जिसकी लाठी उसकी भैंस पर कहानी Jiski lathi uski bhains story in hindi
Jiski lathi uski bhains story in hindi
Jiski lathi uski bhains story in hindi-दोस्तों काफी समय पहले की बात है एक व्यक्ति शहर गया हुआ था वहां पर एक जानवरों का मेला लगा हुआ था उसने सोचा की भैंस खरीद ली जाए उसने रुपए देकर एक भैंस खरीद ली और उस भैंस को अपने साथ ले जाने लगा.जैसे ही वह रास्ते में भैंस को ले जा रहा था तभी उसे एक लुटेरा मिल गया वह एक बड़ी सी मोटी लाठी लिए हुए था उसने सोचा कि इसकी भेंस इससे छीन ली जाए.

उस लुटेरे ने उस भले आदमी से कहा कि तुम मुझे अपनी भेंस दे दो वरना मैं इस लाठी से तुम्हारा सर फोड़ दूंगा.बेचारा भला आदमी बहुत ही डर गया लेकिन उसने बुद्धिमानी से काम लिया उसने उस लुटेरे से कहा कि देखिए भाई अगर मैं आपको लाठी दे दूंगा तो मुझे अकेले जाना पड़ेगा इसलिए आप मुझे अपनी लाठी दे दीजिए बदले में मैं आपको अपनी भेस दे दूंगा और आपकी लाठी ले जाकर अपने गांव की ओर प्रस्थान करुंगा.
ऐसा सुनकर लुटेरे ने उस भले आदमी को लाठी दे दी अब लाठी लेकर वह भला आदमी एकदम चोडी छाती करके उस लुटेरे के सामने खड़ा हो गया और उसने कहा कि भाग यहां से वरना मैं तेरा सिर फोड़ दूंगा लुटेरा बोला लेकिन भाई अगर तुम्हें भैंस नहीं देना है तो तुम मुझे मेरी लाठी ही वापस कर दो.तभी भला आदमी कहने लगा कि मैं अगर लाठी वापस कर दूंगा तो तू मुझपर भैंस के लिए दवाव् डालेगा अब मैं तुझे लाठी वापस नहीं करूंगा क्योंकि जिसकी लाठी उसकी भैंस.
Related post- इन्सान और भैंस motivational story in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारी ये कहानी Jiski lathi uski bhains story in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा.अगर आप चाहें हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.
Related Posts

जलियांवाला बाग हत्याकांड Jallianwala bagh hatyakand in hindi story

ईमानदारी का फल पर कहानी Imandari ka phal story in hindi

Just fine.