अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कविता International mother language day poem in hindi
International mother language day poem in hindi
दोस्तों अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। इस अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का उद्देश्य अपनी भाषा का प्रचार प्रसार करना है। आज हमारे द्वारा लिखित अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर एक कविता तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को
मातृभाषा जीवन का आधार है
मातृभाषा ही जीवन का अहम भाग है
मातृभाषा से बढ़कर ना कुछ है
बस यही एक दूसरे का विश्वास है
मातृभाषा को सम्मान देंगे
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे बढ़ावा देंगे
बोलने में हम खुशी महसूस करेंगे
मातृभाषा से ही दिन की शुरुआत करेंगे
मातृभाषा हमारे लिए सबसे बढ़कर है
दूसरी भाषाओं से सबसे हटकर है
प्रचार प्रसार हम अपनी भाषा का करेंगे
जीवन में खुशियां बटोरते रहेंगे
मातृभाषा जीवन का आधार है
मातृभाषा ही जीवन का अहम भाग है
मातृभाषा से बढ़कर ना कुछ है
बस यही एक दूसरे का विश्वास है
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आरतीकल International mother language day poem in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें जिससे इसी तरह के आरतीकल हम आपके लिए ला सकें।