इंडोनेशिया के हिन्दू मंदिर का इतिहास Indonesia hindu temple history in hindi
Indonesia hindu temple history in hindi
Indonesia hindu temple – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इंडोनेशिया के हिंदू मंदिर के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर इंडोनेशिया के हिंदू मंदिर के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

इंडोनेशिया के हिंदू मंदिरों के बारे में – भारत के पूर्व एशिया के देश इंडोनेशिया में कई हिंदू मंदिर स्थित है । मैं आपको बता देना चाहता हूं कि पूर्व एशिया के देश इंडोनेशिया में हिंदू परंपराओं और हिंदू मंदिरों का बहुत अधिक महत्व है । मैं आपको यह भी बता देना चाहता हूं कि विश्व की सबसे प्रसिद्ध और सुंदर हिंदू मंदिरों की गिनती में इंडोनेशिया के हिंदू मंदिर की होती है । इंडोनेशिया का सबसे पुराना चमत्कारी मंदिर सिंघसरी शिव मंदिर है । यह मंदिर इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर स्थित है । यह मंदिर तकरीबन 13 वी शताब्दी के दौरान बनवाया गया था । जिस मंदिर की सुंदरता बहुत अद्भुत और सुंदर दिखाई देती है ।
यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है । जिस मंदिर की सुंदरता आज भी बहुत सुंदर दिखाई देती है । इसके बाद इंडोनेशिया का सबसे सुंदर हिंदू मंदिर पुरा बेसकिह मंदिर है जो बाली द्वीप के पर्वत पर स्थित है । यह मंदिर इंडोनेशिया का सबसे सुंदर और अद्भुत मंदिर है । इस मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग आते हैं और इस मंदिर के दर्शन करके आनंद प्राप्त करते हैं । इस मंदिर को यूनेस्को ने 1995 में विश्व धरोहर घोषित किया था जिसके बाद कई लोगों की आस्था इंडोनेशिया में स्थित हिंदू मंदिर से जुड़ गई है । इसके बाद इंडोनेशिया का सबसे सुंदर हिंदू मंदिर तनह लोट मंदिर है जो बाली द्वीप पर स्थित है । जिस मंदिर की सुंदरता बहुत अधिक सुंदर दिखाई देती है ।
यह मंदिर तकरीबन 16 शताब्दी के दौरान बनवाया गया था । जब इस मंदिर का निर्माण कराया गया तब इस मंदिर को सुंदर बनाने के लिए दूर-दूर से नक्काशी को बुलाया गया था जिनके द्वारा इस मंदिर की सुंदरता और की सुंदर बनाई गई है । तनह लोट मंदिर भगवान विष्णु के लिए समर्पित है । यह भगवान विष्णु का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है जो इंडोनेशिया में स्थित है । सबसे बड़ी बात यह है कि यह मंदिर एक विशाल समुद्री चट्टान पर बना हुआ है जिसकी सुंदरता और भी अधिक सुंदर दिखाई देती है ।
इसके बाद इंडोनेशिया का सबसे सुंदर अद्भुत प्रसिद्ध हिंदू मंदिर पुरा तमन सरस्वती मंदिर है जो बाली द्वीप पर स्थित है । यह बाली द्वीप इंडोनेशिया का सबसे बढ़ा द्वीप है जो बहुत ही सुंदर स्थान के लिए पहचाना जाता है । यहीं पर यह सरस्वती मंदिर स्थित है जिस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है । यह मंदिर माता सरस्वती जी के लिए समर्पित है क्योंकि माता सरस्वती ज्ञान , संगीत की देवी हैं और माता सरस्वती की पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए दूर-दूर से लोग यहां पर आते हैं । यह इंडोनेशिया का सबसे सुंदर मंदिर कहलाता है जिस मंदिर से कई लोगों की आस्था जुड़ी हुई है ।
सरस्वती मंदिर के पास में ही एक सुंदर कुंड भी बना हुआ है जिस कुंड की सुंदरता बहुत सुंदर है । इस कुंड में जो भी स्नान करता है वह बहुत ही आनंद प्राप्त करता है । कुंड के अंदर जो पानी है वह पानी बहुत ही सुंदर और शीतल है । किसी भी तरह की गंदगी इस पानी में नहीं है । इसके बाद इंडोनेशिया का सबसे सुंदर अद्भुत चमत्कारी मंदिर प्रम्बानन मंदिर है जो मंदिर इंडोनेशिया का सबसे सुंदर मंदिर के रूप में अपनी पहचान बना चुका है । यह मंदिर भगवान शिव , भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा जी के लिए समर्पित है ।
इस मंदिर के अंदर शिव भगवान की एक विशाल प्रतिमा है जिस प्रतिमा के दर्शन करने के बाद लोगों को आनंद प्राप्त होता है । इसके बाद विष्णु भगवान की जो प्रतिमा है वह भी मन मोह लेने वाली मूर्ति है । जब कोई उस प्रतिमा को देखता है तब वह यह सोचने लगता है कि सच में ही भगवान विष्णु जी सामने खड़े हुए हैं । इसके बाद ब्रह्मा जी की भी प्रतिमा बहुत सुंदर और अद्भुत दिखाई देती है ।इस तरह से जो भी भक्तगण इंडोनेशिया का सबसे सुंदर मंदिर प्रम्बानन मंदिर के दर्शनों के लिए जाता है वह अपने जीवन में सुख समृद्धि और आनंद प्राप्त करता है ।
- वशिष्ठ मंदिर मनाली का इतिहास Vashisht temple manali history in hindi
- हिडिम्बा देवी मंदिर का इतिहास Hadimba temple history in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल इंडोनेशिया के हिंदू मंदिर का इतिहास Indonesia hindu temple history in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गलती नजर आती है तो आप हमें कृपया कर उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।