समाचार पत्र का महत्व पर निबंध Importance of newspaper essay in hindi
Importance of newspaper essay in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Samachar patra ka mahatva in hindi आप सभी के लिए बड़ा ही हेल्पफुल होगा हमारे आज के इस निबंध का उपयोग विद्यार्थी अपने स्कूल,कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिखने के लिए जानकारी ले सकते हैं साथ में हमारे इस निबंध का उपयोग आप अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए भी जरूर करें चलिए पढ़ते है समाचार पत्र के महत्व पर निबंध को
प्रस्तावना-
समाचार पत्र जिसके जरिए हम सभी तरह तरह की खबरें प्राप्त करते हैं समाचार पत्र के जरिए एक जगह पर रहकर हम देश विदेश की खबरें प्राप्त कर सकते हैं आज के जमाने में समाचार पत्रों का प्रचलन कुछ ज्यादा ही हुआ है रोज सुबह लोग चाय के प्याले के साथ समाचार पत्र पढ़ना चाहते हैं और तो और कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो खाना खाते समय भी अखबार समाचार पत्र पढ़ते रहते हैं.समाचार पत्रों का प्रचलन काफी पुराने समय से चला आ रहा है आज भले ही इंटरनेट तेजी से विकसित हुआ हो और हम इंटरनेट के जरिए समाचार ऑनलाइन पढ़ सकते हैं फिर भी आज इस समाचार पत्रों का प्रचलन कम नहीं हुआ है.
समाचार पत्रों के लाभ या महत्व Samachar patra ki upyogita in hindi
आज हम देखें तो समाचार पत्रों के एक नहीं अनेक लाभ है समाचार पत्रों के जरिए हम देश दुनिया की खबरें प्राप्त कर सकते हैं हमारे देश में क्या हो रहा है किस तरह की समस्याएं हैं विदेशों की हर खबर हम समाचार पत्रों के जरिए ले सकते हैं और अपने नॉलेज को बढ़ा सकते हैं.
समाचार पत्रों के जरिए हम बॉलीवुड की दुनिया की खबरें ले सकते हैं आजकल हम देखें तो मनोरंजन यानी बॉलीवुड की दुनिया के बारे में हर कोई इंटरेस्ट लेता है समाचार पत्रों में आने वाली फिल्मों के बारे में या फिल्मों की हीरोइन के बारे में भी हम अच्छी तरह से जानकारी ले सकते हैं.
क्रिकेट,फुटबॉल जैसे गेमों के स्कोर के बारे में उनके खिलाड़ियों के बारे में भी हम समाचार पत्रों से जानकारी ले सकते हैं और किसने कितने रन बनाए किसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा यह सभी जानकारी समाचार पत्रों में उपलब्ध होती है.
समाचार पत्रों में हम सामाजिक,धार्मिक बातें भी पढ़ सकते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं समाचार पत्रों का वाकई में आज बहुत महत्व है आज हम देखें तो हर किसी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा की जरूरत होती है समाचार पत्रों में बहुत ही प्रेरणादायक कहानियां किस्से या महान पुरुषों के बारे में भी जानकारी दी जाती है जिससे हम ज्ञान प्राप्त करके वाकई में बहुत लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
समाचार पत्रों में हम अपनी राशिफल देख सकते हैं जिससे हम ज्योतिष विद्या का लाभ उठा सकते हैं यानी हम समाचार पत्रों के जरिए अपने दैनिक जीवन का पूर्वाभास प्राप्त करके अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं.हमारे देश में आज बहुत सारी दुर्घटनाएं हो रही हैं दुर्घटनाएं किस परिस्थिति में या किस गलती की वजह से होती हैं इस तरह की सारी जानकारी हम समाचार पत्र के जरिए प्राप्त कर सकते हैं जिससे हम आइंदा इस तरह की गलती ना करें और अपने आप को सुरक्षित रखें.
समाचार पत्रों के जरिए ही सरकार की नई नई योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती हैं आज हम देखें तो सरकार नई नई योजनाएं बनाती है लेकिन गांव के लोगों को जानकारी नहीं मिल पाती है क्योंकि गांव में लाइट कम आने के कारण TV पर उनकी जानकारी नहीं ले पाते हैं लेकिन आजकल अखबार तो गांव-गांव तक पहुचने लगे है.
Related- टेलीविजन पर कविता व विचार Television quotes, poem in hindi
समाचार पत्रों का बहुत ही ज्यादा महत्व है इसका प्राचीन काल से ही महत्व रहा है .समाचार पत्र आजादी के समय हमे आजादी दिलाने में काफी मददगार साबित हुए.क्रांतिकारियों द्वारा अखबारों में छपवाए गए लेखों ने जनता के दिलों में राज किया उनके द्वारा लिखे गए लेख जनता के मन में,शरीर में स्फूर्ति के एक साधन बने वास्तव में अखबार भी एक आजादी का हथियार था.
घर की ग्रहणीयों के लिए भी अखबारों में अच्छी जानकारी दी जाती है खाना बनाने की नई नई डिश के बारे में जानकारी ले सकते हैं साथ में सोने चांदी की जानकारी भी अखबारों में दी जाती है आज हम देखें तो सोने चांदी के भाव लगातार कम ज्यादा होते रहते हैं इन सबकी जानकारी हम अखबारों के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.अखबारों में नई-नई ज्ञान देने वाली जानकारी दी जाती है इसलिए बच्चों के लिए भी समाचार पत्र बड़े ही उपयोगी साबित हुए हैं.
उपसंहार-
समाचार पत्र वास्तव में हमारे दैनिक जीवन के लिए बड़ा ही उपयोगी है समाचार पत्रों के जरिए हम बहुत ही खास जानकारी पा सकते हैं और अपने जीवन में लाभ उठा सकते हैं और ज्ञान के साथ में अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं इसलिए हमें हमेशा समाचार पत्रों को पढ़ना चाहिए और ज्ञानवान बनना चाहिए.
हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Samachar patra ka mahatva in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Importance of newspaper essay in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पाने के लिए हमे सब्सक्राइब करे।