जातिवाद पर निबंध jativad essay in hindi

jativad essay in hindi

दोस्तों आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि जातिवाद के कारण हमारा देश किस तरह से खोखला होता जा रहा है । हमारे देश में जातिवाद को खत्म करने के लिए हमें क्या करना चाहिए । यदि हमने जातिवाद को खत्म नहीं किया तो यह हमारे देश के लिए सबसे बड़ा अभिशाप माना जाएगा । जिसके कारण हम सभी नागरिकों को इसके दुष्प्रभाव झेलने पड़ेंगे । चलिए जानेंगे जातिवाद एक अभिशाप कैसे हैं।

jativad essay in hindi
jativad essay in hindi

image source – https://thevirallines.net

पुराने समय से ही हमारे भारत में जातिवाद को बढ़ावा नहीं दिया जाता तो आज हमारा देश सभी देशों के विकास में आगे होता । आज हम सभी को मिलकर यह कोशिश करना चाहिए कि जातिवाद को बढ़ावा ना दें । हमें कभी भी जाति के नाम पर अन्य व्यक्ति से बगावत नहीं करनी चाहिए । हमें अपनी जाति के साथ साथ दूसरे व्यक्ति की जाति को भी मान सम्मान देना चाहिए । क्योंकि जातिवाद एक ऐसा अभिशाप है जिसके कारण हम अपने परिवार के साथ साथ हमारे देश को भी खोखला कर देते हैं । हम सभी जानते हैं कि हम खेत में जो बीज डालते हैं वहीं फसल हम काटते हैं यदि आज हमने समाज के अंदर जातिगत भेदभाव रखें तो हम कभी भी अपने समाज को सशक्त नहीं बना पाएंगे । हमें दूसरे जाति के लोगों से कभी भी भेदभाव नहीं करना चाहिए । इस भेदभाव के कारण कई लोग एक दूसरे से नफरत करते हैं जिसके कारण वह गलत काम कर बैठते हैं ।

यदि आज हमने नफरत का बीज बोना बंद नहीं किया तो हमारी आने वाली संतान भी इस नफरत की आग में घुट घुट कर जीती रहेगी । आज हम देख रहे हैं कि हर व्यक्ति अपनी जाति को सर्वश्रेष्ठ मानता है । इंसान यह भूल रहा है कि जाति महान नहीं होती है इंसान का अच्छा गुण महान होता है । वह अच्छे गुण के कारण दुनिया को बदल सकता है । आज हमारी समाज विकास में पिछड़ रही है इसका सबसे बड़ा कारण है जातिवाद । क्योंकि हम सभी धर्म जाति के लोग अपने अपने धर्म को ऊपर बढ़ाने में लगे हुए हैं । आज हम सभी जाति धर्म को ही मान सम्मान , आत्मा मानते हैं। हम विकास को ना मानकर जाति भेदभाव को मानते हैं । आज हम सभी इतिहास उठाकर देख सकते हैं कि जिन्होंने सफलता प्राप्त की है उन लोगों ने जाति भेद भाव को छोड़कर कर्म किया है । उस कर्म के हिसाब से उन्हें सफलता प्राप्त हुई है । कुछ लोग जाति धर्म के नाम पर लड़ाई , दंगे , फसाद करते हैं । वह यही नहीं जानते हैं कि दंगे फसाद करने से वह अपने परिवार और अपने देश का नुकसान करते हैं ।

आज हम सभी भारत के नागरिकों को यह कोशिश करना चाहिए कि हम मानव धर्म को अपनाकर समाज का विकास करें । हमें कोशिश करना चाहिए की किसी के साथ कोई भेदभाव ना करें । यदि हम किसी गरीब की मदद कर सकते हैं तो अवश्य करना चाहिए । हमें सभी जाति धर्म के लोगों का सम्मान करना चाहिए तब जाकर हम हमारे देश का विकास कर सकेंगे । भारत की संस्कृति अच्छी मानी जाती है फिर भी हम सभी जाति धर्म के नाम पर क्यों लड़ते हैं । हमारे देश के कई ग्रंथ हैं जिन ग्रंथों में इंसान को कर्म करने के लिए कहा गया है अपनी मातृभूमि को सुंदर बनाने के लिए कहा गया है लेकिन आज हम धर्म जाति को प्राथमिकता देते हैं । हमें हमारे देश को प्राथमिकता देना चाहिए और हमारे साथ साथ हमारे देश का विकास करना चाहिए । जब भगवान राम ने सबरी से भेदभाव ना कर के उसके झूठे बेर को खा लिए थे तब लोगों को यह सीख दी थी कि हमें इंसान की जाति या धर्म नहीं देखना चाहिए उसका गुण देखना चाहिए कि वह किस तरह का व्यक्ति है । यदि वह गलत काम कर रहा है तो उसको समझाना चाहिए और उसके अच्छे गुणों अपनाना चाहिए ।

दोस्तों यह आर्टिकल जातिवाद पर निबंध jativad essay in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *