शिक्षा का महत्व पर निबंध Importance of education essay in hindi
Importance of education essay in hindi
Shiksha ka mahatva nibandh-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Shiksha ka mahatva essay in hindi आप सभी के जीवन में काफी महत्वपूर्ण है दोस्तों हमारे जीवन मे पढाई का महत्व(Importance of education) शुरू से ही रहा है.शिक्षा हर एक नागरिक की एक ऐसी आवश्यकता है जिसके बिना कोई भी नागरिक जिंदगी में कुछ खास नहीं कर पाता है.
हमारे देश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए बहुत सारे स्कूल-कॉलेज बनाए गए हैं हर तरह से उन स्कूल कॉलेजों में बच्चों को उचित शिक्षा दिलवाने के लिए बहुत सारी सुविधाएं दी जा रही हैं आज हमारे देश की सरकार ने शिक्षा की जागरूकता के लिए अपने देश में बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की हैं और बहुत सारे शिक्षा के अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं जो स्टूडेंट अच्छी तरह से पढ़ाई करते हैं उनके लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था की जाती है,बहुत से छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाती है क्योंकि शिक्षा का महत्व शुरू से ही समझा जाता है.
आज हमारे देश के महान लोगों ने बहुत तरक्की हासिल की उन्होंने अपने देश का नाम रोशन किया इसका अगर सबसे महत्वपूर्ण कोई कारण है तो वह है उनको दी जानेवाली उचित शिक्षा.अगर किसी को भी उचित शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया जाए तो वह अपने जीवन में बहुत कुछ कर सकता है,जीवन में सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच सकता है.हमारे देश के प्रत्येक नागरिक को शिक्षा लेने का अवसर दिया जाता है.पहले के जमाने में शिक्षा प्राप्त करने के अवसर कम होते थे लेकिन आजकल शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं दी जाती हैं और शिक्षा,उच्च शिक्षा सस्ती हो चुकी है जिसके चलते बहुत से लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं.
हमारे देश के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी जोकि गरीब थे लेकिन उन्होंने पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान दिया और पढ़ाई के महत्व को समझते हुए अपना पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर दिया और अपने लगातार किये गए प्रयासों से उन्होंने बहुत सारे अविष्कार किए.इन्होने अपने देश का नाम रोशन किया और हमारे देश के राष्ट्रपति बने.अगर वह ये सब कर पाए तो इसमें सबसे बड़ा योगदान उनकी शिक्षा का है क्योंकि शिक्षा बगैर एक इंसान कुछ भी खास नहीं कर पाता.
आज के इस जमाने में शिक्षा को तेजी से फेलाने के लिए सरकार के द्वारा हर शहर हर गली हर गांव में बहुत से स्कूल खोले गए हैं क्योंकि कहते हैं पढ़ेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया.हमारा देश हमारे देश के लोग पहले की अपेक्षा शिक्षा के महत्व को समझ चुके हैं और आजकल बहुत से लोग अच्छी से अच्छी पढ़ाई करते हैं इस शिक्षा के महत्व को हर एक व्यक्ति ने जाना है.
आज सिर्फ पुरुष ही नहीं इस्त्री भी अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करती है स्त्रियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा भी बहुत से लाभ दिए जाते हैं,हमारे देश में प्राचीन काल से ही शिक्षा का बहुत ही महत्व रहा है.पहले के जमाने में लोग गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण किया करते थे लेकिन आज स्कूल कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण की जाती है.आज हर किसी को शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान किए जाते हैं.सरकार भी लोगों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए जागरुक कर रही है.
Related- गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर निबंध
आज हमारे देश में गरीबी,जनसंख्या और भ्रष्टाचार जेसी बहुत सी समस्याएं हैं लेकिन आजकल के लोगों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के अवसर मिलते हैं जिससे यह समस्याएं तेजी से कम होती जा रही हैं और हमारे देश का प्रत्येक नागरिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए जागरूक हो रहा है.हमारे देश में शिक्षा के कारण भ्रष्टाचार,गरीबी जैसी बहुत सी समस्याएं दिन व दिन कम होती जा रही हैं.ऐसा हुआ है तो शिक्षा के महत्व को समझने के कारण.आज शिक्षा के कारण ही हम अपने वातावरण को समझ पाए हैं कि वातावरण किस कारण सबसे हानिकारक होता है. शिक्षा के द्वारा ही हम अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रयास कर सकते हैं.
शिक्षा जिंदगी के हर एक क्षेत्र में महत्वपूर्ण हैं बहुत से लोग ऐसे होते हैं वह सोचते हैं कि मुझे अच्छी शिक्षा नहीं करनी है क्योंकि मैं कोई नौकरी नहीं करना चाहता हूं लेकिन यह सोच बिल्कुल गलत है क्योंकि शिक्षा का मतलब यह नहीं कि आप शिक्षा प्राप्त करके अच्छी नौकरी करें बल्कि शिक्षा का उद्देश्य आपको ज्ञान प्रदान करना है जिससे आप किसी भी क्षेत्र में उन्नति कर सकें.
आज के जमाने में शिक्षा प्राप्त करने के कारण लोगों को खेती किसानी करने के नए तौर-तरीके प्राप्त हो रहे हैं जिसके कारण वह अपनी फसलों की अच्छी पैदावार कर रहे हैं जिससे उनकी आमदनी हो रही है शिक्षा के कारण लोगों को अपना व्यापार चलाने के नए तौर-तरीके प्रदान किए जा रहे हैं जिससे लोग लगातार अपने देश में उन्नति कर रहे हैं यह सब हो रहा है तो सिर्फ और सिर्फ शिक्षा की की वजह से.
अगर शिक्षा ना होती तो हम इतनी तेजी से उन्नति नहीं कर पाते.शिक्षा के वजह से ही आज लोग बहुत सारी कुप्रथाओं और अंधविश्वासों से दूर हो रहे हैं.पहले के जमाने में ये कुप्रथाएं हमारे समाज को खोखला कर देती थी लेकिन आज के आधुनिक जमाने में लोग शिक्षा ग्रहण करके उन बेकार कुप्रथाओं को नहीं मानते इससे हमारे देश की तरक्की हो रही है.
हमारा देश दुनिया का एक विशाल देश है अगर हमको इस देश में तेजी से तरक्की करना है तो हर एक इंसान को उचित शिक्षा प्रदान करना चाहिए,हर मां बाप को अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूलों में दाखिला दिलवाना चाहिए जिससे उसको समझने की शक्ति मिल सकें.आज हमारे देश में बेरोजगारी है लेकिन शिक्षा प्राप्त करने के कारण पुरुषों के साथ में महिलाएं भी नौकरियां कर रही हैं जिससे हमारा देश गरीबी से मुक्त हो रहा है.
शिक्षा हमारे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है शिक्षा के कारण हम नई नई चीजे सीख पाते हैं शिक्षा की वजह से ही लोग कम समय में अच्छा पैसा कमाते हैं क्योंकि शिक्षा उन्हें बहुत ही अच्छी तरह से कुछ भी करने के लिए जागरुक करती है.इस तरह से हम देखें तो आजकल के हमारे इस जमाने में शिक्षा का बहुत ही महत्व है.अगर हर किसी को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके तो हमारा देश वाकई में सबसे ज्यादा उन्नति करेगा.
दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल Importance of education essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूले और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल shiksha ka mahatva essay in hindi कैसा लगा.अगर आप चाहे हमारे इसी तरह के आर्टिकल Importance of education essay in hindi को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमे सब्सक्राइब जरुर करे.