जया किशोरी का जीवन परिचय व् वचन jaya kishori biography in hindi
jaya kishori biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको जया किशोरी के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं . चलिए अब हम इस लेख के माध्यम से जया किशोरी के जीवन परिचय को पढ़ेंगे .

image source –https://www.marathi.tv/people/jaya-kishori
जन्म स्थान व् परिवार – जया किशोरी का पूरा नाम जया शर्मा है . जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1996 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था . जया किशोरी का स्थाई पता कोलकाता में हैं . उनके पिता का नाम पूज्य राधेश्याम जी हरिपाल है . इनकी माता का नाम पूज्य गीता देवी हरिपाल है . जया किशोरी गौड़ ब्राह्मण परिवार में जन्मी है . जया किशोरी के परिवार में उनके माता-पिता , छोटी बहन , दादा दादी , नाना नानी है जिनसे जया किशोरी बहुत प्रेम करती है .
शिक्षा – जया किशोरी जी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई कोलकाता की महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी से की थी . इसके बाद उन्होंने बीकॉम से ग्रेजुएशन किया है .
जया किशोरी भजन व कथा – जया किशोरी जी बचपन से ही भगवान की भक्ति किया करती थी . जब उनकी उम्र 6 साल की थी तब से वह जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना एवं व्रत किया करती है . बचपन से ही जया किशोरी का लगाब भगवान से रहा है , उनकी आस्था भगवान से जुड़ी हुई है . जया किशोरी ने कम उम्र में ही दुनिया को अनेकों कथाएं सुनाई हैं . हम यह तो नहीं कहेंगे की उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर कथा सुनाना प्रारंभ किया है क्योंकि वह कथा सुनाने के साथ साथ पढ़ाई भी करती थी .
जया किशोरी की आवाज , रूप सुंदर है . जब जया किशोरी जी कहीं पर कथा सुनाती हैं तब लाखों भक्तगण उनकी कथा को सुनने के लिए आते हैं क्योंकि उनकी आवाज बहुत मधुर है . जया किशोरी जी ने अभी तक नहीं की है . वह केवल एक स्त्री है , वह एक भजन गायिका हैं . जब जया किशोरी की उम्र 6 साल की थी तब से वह भगवान कृष्ण की भक्ति करती है . कम उम्र से ही जया किशोरी का लगाब भगवान से हो गया था .
जब उनकी उम्र धीरे-धीरे बढ़ने लगी तब जया किशोरी जी संस्कृत मैं शिव तांडव , लिंगाष्टकम , रामा स्टकम आदि गीतों को गाने लगी थी . 10 साल की उम्र में जया किशोरी ने सभी को अपनी मधुर वाणी से सुंदरकांड गाकर सुनाया था . उनकी आवाज से लाखों भक्त गण प्रसन्न हुए थे और उन्होंने सुंदरकांड को गाकर सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली थी . जया किशोरी के माता-पिता का कहना है कि वह जया किशोरी से बहुत खुश हैं और उनको गर्व है .
जया किशोरी के माता-पिता कहते हैं कि हम बड़े सौभाग्यशाली हैं जो हमें जया किशोरी जैसी बच्ची मिली है . जया किशोरी धन कमाने के उद्देश्य से कथा या गायन नहीं करती है . उनकी कथा में जो भी धन आता है वह उस धन को नारायण सेवा ट्रस्ट में दे देती हैं . नारायण सेवा ट्रस्ट उस धन को अस्पताल में दे देता हैं . उस पैसे से अपंग बच्चों एवं अपंग व्यक्तियों का इलाज कराया जाता है . नारायण सेवा ट्रस्ट उस पैसे का उपयोग गरीब बच्चों को पढ़ाने में करता है . जो अनाथ बच्चे हैं उनको कपड़े , खाने पीने की व्यवस्था करता है .
नारायण सेवा ट्रस्ट के द्वारा कई गोशाला चलाई जा रही है . जिस उम्र में लड़कियां खेलती है , श्रृंगार करती है उस उम्र में जया किशोरी सभी को अपनी मधुर वाणी से कथा गाकर सुनाती है . कुछ लोग उन्हें साध्वी देवी भी कहते हैं . जया किशोरी को सादे कपड़े पहनना पसंद है . जया किशोरी जी कृष्ण भगवान की भक्ति में खोई रहती हैं . जया किशोरी जी राजस्थान के खाटू श्याम जी महाराज के मंदिर के दर्शनों के लिए अवश्य जाती हैं .
जया किशोरी के 7 अनमोल विचार jaya kishori ji quotes in hindi
- पांच बातें धर्म की जो हमेशा याद रखनी चाहिए .
- इंसान तब सफल होता है जब वह दुनिया को नहीं बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है .
- आज के बच्चों की जिंदगी लैपटॉप , मोबाइल , व्हाट्सएप , आईपैड , ई-मेल और मैसेज तक सीमित हो गई है जिसका परिणाम बच्चों में संस्कार की कमी के रूप में सामने आ रही है .
- आज के बच्चे ईश्वर के प्रति आस्था और प्रेम विश्वास को भूलते जा रहे हैं .
- बच्चों में बचपन से ही अच्छे संस्कार डालें क्योंकि बचपन में हम जैसे संस्कार बच्चों को सिखाते हैं वह बातें बच्चों के मन में बैठ जाती हैं जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तब हम उन को समझाते हैं तो वह उस बात पर तर्क करते हैं .
- मैं भ्रूण हत्या के खिलाफ हूं क्योंकि आज बेटियां वो करके दिखा रही है जो बेटे नहीं कर सकते हैं .
- लड़कियों पर हो रहे अत्याचार के पीछे अशिक्षा और मदिरा जिम्मेदार है .
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल जया किशोरी का जीवन परिचय व् अनमोल वचन jaya kishori biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद .