जब आती है परीक्षा पर लघु निबंध Jab aati hai pariksha par small essay in hindi
Jab aati hai pariksha par small essay in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जब आती है परीक्षा पर स्माल निबंध लिखने वाले हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस निबंध को पढ़कर जब आती है परीक्षा पर लघु निबंध के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं
जब एक विद्यार्थी पूरी साल पढकर परीक्षा की तैयारी करता है तो उसे बहुत ही अच्छा लगता है। जब उसकी परीक्षा होती है तो वह अपनी परीक्षा की तैयारी और भी अच्छी तरह से करना शुरू करता है, अपने विषय का रिवीजन वार वार करना शुरू कर देता है। विद्यार्थी परीक्षा आने पर लंबे समय तक अपने विषय की अच्छी तरह से तैयारी करने के लिए बार-बार रिवीजन करने के लिए ज्यादा समय देते हैं।
विद्यार्थी रात देर तक जागते हैं और सुबह जल्दी जागकर अपने विषय की अच्छी तैयारी यानी रिवीजन करने की कोशिश करते हैं जिससे वह अपनी परीक्षा में कुछ बेहतरीन करके दिखा सकें। जब परीक्षा की तैयारी होती है तो विद्यार्थियों का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी पढ़ाई पर ही होता है, वह खेलकूद, टीवी देखना, अन्य मनोरंजन कार्य करना भूल जाते हैं, वह सबसे ज्यादा अपनी परीक्षा की तैयारी में भी ध्यान देते हैं वास्तव में परीक्षा नजदीक आने पर विद्यार्थी बहुत ही अच्छी तरह से पढ़ाई की तैयारी करना शुरू कर देते हैं।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखित यह आर्टिकल Jab aati hai pariksha par small essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब करें।