जल संरक्षण पर नारे Jal sanrakshan slogan in hindi

Jal sanrakshan slogan in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों हमारे चारों ओर जल संकट फैला हुआ है इस जल के संकट से बचने के लिए हमें जल संरक्षण की जरूरत है। हम सभी को चाहिए कि हम जल को व्यर्थ न बहाएं, उसका सदुपयोग करें, उसको प्रदूषित ना करें और जल को अनमोल समझकर उपयोग से ज्यादा जल का उपयोग ना करें। आज हमने जल संरक्षण पर कुछ नारे लिखे हैं आप इन्हें जरूर पढ़ें तो चली पढ़ते हैं जल संरक्षण पर लिखित हमारे नारों को

Jal sanrakshan slogan in hindi
Jal sanrakshan slogan in hindi
  • जल संरक्षण कीजिए जीवन में खुशियां लीजिए

 

  • जल संरक्षण है जीवन का रक्षण

 

  • जल का सदुपयोग कीजिए इसको ना व्यर्थ बहाइए

 

  • पानी की रक्षा जीवन की रक्षा

 

  • यदि तुम पानी बहाओगे तो खतरे में तुम पड़ जाओगे

 

  • वृक्षारोपण कीजिए जल को आकर्षित कीजिए

 

  • जब तुम पानी बचाओगे असल में पर्यावरण बचाओगे

 

  • बिन पानी ना गुजार पाओगे जीवन असल में है पानी ही जीवन

 

  • पानी की रक्षा करो देश की सुरक्षा करो

 

  • हम सब मिलकर प्रण करें जल संरक्षण का प्रण करें

 

  • जल के बगेर तरस जाओगे तुम बहुत पछताओगे

 

  • धरती का है यह अनमोल रतन सोने चांदी से भी बढ़कर है अनमोल रतन

 

  • जल की महिमा है अपरंपार जीवन को देता है अपार

 

  • पानी को बचाते चलो जीवन को बचाते चलो

 

  • यदि पानी तुम बचाओगे तो ही जीवन को बचा पाओगे

 

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Jal sanrakshan slogan in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *