जैसी करनी वैसी भरनी निबंध Jaisi karni waisi bharni essay in hindi
Jaisi karni waisi bharni essay in hindi
दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल jaisi karni waisi bharni essay in hindi आप सभी को आपका निबंध लिखने में मदद करेगा दोस्तों हम आपके के लिए तरह तरह के निबंध आपकी जानकारी के लिए यहां पर लिख चुके हैं आज का निबंध भी आपकी जानकारी के लिए है जिसका उपयोग आप अपने स्कूल या कॉलेज में या किसी प्रतियोगिता में लिखने के लिए यहाँ से जानकारी ले सकते हैं.
इस दुनिया में बहुत से लोग होते हैं जो कहते हैं कि मैं जो करता हूं उसका फल मुझे नहीं मिलता लेकिन ऐसा नहीं है जैसी करनी वैसी भरनी यानी हम जीवन में जो भी करते हैं वही हमारे जीवन में परिवर्तित हो जाता है.हमारा जीवन ईश्वर के द्वारा प्रदान किया गया एक ऐसा नमूना है जिसमें हम कुछ भी कर्म करके कुछ अच्छा या बुरा पा सकते हैं अगर आप बुरा करते हो तो बुरा ही पाओगे लेकिन अगर आप अपने जीवन में अच्छा करते हो तो आप अपने जीवन में अच्छा ही पाओगे.
जिंदगी में अगर हम दूसरों के साथ अच्छा करते हैं तो वैसा ही हमें फल मिलता है बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कर्म करते हैं और जीवन में मिल रही नाकामयाबी के चलते वह दूसरों पर इल्जाम लगाते हैं लेकिन वोह यह नहीं सोचते की हमारा जीवन हमारा ही है हमारे जीवन में हम जो करते हैं वही हम पाते हैं.दूसरो पर इल्जाम लगाने का मतलब यही होता है कि आप अपने आपसे भाग रहे हो आप जिंदगी में अच्छे हो या बुरे नाकामयाब इंसान हो या फिर एक कामयाब इंसान सब कुछ आपके कर्मों पर निर्भर करता है.हम किताबों में बहुत सी कहानियां पढ़ते हैं जिनमें भी बताया जाता है कि हम जीवन में जैसा काम करते हैं वैसा ही हमको मिलता है.
आज दुनिया में बहुत सारे सफल लोग हैं जिन्होंने अच्छे काम करके कुछ उपलब्धि हासिल की है सिर्फ अपनी करनी के दम पर.वही ऐसे भी लोग हैं जो अपने बुरे कर्मों की वजह से जीवन भर की सजा भुगत रहे हैं अक्सर देखा जाता है की लोग जब भी जीवन में असफल होते हैं तो वह कहते हैं कि मेरी किस्मत में नहीं है इसलिए मैं जीवन में असफल हुआ लेकिन दोस्तों समझिये की कर्म के आगे किस्मत कुछ नहीं कर पाती है अगर एक इंसान दिल से कर्म करे तो वाकई में वह अपनी किस्मत को बदल सकता है ये सब इस दुनिया में बहुत सारे लोगों ने साबित करके दिखाया है.लोगो ने अपने लगातार किये गए प्रयासों से अपनी किस्मत को भी बदलकर रख दिया हैं.
Related-असफलता को सफलता में कैसे बदलें asfalta ko safalta me kaise badle in hindi
दोस्तों अगर खेती करते हैं और अच्छे बीज बोते हैं और जमीन उपजाऊ है तो आपकी फसल अच्छी होगी वही अगर इनमें दोष हैं तो आपकी फसल बुरी होगी यानी जैसा आप बोओगे वैसा ही फल पाओगे इसलिए हमें जीवन में कर्म करते रहना चाहिए कामयाबी के रास्ते पर हमेशा चलते रहना चाहिए.जैसा आप कर्म करोगे वैसा ही आपको भरना पड़ेगा.बहुत सी जगह ऐसा होता है कि लोग अच्छे काम करते हैं लेकिन लोग किसी कारणवश उनको नासमझ पाकर उनकी बुराइयां करते हैं लेकिन सच्चाई में और अच्छाई में बहुत दम होता है एक समय ऐसा भी आता है कि आपके अच्छे कामों के वजह से,आपकी करनी के वजह से आपको अच्छे फल जरूर मिलते हैं.
हमारे देश के लोगों ने यह साबित किया है महात्मा गांधी जी जिन्होंने अपने देश को आजादी दिलाने के लिए बहुत कोशिश की उन्होंने कभी नहीं सोचा कि मैं प्रयास ना करूं क्योंकि मुझे सफलता नहीं मिलेगी उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ आजादी पाने के लिए हमेशा अपना काम शुरू किया और जीवन में काफी मुसीबतों के बाद आखिर उन्हें अपनी करनी का अच्छा फल जरूर मिला.
इसी तरह हमारे जीवन में भी हम कुछ भी अच्छा करेंगे तो जरूर हमारे साथ अच्छा ही होगा.हमें कभी भी दूसरों के बारे में बुरा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि हम दूसरों के साथ कुछ भी बुरा करेंगे तो कभी ना कभी हमें उसका फल जरुर मिलेगा और हम बहुत सारी मुसीबतों से घिर जाएंगे.अक्सर लोग मुसीबतों में फस जाते हैं तो सोचते हैं कि इसमें मेरा क्या दोष है लेकिन दोस्तों कहीं ना कहीं आपके कर्मों का एक तरह का खेल ही होता है कि आपके अच्छे कर्म आपको अच्छे मार्ग पर ले जाते हैं.आपको मुसीबतों से दूर ले जाते हैं वही बुरे कर्म आपको जीवन में बहुत पीछे रख देते हैं इसलिए हमको जीवन में अच्छे काम करना चाहिए और आगे बढ़ने का हमेशा प्रयत्न करना चाहिए.
हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग हुए हैं जिन्होंने अपने अच्छे कामों के वजह से पूरी दुनिया में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है.उन्हें अपने अच्छे कर्मों का फल मिला है आज हम देखें तो महात्मा गांधी जी और गौतम बुद्ध जैसे महापुरुषों को दुनिया जानती है.उन्होंने अपने देश के लिए,अपने समाज के लिए जो किया वह दुनिया कभी नहीं भूल सकती.दुनिया उनके अच्छे कर्मो को हमेशा याद रखेगी जो उन्होंने अच्छे कर्म किये दुनिया उसे आज भी याद करती है इसलिए हम सबको समझना चाहिए की जैसी करनी वैसी भरनी.हमको अपने देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहिए.
लोग सोचते हैं की मेरे जीवन में बहुत सी मुशिवते क्यों आ रही हैं वोह इसके लिए दुसरो को दोष लगाते हैं लेकिन सच बात तोह ये हैं की जो आपके साथ होता हैं उसके लिए सिर्फ आप ही जिम्मेदार होते हो इसलिए इस बात को समझिये की जैसी करनी बैसी भरनी.
- घोड़ा और भैंस की जैसी करनी वैसी भरनी पर कहानी
- कर्म ही पूजा है पर निबंध, भाषण व नारे karm hi pooja hai essay, speech, slogan in hindi
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल jaisi karni waisi bharni essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल jaisi karni waisi bharni essay in hindi कैसा लगा अगर आप हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाना चाहें तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.
Awesome