हनी सिंह की जीवनी Honey singh biography in hindi language

Yo Yo honey singh biography in hindi

Honey singh life story in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपको जिस इंसान के बारे में बताने वाले हैं वो ऐसे संगीत निर्माता,गायक और फिल्म अभिनेता है जिन्हें आज हर कोई जानता है लेकिन कुछ साल पहले इन्हें कोई नहीं जानता था उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है की हर कोई उनका फेन है बहुत से लोग इनके गानों को पसंद करते है.आज की नई पीढ़ी को इनके गाने बहुत ज्यादा पसंद आते हैं चलिए पढ़ते हैं यो यो हनी सिंह के जीवन के बारे में

Honey singh biography in hindi
Honey singh biography in hindi

हनी सिंह का जन्म 15 मार्च सन 1983 को होशियारपुर में हुआ था जोकि पंजाब में है.यो यो हनी सिंह जिनको आज इस नाम से पूरी दुनिया जानती है उनका असली नाम हिरदेश है यह एक सिख परिवार से हैं इन्होंने अपनी शुरूआती स्कूल की पढ़ाई दिल्ली से की थी.वह शुरू से ही अपने स्कूल में गाना गाया करते थे उनके अध्यापक,मित्र सभी उनके गानों को पसंद करते थे.

हनी सिंह जब थोड़े बड़े हुए तो उन्होंने लंदन के यूनाइटेड किंगडम के ट्रिनिटी स्कूल से म्यूजिक सीखा.हनी सिंह को इंग्लिश में गाना गाना पसंद नहीं था उनको अपनी मातृभाषा हिंदी और पंजाबी में गाना गाना बेहद पसंद था.जब वे लंदन में पढ़ा करते थे तभी से हनी सिंह ने अपने नाम के आगे यो यो लगाना शुरु किया.कभी-कभी इनके दोस्त यो यो हनी सिंह कहकर बुलाते थे जिसका मतलव ये बताते हैं कि आपका अपना हनी सिंह.

कुछ समय बाद लंदन से अपनी म्यूजिक की शिक्षा पूरी करने के बाद ये पंजाब चले आए और वहां पर उन्होंने एक म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में कार्य किया इन्होंने बहुत से म्यूजिक डायरेक्ट किए तभी कुछ लोगों ने इन्हें अपने गानों में रेंप करने की सलाह दी और तभी से हनी सिंह अपने गानों में रेंप करने लगे.

इन्होंने 2005 से बहुत से पंजाबी भाषा में गाने गाए जो लोगों को पसंद भी आए लेकिन यो यो हनी सिंह को एक बड़ी कामयाबी नहीं मिली तभी कुछ सालों बाद उन्होंने एक एल्बम बनाई जिसका नाम था इंटरनेशनल विलेजर.इस एल्बम के सभी गाने सुपरहिट हुए और हनी सिंह रातों-रात एक बहुत बड़ी कामयाबी पा चुके थे इसके बाद उन्होंने और भी कई गाने गाये जो कि सुपरहिट रहे जो लोगों की जुबान पर आने लगे.हनी सिंह एक बहुत बड़ी कामयाबी पा चुके थे वो बहुत से इंटरनेशनल शोज भी करते थे तभी उनके जीवन में कुछ ऐसा हुआ जिसने उनके जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव डाला.

2012 में जब दिल्ली में सामूहिक बलात्कार हुआ था उसी समय हनी सिंह पर आरोप लगा की उन्होंने कुछ ऐसे गाने गाएं जो लोगों को पसंद नहीं आये और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई और यह मामला उच्च न्यायालय तक गया लेकिन बाद में इस मामले से वो बरी हो गए और परिणाम यह निकला कि हनी सिंह ने इस तरह के अश्लील गाने नहीं गाए हैं.

Related- लता मंगेशकर की जीवनी Biography of lata mangeshkar in hindi

हनी सिंह ने बहुत सी फिल्मों में जबरदस्त गाने गाए हैं.chennai Express और बॉस जैसी फिल्मों के गाने लोगों की जुबान पर अभी तक है. एक बार हनी सिंह को एक disorder हो गया जिसके चलते हनी सिंह काफी महीनों तक एक ही कमरे में रहे और डिप्रेशन में चले गए जिसके चलते वह किसी से भी बात नहीं करते थे लेकिन जब उनकी हालत में सुधार हुआ तब उन्होंने फिर से नौजवानों के लिए गाना गाना शुरू कर दिया.उन्होंने फिर से एक से बढ़कर एक गाने गाए जो आज भी लोगों की जुबान पर है.हनी सिंह वाकई में ऐसे म्यूजिक कलाकार हैं जिन्होंने बहुत से ऐसे गाने गाए हैं जो हमेशा हमेशा के लिए लोगों की जुबान पर रहेंगे.

हनी सिंह ने अपने जीवन में बहुत सी विकट परिस्थितियों का सामना करके लगातार कोशिश की और सफलता प्राप्त की.हम भी उम्मीद करते हैं कि आप भी अपने जीवन में आ रही परेशानियों का सामना करते हुए कामयाबी की बुलंदियों को छुएं.

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Honey singh biography in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए भी बताएं कि यह आर्टिकल yo yo honey singh biography in hindi आपको कैसा लगा इसी तरह के आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *