हमारे पड़ोसी देश पर निबंध Essay on india and its neighbouring countries in hindi

Hamare padosi desh essay in hindi

हमारा देश बहुत शांत देश है यहां के लोग शांत स्वभाव के हैं भारत देश उपमहाद्वीप में बसता है । भारत देश की सीमाओं पर कई पड़ोसी देश है जिसके साथ भारत के संबंध निम्न प्रकार है।

भारत के मुख्य पड़ोसी देश जैसे कि चीन ,भूटान, श्री लंका,नेपाल,पाकिस्तान ,म्यांमार,अफगानिस्तान ,मालदीप, बांग्लादेश ।

Essay on india and its neighbouring countries in hindi
Essay on india and its neighbouring countries in hindi

अब हम बात करते हैं भारत के पड़ोसी देश चीन के बारे में जब हमारा देश आजाद हुआ उसके 1 साल के अंतराल के बाद चीन को भी स्वतंत्रता मिली । भारत और चीन के आपसी संबंधों के बारे में बात करें तो दोनों के सम्बन्ध थोड़े अच्छे तो कुछ विवादपूर्ण जैसे रिश्ते भी हैं । सन 1962 में चीन ने भारत के उत्तर पूर्वी मैं कुछ जगहों पर कब्जा किया जो आज भी कायम है लेकिन भारत इसका विरोध करता आया है । चीन भारत को कमजोर समझकर उसकी सीमाओं पर कब्जा करने की कोशिश करता है लेकिन भारत डरता नहीं है और चीन का हमेशा मुंह तोड़ जवाब देता है ।

भारत चीन सीमा पर जो विवाद चल रहे हैं उन्हें भारत शांत तरह से निपटाना चाहता है । पहले जब भारत चीन के बीच युद्ध हुआ था तब भारत के पास युद्ध करने की ज्यादा शक्ति नहीं थी लेकिन आज भारत एक मजबूत देश बन चुका है । अगर अब चीन भारत के साथ युद्ध करेगा तो चीन को मुंह की खानी पड़ेगी । भारत एक विकासशील देश बन चुका है । सभी तरह के हथियार भारत के पास उपलब्ध है , लेकिन भारत हमेशा से यह चाहता है कि चीन के साथ हमारे संबंध सुधरे ।

भूटान से भारत के संबंध बहुत अच्छे हैं भूटान एक अच्छा देश है और भारत हमेशा भूटान की मदद करता रहा है और भूटान भी हमारे देश की मदद करता रहा है. भारत और भूटान देश के बीच कई ऐसे संबंधों पर भी हस्ताक्षर हुए हैं जिस पर भूटान और भारत दोनों साथ मिलकर काम कर रहे हैं । भारत और भूटान की इस दोस्ती से चीन को परेशानी उत्पन्न हो रही है ।

नेपाल से भारत के संबंध अच्छे रहे हैं नेपाल के साथ भारत का व्यापार भी होता है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नेपाल और भारत के संबंध अच्छे हैं । भारत और भूटान के बीच कई समझौते हुए हैं । भारत नेपाल के साथ हमेशा भाईचारे का साथ निभाता है । भारत कई तरह की मदद नेपाल को देता है ।

श्रीलंका के साथ भारत के संबंध अच्छे रहे और भारत भी श्री लंका का साथ निभाता है । अगला देश पाकिस्तान जो हमेशा भारत के खिलाफ रहता है । भारत और पाकिस्तान के बीच के संबंध हमेशा तनावपूर्ण रहे हैं । पहले पाकिस्तान और भारत एक ही देश था । जब भारत आजाद हुआ तब पाकिस्तान को अलग किया गया ।

भारत और पाकिस्तान सन 1947 में अलग कर दिए गए और पाकिस्तान अलग देश बन गया । लेकिन तभी से पाकिस्तान भारत का विरोध करता है और कश्मीर के लिए लड़ता है. भारत और पाकिस्तान के बीच कई शांति के समझौते हुए लेकिन पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकवादियों को पनाह देकर भारत को बर्बाद करने के इरादे रखता है और कश्मीर पर कब्जा करना चाहता है ।

पाकिस्तान आतंकवादियों को पालकर भारत में हमले करवाता है लेकिन भारत पाकिस्तान को शांति से जवाब देता है. भारत पाकिस्तान को कई बार चेतावनी दे चुका है अगर पाकिस्तान ने अपने इरादे नहीं बदले तो भारत को युद्ध करना पड़ेगा । अगर भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो इससे पाकिस्तान को ही नुकसान होगा । भारत राष्ट्र संघ के मंच पर भी पाकिस्तान का विरोध करता है और मुंबई में हुए हमले को भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ के सामने रखा । अब तो अमेरिका ने भी पाकिस्तान की मदद करना बंद कर दिया है जिससे पाकिस्तान अपना मानसिक संतुलन खो चुका है पर पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है जो बेकसूर लोगों को मारते हैं ।

हमें जरुर बताये की ये Essay on india and its neighbouring countries in hindi आपको पसंद आया या नही.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *