जल है तो कल है पर भाषण Jal hai to kal hai speech in hindi
Jal hai to kal hai speech in hindi
दोस्तों नमस्कार मैं कमलेश कुशवाह आज के इस समारोह में आप सभी का दिल से स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं। दोस्तों आज मुझे जल है तो कल है के विषय पर आप सभी के समक्ष कुछ कहने का मौका मिला इसके लिए मैं अपने गुरुजनों को बार बार नमन करता हूं दोस्तों जल है तो कल है यह बात पूरी तरह से सत्य है।
जल ही हमारा जीवन है और जल ही हमारा कल है यदि जल नहीं तो हम कल भी नहीं देख पाएंगे, हम जीवन में कुछ भी नहीं कर पाएंगे या अपने जीवन को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे। जल के बगैर हम सभी का भविष्य कुछ भी नहीं हैं क्योंकि वास्तव में जल है तो कल है। जल का उपयोग हम पीने में, नहाने में, कपड़े धोने में करते हैं इसके अलावा भी हम कई जरूरी कार्यों में जल का उपयोग करते हैं।
हम जिन फल फूल, अन्न आदि का उपयोग करते हैं वह भी जल के बगैर नहीं पैदा हो सकते। जल सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि इस धरती पर उपस्थित हर जीव-जंतु, पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों आदि के लिए सबसे उपयोगी है जल के बगैर वास्तव में किसी का भी कल नहीं हो सकता। जल हमारा भविष्य है जीवन में यदि जल नहीं तो हमारा कोई अस्तित्व नहीं हो सकता। यदि हमको अपना अस्तित्व बचाना है, अपने जीवन को बचाना है तो जल को बचाना होगा।
आज हम देखें तो बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो जल को व्यर्थ में बहाते हैं ऐसे लोगों को जल का सदुपयोग करना चाहिये। कई लोग घरों में टोटियां चालू कर देते हैं जिससे व्यर्थ में पानी बहता जाता है और जल का दुरुपयोग होता जाता है हमें इस और जागरूक होकर जल को व्यर्थ नहीं बहने देना चाहिए हमें चाहिए कि हम वर्षा के पानी का भी संचयन करें, उसका सदुपयोग करें, कपड़े धोने एवं कई उपयोग के लिए हम वर्षा के जल का भी उपयोग कर सकते हैं जिससे हम आने वाले समय में जल के संकट से बच सकते है।
जल का उपयोग करके पेड़ पौधे तरह-तरह की फसलें, फल फूल आदि पैदा करते हैं जिससे हम अपने उपयोग के लिए उनका उपयोग करते हैं और जीवन में कई जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। पेड़ पौधों के लिए भी जल अति आवश्यक है जल के बगैर वह सूख जाते हैं। आजकल जल संकट कई बड़े शहरों में भी देखने को मिलता है लोग जल की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पैसों से अपने उपयोग के लिए जल टंकियोंयों में भरवाते हैं और उस जल का उपयोग कई दिनों तक करते रहते हैं।
गर्मियों के मौसम में तो जल संकट काफी बढ़ जाता है लोग जल के लिए आपस में लड़ते झगड़ते हुए भी देखे जाते हैं कई गांव शहरों की गलियों में नगर पालिका के द्वारा पानी से भरे टेंक भेजे जाते हैं लोग लंबी लंबी लाइन लगाकर पानी भरते हैं। गर्मियों के मौसम में वास्तव में जल की आवश्यकता हम सभी को अधिक भी होती है और हमें एहसास होता है कि जल हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। जल अनमोल है जल के बगैर हमारा कोई अस्तित्व नहीं है इस बात को हमें समझना चाहिए कि जल है तो कल है जल के बगैर हमारा कल नहीं है और हम सभी को जल का सदुपयोग करना चाहिए। हमे बिल्कुल भी जल का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए इसी आशा और विश्वास के साथ आप सभी को मेरा धन्यवाद।
- जल है तो कल है पर स्लोगन Jal hai to kal hai slogan in hindi
- जल है तो कल है कविता Jal hai to kal hai poem in hindi
इसी तरह के नए नए लेख पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूले और हमें बताएं कि ये आर्टिकल Jal hai to kal hai speech in hindi आपको कैसा लगा।