में जॉनी लीवर है वह फिल्म सफल होने की बहुत ज्यादा चांस होते हैं क्योंकि जॉनी लीवर के द्वारा की हुई एक्टिंग कॉमेडी को बहुत से लोग पसंद करते हैं.

जॉनी लीवर ने आज बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है एक गरीब इंसान जिनके पास अपना सही तरह से खर्चा चलाने के लिए पैसे नहीं थे आज वह करोड़ों अरबों के मालिक हैं जॉनी लीवर ने यह सब किया क्योंकि वह अपनी प्रतिभा को पहचान चुके थे उन्होंने जीवन में हार न मानकर जीवन में संघर्ष करना उचित समझा और लगातार की हुई मेहनत और लगन के दम पर आज उन्होंने बॉलीवुड में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है.

आज जॉनी लीवर दुनिया में ऐसी पहचान बना चुके हैं कि हमेशा हमेशा के लिए उन्हें जाना जाएगा वाकई में इस महान अभिनेता के द्वारा हम सभी को भी अपने जीवन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है हमें भी जीवन में कुछ करने की जरूरत है तभी हम जीवन में अपने टैलेंट के साथ आगे बढ़ सकते हैं हम दुनिया में अपने जीवन को बदल सकते हैं.दोस्तों मुझे आशा है की आपको जॉनी लीवर के ऊपर लिखी गई जीवनी काफी पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Johnny lever biography in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें जिससे बहुत सारे लोग जॉनी लीवर के जीवन से प्रेरणा लेकर सफलता की ऊंचाई पर पहुंच सके और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Johnny lever biography in hindi कैसा लगा.अगर आप इसी तरह के प्रेरणादायक आर्टिकल को रोजाना पढ़ना चाहें तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *