रितिक रोशन की मुशीवतो से भरी जीवनी Hritik roshan biography in hindi
Hritik roshan biography in hindi
हेलो फ्रेंड्स कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Hritik roshan biography in hindi आप सभी को बहुत ही इंस्पायर करेगी.रितिक रोशन हमारे बॉलीवुड के ऐसे जबरदस्त सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपनी कठिन मेहनत और लगन से बॉलीवुड में एक ऐसी ख्याति पाई है कि वह लोगों के दिलों में राज करते हैं लेकिन दोस्तों किसी भी कामयाब इंसान के पीछे उसकी मेहनत का हाथ होता है
रितिक रोशन एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने बहुत सारी परेशानियों का सामना करते हुए अपने जीवन को सफल बनाया है चलिए पड़ते हैं ऋतिक रोशन की जीवन की कहानी रितिक रोशन एक पंजाबी हिंदू परिवार से हैं,इनका जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था
इनके पिताजी का नाम राकेश रोशन है जो बॉलीवुड की दुनिया के एक नामी निर्माता एवं निर्देशक हैं.रितिक रोशन का पूरा परिवार बॉलीवुड की दुनिया से ही है,उनके दादा और चाचा जी भी एक संगीतकार रह चुके हैं,इनकी स्कूली शिक्षा मुंबई में हुई और इसके बाद उन्होंने मुंबई के कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएट किया इसके बारे मास्टर डिग्री करने के लिए ये यूएस चले गए.
रितिक रोशन जब छोटे थे तब उनके नानाजी ने उनको फिल्म आशा में बाल कलाकार के रुप में काम करने का मौका दिया थे,रितिक रोशन एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कामयाबी के लिए अपनी जिंदगी से संघर्ष किया दरअसल रितिक रोशन का जब जन्म हुआ था तभी से उनके दाएं हाथ में दो अंगूठे थे और इसी के साथ में वह शुरू से ही हकलाते थे इसी वजह से परिवार में किसी ने भी नहीं सोचा था कि रितिक इतना बड़ा सुपरस्टार बन जाएगा,रितिक रोशन एक सुपरस्टार बनना चाहते थे लेकिन उनकी हकलाने की बीमारी उनको हमेशा पीछे रख देती थी.
एक बार वह एक डॉक्टर से मिले तो डॉक्टर ने यह कह दिया कि तुम कभी भी सुपर स्टार स्टार नहीं बन सकते क्योंकि तुम्हारी हकलाने की बीमारी सही नहीं होगी तो उनको बहुत दुख हुआ लेकिन उनको एक स्टार बनना था इस वजह से उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और स्पीच थेरेपी के जरिए उन्होंने धीरे-धीरे हकलाने की समस्या को सॉल्व किया और बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा,उन्होंने कहो ना प्यार है नाम की पिक्चर में काम किया दरअसल ये पिक्चर रितिक रोशन के पापा जी प्रोड्यूस कर रहे थे लेकिन वह शाहरुख खान से इस फिल्म में काम करवाना चाहते थे
लेकिन शाहरुख खान को कहानी पसंद नहीं आई और इस वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया उसके बाद ये फिल्म ऋतिक रोशन ने की और तभी से रितिक रोशन हमारी बॉलीवुड की दुनिया के रातों-रात एक सुपरस्टार बन गए.
वह अपनी सफलता से खुश थे लेकिन उनकी सफलता बस कुछ ही दिनों की थी उन्होंने और भी फिल्में साइन की लेकिन उनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगी,उनकी फिल्मों को फ्लॉप होता देख एक मैगजीन ने तो अपने पहले पेज पर ये तक लिख दिया कि रितिक रोशन का कैरियर finished हो चुका है
लेकिन रितिक रोशन हार मानने वाले नहीं थे,उन्होंने सोच समझकर फिल्में साइन करना शुरू किया और ज्यादा फिल्में ना बनाते हुए कम फिल्में बनाने पर जोर दिया,उन्होंने एक ही फिल्म में अपनी जान डाल दी,उसके बाद पहले की तरह ही उनकी फिल्में सुपरहिट होने लगी उनकी कुछ अच्छी पिक्चरों मे कहो ना प्यार है,कभी ख़ुशी कभी गम,मिशन कश्मीर,मुझसे दोस्ती करोगे,मैं प्रेम की दीवानी हूं,कोई मिल गया,लक्ष्य,Krrish,Krrish 3,Dhoom 2 है जो बॉलीवुड में सफल रही.
उनके जीवन में बहुत सारी परेशानियां थी जिनका सामना करके उन्होंने कामयाबी हासिल की,कुछ पिक्चर बनाते समय उनकी रीढ़ की हड्डी में दोष आ चुका था इसके अलावा पिक्चर बनाते समय गिरने के कारण उनको चोटे आ चुकी थी यहां तक कि उनके दिमाग में भी चोट आ चुकी थी लेकिन रितिक रोशन ने कभी भी हार नहीं मानी और अपनी लगातार की हुई मेहनत से वह आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं
उन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी एक बहुत बड़ी पहचान बनाई है, आज लोग हृतिक रोशन का डांस बेहद पसंद करते हैं,क्रेजी-4 में इनके द्वारा किया गया डान्स लोगों को बहुत ही पसंद है,ये लड़कियों को भी काफी पसंद है,इनका स्टाइल लोगों को बेहद पसंद है.
इन्होने हम सभी को कृष जैसी फिल्मे देकर हमारा मनोरंजन किया है जिस वजह से इन्होने बच्चो के दिलो को भी जीत लिया है,लोग इनकी फिल्मे काफी पसंद करते है. आज लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं,हम सभी को इनसे सीख लेने की जरूरत है की हम भी अपने जीवन में आ रही परेशानी या कमजोरी को दूर करके कामयाबी के लिए प्रयत्न करे.
- संजय दत्त की जीवनी Sanjay dutt biography in hindi
- अर्जुन कपूर का जीवन परिचय Arjun kapoor biography in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Hritik roshan biography in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें हैं और हमें कमेंट के जरिये बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा.