भारत पाकिस्तान मैच पर कविता india and pakistan match funny poem in hindi

india and pakistan match funny poem in hindi

दोस्तों नमस्कार, कल भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच था यह इतना शानदार था कि इस मैच ने हर एक भारतीय का दिल जीत लिया. रोहित शर्मा ने तो मैच में कमाल कर दिया और अपनी शानदार पारी से सबका दिल जीत लिया वास्तव में कल रोहित शर्मा ने जो पारी खेली उसको देखकर पाकिस्तान काफी घबराया हुआ था. इस मैच में विराट कोहली, के एल राहुल जैसे खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इंडिया को मैच जिता दिया है. पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान टीम शुरू से ही लड़खड़ा गई थी और उसके निरंतर विकेट गिरते गए, आखिर में वह हार गई. चलिए पढ़ते हैं भारत और पाकिस्तान पर हमारी इस कविता को

image source- https://www.hindustantimes.com/cricket/icc-world-cup-2019-india-vs-pakistan

देख पाकिस्तान तेरे छक्के छुड़ा दिए
रोहित शर्मा ने छक्के पर छक्के लगा दिए
स्कोर बनाकर पाकिस्तान को रुला दिए
सातवीं बार भी पाकिस्तान को हरा दिए

टीवी पर ताला लगाना पड़ गया पाकिस्तान को
भारत का मैच भारी पड़ गया पाकिस्तान को
देख मुंबई के शेर ने जलवे दिखा दिए
सर्जिकल स्ट्राइक सी फिर से सबको दिखा दिए

टीवी फोड़ने की आवाज आ रही है
पाकिस्तान के खिलाड़ियों की शामत आ रही है
भारत ने बहुत ही कमाल किया है
पाकिस्तान को शर्म से झुका दिया है

बाप ने बिगड़े बेटे को लताड़ दिया है
पाकिस्तान को औकात पर ला दिया है
देखो क्या मजेदार ये मैच हुआ है
पाकिस्तान को शर्म से लाल किया है

दोस्तों यदि हिंदुस्तानियों को यह कविता पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें कमेंटस करके भी बताएं कि यह कविता आपको कैसी लगी.

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *