अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण International youth day speech in hindi
International youth day speech in hindi
International youth day – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण सुनाने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर लिखे भाषण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
नमस्कार दोस्तों मैं अरुण नामदेव आप सभी लोगों का अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी लोगों का स्वागत वंदन अभिनंदन करता हूं । मैं यहां पर उपस्थित सभी युवा पीढ़ी और उनकी फैमिली को भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने अपना अमूल्य समय में से कुछ समय निकालकर इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए । अब मैं आप लोगों को यह बता देना चाहता हूं कि हमारे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हमारे जिले के विधायक महोदय जी हैं । जो कुछ ही समय में हमारे इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे । उससे पहले मैं आपको अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के बारे में कुछ बताने जा रहा हूं ।
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में 12 अगस्त को मनाया जाता है । अंतरराष्ट्रीय दिवस के शुभ अवसर पर हमारे इस कार्यक्रम के साथ-साथ भारत देश के कई संस्थानों में युवा अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम किए जा रहे होंगे । अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की शुरुआत 2000 में की गई थी और 2000 में ही अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन सभी देशों के द्वारा किया गया था क्योंकि किसी देश की शक्ति , ऊर्जा देश के युवा होते हैं । जिस देश के युवा सफल , शक्तिशाली , पराक्रमी , मेहनती होते हैं उस देश का भविष्य उज्जवल होता है और वह देश एक मजबूत देश होता है ।
जब देश की युवा पीढ़ी मेहनत करके सफलता प्राप्त करती है तब उस देश के विकास होता हैं । मैं यहां पर उपस्थित सभी युवा पीढ़ी से यही आशा करता हूं कि आप इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी इच्छाशक्ति ऊर्जा और पराक्रम को पहचान कर सफलता प्राप्त करने की ओर अग्रसर होंगे । देश को किस तरह से विकास के रास्ते पर ले जा सकते हैं इसके बारे में सभी युवाओं को मंथन करना चाहिए और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए । यहां पर उपस्थित सभी लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि हमारे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक जी पधार चुके हैं तो मैं इस कार्यक्रम के सह संयोजक से निवेदन करता हूं कि वह हमारे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महोदय को सम्मान पूर्वक यहां पर लाकर यथावत स्थान पर बैठाएं ।
अब हम इस कार्यक्रम की बेला को आगे बढ़ाते हैं । मैं विधायक महोदय से निवेदन करता हूं कि वह मंच पर आएं और मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर इस कार्यक्रम की बेला को आगे बढ़ाएं । अब हम इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हैं । मैं हमारे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोदय से निवेदन करता हूं कि वह मंच पर आएं और युवा दिवस के उपलक्ष में युवा के सम्मान में दो शब्द कहें ।
नमस्कार यहां पर उपस्थित सभी युवा पीढ़ी वर्ग और उनके माता-पिता को मैं तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि वह समय निकालकर इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए । आज का दिन बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज के दिन पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम युवाओं के सम्मान में आयोजित किया जाता है । जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देश का उज्जवल भविष्य युवाओं के हाथों में होता है ।देश के युवा देश को किस तरह से आगे बढ़ाएंगे किस तरह से अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर देश को विकास की ओर ले जाएंगे यह सब जिम्मेदारी देश के युवा के ऊपर होती है ।
भारत देश में भारतीय युवाओं को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । भारत देश के युवा को उचित शिक्षा प्राप्त हो , वह शिक्षा प्राप्त करके निरंतर सफलता की ओर बढ़े इसके लिए भी भारत सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि भारतीय युवाओं को दी जाती है । भारतीय युवाओं के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है । मैं उन युवाओं को स्टेज पर बुलाना चाहता हूं जिन युवाओं को उनके द्वारा किए गए अच्छे कामों के लिए पुरस्कार देने के लिए नामांकित किया गया है ।
मैं इस बात के साथ अपनी वाणी को विराम देना चाहता हूं कि यहां पर उपस्थित सभी युवा पीढ़ी निरंतर सफलता प्राप्त करके आगे बढ़ेगी और अपना और अपने देश का नाम रोशन करके युवा पीढ़ी सफलता प्राप्त करें । अब मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं धन्यवाद जय हिंद जय भारत ।
मैं आप सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि माननीय विधायक महोदय की सुंदर स्पीच के लिए जोरदार तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन करें । अब मैं यहां पर उपस्थित सभी युवा पीढ़ी से यही आशा करता हूं कि उनको यह कार्यक्रम पसंद आया होगा और वह इस कार्यक्रम से सीख लेकर युवा शक्ति को पहचान कर निरंतर सफलता की ओर बढ़ेंगे । अब हम इस कार्यक्रम को समाप्त करते हैं जय हिंद जय भारत धन्यवाद ।
- डिजिटल इंडिया पर भाषण Digital india speech in hindi
- भाई के लिए भावनात्मक भाषण Emotional speech for brother in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण International youth day speech in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले धन्यवाद ।