October 10, 2018
जल है तो कल है पर स्लोगन Jal hai to kal hai slogan in hindi
Jal hai to kal hai slogan in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं जल है तो कल है पर हमारे द्वारा लिखित कुछ नारे। आप इन्हें जरूर पढ़ें और जल के महत्व को समझें कि जल है तो कल है वास्तव में जल बिना हमारा कुछ भी अस्तित्व नहीं है तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को

- जल है तो कल है जल बिना ना जीवन है
- जल के महत्व को समझो जीवन में आगे बढ़ते चलो
- जल है तो कल है जल बिना न भोजन है
- जल को ना तुम व्यर्थ बहाओ जीवन में आगे बढ़ते जाओ
- जल नहीं तो कल नहीं
- तुमको अपना कल देखना है तो जल के महत्व को समझना है
- धन-संपत्ति से ना कुछ होगा जल के बिना जीवन नहीं होगा
- जल की चिंता तुम करो जल व्यर्थ बहाने से तुम बचो
- व्यर्थ तुम जल बहाओगे तो कल तुम पछताओगे
- जल का दुरुपयोग ना करो कल की रक्षा तुम करो
- जागरूक तुम होते जाओ जल को तुम व्यर्थ ना बहाओ
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Jal hai to kal hai slogan in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.