पेड़ों के महत्व पर कविता व नारे Importance of trees poem, slogan in hindi

Importance of trees poem in hindi

दोस्तों कैसे आप सभी, दोस्तों हमारे जीवन में पेड़ पौधों का बहुत ही महत्व है पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं हमें हरी हरी सब्जियां, फल फूल आदि भी प्रदान करते हैं पेड़ पौधे हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं वास्तव में पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है

Importance of trees poem, slogan in hindi

अगर पेड़ पौधे ना हो तो हम हमारे जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। पेड़-पौधे बिना किसी स्वार्थ के हर एक इंसान को बहुत कुछ प्रदान करते हैं वह हर किसी को लाभ पहुंचाते हैं, वह किसी में भेदभाव नहीं रखते। आज हम पेड़ पौधों के महत्व पर हमारे द्वारा लिखी एक कविता और नारे पढेगे तो चलिए पढ़ते हैं आज के लिखे आर्टिकल को

पेड़ पौधों के महत्व को समझिये

जीवन में खुश रहिए

पेड़ पौधे ही फल फूल देते

हरी-भरी सब्जियां देते

हमें जीवन दायिनी ऑक्सीजन देते

हमें वो अन्न भी देते

गर्मियों में वो छाया भी देते

मन को शांत वो कर देते

बिना स्वार्थ के हमें लाभ देते

हमारे लिए बड़े उपयोगी होते

पेड़ पौधों के महत्व को समझिये

जीवन में खुश रहिए

importance of trees slogan in hindi

  1. पेड़ पौधे छाया देते जीवन में बड़ा उपकार कर देते
  2. बिना स्वार्थ के लाभ पहुंचाते जीवन में सीख देते जाते
  3. पेड़ पौधों के महत्व को समझेंगे तभी पर्यावरण को बचा पाएंगे
  4. हरी हरी सब्जियां तुम खाते जाओ पेड़-पौधे तुम लगाते जाओ
  5. जिसने पेड़ पौधों का महत्व समझा है जीवन में उसने बहुत कुछ समझा है
  6. हर किसी की मदद करते हैं बिना स्वार्थ के पेड़ पौधे हमें लाभ पहुंचाते हैं
  7. पेड़ पौधे लगाएंगे पर्यावरण को बचाएंगे
  8. पेड़ पौधे ऑक्सीजन देते हैं हम सभी को जीवनदान देते हैं

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Importance of trees poem, slogan in hindi पसंद आए तो इसे शेयर करना ना भूले शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज like जरूर करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *