इरा सिंघल की जीवनी Ira singhal biography in hindi
Ira singhal biography in hindi
Ira singhal – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इरा सिंघल के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इरा सिंघल के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://ml.m.wikipedia.org/wiki/
इरा सिंघल के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – इरा सिंघल भारत देश की रहने वाली हैं जिनका जन्म भारत देश के मेरठ में हुआ था । इरा सिंघल एक ऐतिहासिक पराक्रमी महिला हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की है । इरा सिंघल एक दिव्यांग महिला है । इरा सिंघल की माता जी का नाम अनीता सिंघल है । इरा सिंघल के पिताजी का नाम राजेंद्र सिंघल है । इरा सिंघल अपाहिज थी परंतु उन्होंने कभी भी अपने आप को अपाहिज समझकर कमजोर नहीं किया हैं । यही उनकी सफलता की सबसे बड़ी शक्ति है ।
इरा सिंघल की शिक्षा के बारे में – इरा सिंघल एक अपाहिज बच्ची होने के बाद भी शिक्षा में विशेष रुचि रखती थी । उनकी रुचि को देखते हुए इरा सिंघल के पिता राजेंद्र सिंघल ने इरा सिंघल को शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से आर्मी पब्लिक स्कूल धौला कुआं जो दिल्ली में स्थित है वहां पर इरा सिंघल को भर्ती करा दिया था । जहां से इरा सिंघल अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रही थी । इरा सिंघल ने जब अपनी स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल से प्राप्त कर ली थी तब इरा सिंघल और भी अच्छी पढ़ाई करके अपने जीवन को सफल बनाना चाहती थी । जिसके लिए उनके पिता के द्वारा इरा सिंघल को सोफिया गर्ल्स स्कूल में भर्ती करा दिया था ।
जहां से इरा सिंघल ने शिक्षा प्राप्त की है । इसके बाद इरा सिंघल को और भी अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए उनके पिता राजेंद्र सिंघल ने दिल्ली के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल में भर्ती करा दिया था जिस स्कूल से इरा सिंघल ने शिक्षा प्राप्त की है । स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इरा सिंघल और भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करके आगे बढ़ना चाहती थी जिसके लिए इरा सिंघल ने नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी संस्थान में एडमिशन ले लिया था । जहां से वह कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के लिए पढ़ाई कर रही थी और इन्होंने नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी संस्थान से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर ली थी ।
इसके बाद फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त करने के लिए इरा सिंघल ने दिल्ली के विश्वविद्यालय में एडमिशन ले लिया था और दिल्ली के विश्वविद्यालय से इरा सिंघल ने एमबीए की डिग्री प्राप्त की है ।
इरा सिंघल के सफल कैरियर के बारे में – इरा सिंघल बचपन से ही साहसी पराक्रमी महिला थी । एक अपंग महिला होने के बाद उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह से सफलता प्राप्त की है उनकी सफलता को देखते हुए उनका सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि वह नॉर्मल महिला नहीं थी । वह एक अपाहिज महिला थी जिन्होंने अपाहिज होने के बाद सफलता प्राप्त की है । अपाहिज होने पर भी उन्होंने अपने आप को कभी भी कमजोर महसूस नहीं किया था ।
जब 2010 में भारतीय राजस्व सेवा परीक्षा का आयोजन किया गया तब उस परीक्षा में इरा सिंघल ने भी हिस्सा लिया था और पूरी मेहनत लगन के साथ भारतीय राजस्व सेवा की परीक्षा दी और उस परीक्षा में प्रथम श्रेणी पर आकर महिलाओं के सम्मान को आगे बढ़ाने का काम किया है । इरा सिंघल ने भारतीय राज्य सेवा की परीक्षा पास करके यह बता दिया है कि जब वह अपाहिज होने के बाद मेहनत करके सफलता प्राप्त कर सकती हैं तो देश की नॉर्मल महिलाएं भी सब कुछ कर सकती हैं ।
2010 में भारतीय राजस्व सेवा आई आर एस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद वह बहुत खुश थी । परंतु इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद भी उनका सिलेक्शन भारतीय राज्य सेवा में नहीं किया गया था । उनका सिलेक्शन भारतीय राजस्व सेवा में इसीलिए नहीं किया गया था क्योंकि वह एक अपंग थी । परंतु उन्होंने परीक्षा पास की थी उनके माता-पिता और जान पहचान वालों ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी लगाई और न्यायाधीश महोदय से इस पर विचार करने के लिए कहा था और सुप्रीम कोर्ट ने इरा सिंगल के पक्ष में फैसला सुनाया था ।
जब सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इरा सिंघल के पक्ष में फैसला सुनाया गया तब इनकी सरकारी नौकरी लग गई थी और वह सरकारी नौकरी करके देश के विकास में अपना में पूर्ण योगदान दे रही हैं । ऐसी महिलाएं भारत देश के सम्मान को विश्व स्तर पर बनाए रखती हैं । ऐसी महिलाएं देश की अन्य महिलाओं को सफल महिला बनने के लिए प्रोत्साहित करती हैं । आज इरा सिंघल के जज्बे को याद किया जाता है , सलाम किया जाता है ।
- करन टेकर की जीवनी Karan tacker biography in hindi
- जैन इमाम की रियल लाइफ या जीवनी Zain imam biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल इरा सिंघल की जीवनी Ira singhal biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें । इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गलती नजर आए तो आप उन्हें उस गलती के बारे में जरूर बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार सकें धन्यवाद ।