मैं मेरी मां की घर पर कैसे मदद करता हूं पर निबंध How i help my mother at home essay in hindi

How i help my mother at home essay in hindi

दोस्तों नमस्कार, आज के हमारे इस आर्टिकल में हम पढ़ने वाले हैं मैं मेरी मां की घर पर कैसे मदद करता हूं पर निबंध तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को

How i help my mother at home essay in hindi
How i help my mother at home essay in hindi

प्रस्तावना

घर पर अपनी मां की मदद करना काफी महत्वपूर्ण होता है इससे हमारी मां की मदद भी होती है और साथ में हम भी कार्य अच्छी तरह से करना सीख पाते हैं। हमें हमारी जिम्मेदारियां का भी अहसास होता है वास्तव में हमें अपनी पढ़ाई के साथ में घर पर अपनी मां का सहयोग थोड़ा बहुत जरूर करना चाहिए।

मैं मेरी मां की मदद घर पर कैसे करता हूं

मैं मेरी मां की घर पर कई कार्यो में मदद करता हूं जैसे कि मैं सुबह जागता हूं तो मैं अपने बिस्तर को खुद उठकर एक निश्चित जगह पर रखता हूं।

मैं अपने कमरे की सफाई खुद करता हूं, पहले जब मैं छोटा था तो अक्सर मेरी मां मेरे बिस्तर को खुद उठाती थी, साफ सफाई भी करती थी लेकिन मुझे यह एहसास हुआ कि अब मैं बड़ा हो गया हूं मुझे मेरा काम खुद करना चाहिए।

एक तरह से यह करके मैं अपनी मां की मदद करता हूं इसके बाद जब मैं स्कूल जाने वाला होता हूं तो मैं मेरी मां की मदद करता हूं, मां खाना बनाती हैं तो मैं खाना के लिए टेबल सजाता हूं, थाली में खाना रखता हूं जिससे मां का समय बचता है और उनकी मदद होती है।

अक्सर मां बचपन में मेरे कपड़े धोया करती थी लेकिन अब मैं थोड़ा बड़ा हो गया हूं इसलिए मैं अपने स्वयं के कपड़े स्वयं धोता हूं। बाजार से घर का सामान, सब्जी इत्यादि मेरी मां पहले लाती थी लेकिन कभी-कभी यह सब सामान मां को लाकर मैं देता हूं। इस तरह से मैं घर के कई कार्यो में अपनी मां की मदद करता हूं जिससे मां भी मुझसे काफी खुश रहती है।

कभी-कभी घर पर ज्यादा मेहमान आ जाते हैं और मां बर्तन धोती हैं तो इसमें मैं भी थोड़ी उनकी हेल्प करता हूं। अक्सर हम लगभग महीने में एक बार पूरे घर को ऊपर नीचे सही तरह से साफ करते हैं, मैं इसमें मां की काफी मदद करता हूं मेरी मां की मदद करना मुझे बहुत ही अच्छा लगता है।

उपसंहार

वास्तव में मां की मदद करना काफी महत्वपूर्ण है इसके कई फायदे भी हैं, हर किसी को अपने घर के कार्यों में मां की मदद अवश्य करनी चाहिए।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा घर के कार्यों में मां की मदद पर निबंध How i help my mother at home essay in hindi आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *