जल है तो कल है कविता Jal hai to kal hai poem in hindi

Jal hai to kal hai poem in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने जल है तो कल है पर एक कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़ें। दोस्तों हमारे जीवन में जल बहुत ही महत्वपूर्ण है जल के बगैर हम अगर जीवन की कल्पना करें तो संभव नहीं है क्योंकि जल ही कल है। अगर हमें कुछ दिनों के लिए भोजन ना मिले तो हमसे रहा जा सकता है लेकिन जल बगैर कुछ समय रहना भी मुश्किल है।

जल का उपयोग हम पीने में, नहाने, कपड़े धोने में एवं खेती किसानी करने में करते है। जल नहीं होगा तो ना ही हम अन्न उपजा पाएंगे ना हीं हम अपने शरीर को जल से शीतलता प्रदान कर पाएंगे वास्तव में हम देखें तो जल के बगैर हम अपने कल की कल्पना बिल्कुल भी नहीं कर सकते क्योंकि जल ही हमारा कल है तो चलिए पढ़ते हैं जल ही कल है पर हमारे द्वारा लिखित इस कविता को

Jal hai to kal hai poem in hindi
Jal hai to kal hai poem in hindi

जल है तो कल है जल बिना ना कल है

जल का सदुपयोग हम करें कल की रक्षा हम करें

जल बगैर कल न होगा ना खेत खलियान होगा

पेड़ पौधे ना होंगे ना पृथ्वी पर मनुष्य होंगे

 

जल का दुरुपयोग हम ना करेंगे

अपने कल की रक्षा अब हम करेंगे

जल है तो कल है जल बिना ना कल है

जल के बगैर ना हम जी पाएंगे

 

कल को ना हम देख पाएंगे

जल बिना ना कुछ कर पाएंगे

भविष्य को अंधकारमय देखते जाएंगे

जल है तो कल है जल बिना ना कल है

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Jal hai to kal hai poem in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *