इंटरनेट का इतिहास हिंदी में History of internet in hindi

History of internet in hindi

internet – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इंटरनेट के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इंटरनेट के प्राचीन इतिहास को गहराई से जानते हैं ।

History of internet in hindi
History of internet in hindi

इंटरनेट – इंटरनेट एक ऐसा साधन है जो आज हमारे जीवन का मुख्य और सबसे महत्वपूर्ण अंग बन गया है ।इंटरनेट के बिना मनुष्य के जीवन को अधूरा समझा जाता है । क्योंकि इंटरनेट के माध्यम से मनुष्य को हर तरह की सुविधा प्राप्त हुई है । इंटरनेट के माध्यम से मनुष्य हर समस्या का समाधान ढूंढ सकता है । इंटरनेट ने मनुष्य के जीवन को दिन-प्रतिदिन सफलता की ओर बढ़ाया है ।1961 में टिम बर्नर्स ली ने इंटरनेट का आविष्कार किया था । इसको ही इंटरनेट का जन्मदाता माना जाता है ।

इंटरनेट आज पूरी दुनिया में अपना जाल बिछा चुका है ।आज सभी इंटरनेट से जुड़े हुए हैं । पूरे संसार में ऐसा कोई स्थान शायद ही बचा हो जहां पर इंटरनेट ना हो । आज पूरी दुनिया में इंटरनेट पूरी तरह से फैल चुका है । आज सभी लोग मोबाइल के माध्यम से , कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट से जुड़े हुए हैं । जब से इंटरनेट मनुष्य के जीवन में आया है तब से कई समस्याओं का समाधान मनुष्य को प्राप्त हुआ है ।

इंटरनेट ने लाखों-करोड़ों किलोमीटर की दूरी को खत्म किया है क्योंकि प्राचीन समय में जब हम किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए जाते थे तब हमें कितनी खुशी होती थी उसी तरह आज इंटरनेट के माध्यम से हम मोबाइल के माध्यम से फेस टू फेस बातचीत हम रिश्तेदारों से कर सकते हैं । आज इंटरनेट ने हमें फेसबुक , व्हाट्सएप जैसी सुविधाएं दी हैं । जिससे हम अपने आप को बहुत ही सफल इंसान समझते हैं । इंटरनेट ने चैटिंग करने की सुविधा को आसान किया है ।

इंटरनेट के माध्यम से आज हम घर से ही आसानी से खाने-पीने सामान एवं पहनने के कपड़े ऑनलाइन घर पर ही मंगा सकते हैं । यह सब इंटरनेट के कारण ही संभव हो पाया है । इंटरनेट एक बहुत बड़ा जाल है जो आज  पूरी दुनिया में फैल चुका है ।

पहली बार इंटरनेट की संरचना – इंटरनेट ने आज पूरी दुनिया को ऊंचाई तक पहुंचाया है । इंटरनेट की संरचना सर्वप्रथम अमेरिकी रक्षा विभाग के द्वारा यूसीएल तथा स्टैनफोर्ड अनुसंधान संस्थान का नेटवर्किंग करके इंटरनेट की संरचना तैयार की गई थी । जब इंटरनेट की संरचना तैयार की गई थी तब यह अनुमान लगाया गया था कि इंटरनेट के माध्यम से सरकारी कामकाज और मनुष्य को कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे । जब इंटरनेट की संरचना पूरी तरह से तैयार करके प्रयोग करने योग्य बना लिया गया था तब इंटरनेट से पहला ई-मेल किया गया था ।

धीरे धीरे यह ईमेल प्रक्रिया आगे बढ़ने लगी और कई लोग ईमेल के जरिए चैटिंग करने लगे थे । आज इंटरनेट पूरी दुनिया में छाया हुआ है । इंटरनेट चैटिंग करने के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग , ऑनलाइन शॉपिंग जैसी सुविधाएं हम सभी के लिए लेकर आई है । इंटरनेट के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है । इंटरनेट से मनुष्य को सफलता की ओर जाने के रास्ते प्राप्त हुए हैं । इंटरनेट को 1961 में टिम बर्नर्स ली ने बनाकर तैयार किया था ।

1971 को ब्रिटिश डाकघर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क का प्रयोग किया गया – 1971 को कई लोगों के अथक प्रयासों के बाद , इंटरनेट की संरचना तैयार होने के बाद ब्रिटिश डाकघर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क बनाकर तैयार किया गया था । इस नेटवर्क कंप्यूटर में नए-नए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके इसे ब्रिटिश डाकघर में लगाया गया था और उस डाकघर में इस नेटवर्क कंप्यूटर का उपयोग किया जाने लगा था । इसके बाद इस कंप्यूटर से कई कार्य सफलता के साथ किए जाने लगे थे ।

1971 में इस कंप्यूटर को ब्रिटिश डाकघर में लगा दिया गया था । इसके बाद 1972 में इस कंप्यूटर से रेटॉमलिसेन ने पहला ईमेल संदेश भेजा था  और यह मेल संदेश सुरक्षित वहां पर पहुंच गया था । इसके बाद धीरे-धीरे सभी लोग ई-मेल से संदेश भेजने लगे थे ।  ईमेल संदेश से काफी लोगों को लाभ प्राप्त हुआ था  ईमेल के माध्यम से फाइलें , डॉक्यूमेंट एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से पहुंचाया जा सका था ।

1980 में इंटरनेट की स्थिति – 1980 में इंटरनेट के तेज विकास के लिए बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम आईबीएम के कंप्यूटर्स में लगाने का सौदा तय किया था । इसके बाद इंटरनेट का विकास तेजी से आगे बढ़ने लगा था ।माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के चेयरमैन बिल गेट्स ने इंटरनेट की सेवाओं को बढ़ाने के लिए कई तरह तरह के फंक्शन लॉन्च किए थे । जिससे कि इंटरनेट की सेवाएं जल्द से जल्द पूरी दुनिया में फैल सकें ।

जब माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स ने ऑपरेटिंग सिस्टम आईबीएम के कंप्यूटर्स का निर्माण किया तब काफी लोग 1980 के बाद कंप्यूटर और इंटरनेट की सेवाएं प्राप्त करने लगे थे । 1980 के बाद सभी कंप्यूटर एवं इंटरनेट से धीरे धीरे सभी लोगों के पास पहुंच रहा था । यह सब माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स के कारण ही संभव हो पाया था क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स का एक ही सपना था कि इंटरनेट की सेवाओं से सभी लोग जुड़े , इंटरनेट की सेवाएं पूरे विश्व में पहुंचे जिससे विश्व का उद्धार होगा ।

1984 में पूरे विश्व में इंटरनेट की स्थिति – 1984 में इंटरनेट को पूरे विश्व में फैलाने के लिए एप्पल कंपनी के मालिक ने एप्पल कंपनी के द्वारा कंप्यूटर को ग्राफिक्स , फोल्डरो , ड्रॉपडाउन मेनू , फाइलों , माउस जैसी आदि सुविधाएं कंप्यूटर में उपलब्ध कराई थी । जिसके बाद कंप्यूटर के उपयोग से काफी लोगों का फायदा होने लगा था ।

कंप्यूटर के माध्यम से , इंटरनेट के माध्यम से बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बहुत लाभ प्राप्त हुआ है क्योंकि बड़े-बड़े उद्योगपति कंप्यूटर , इंटरनेट का उपयोग करके उनको हिसाब किताब करने में आसानी होती है । जिस काम को करने में उनको घंटों लग जाते थे वह उस काम को कम समय में ही पूरा कर लेते हैं । 1984 में जब एप्पल कंपनी ने कंप्यूटर को कई तरह की सुविधाओं से लेस कर दिया था तब उस युग का सबसे बेहतरीन और सफल कंप्यूटर तैयार हुआ था ।

जिसके माध्यम से इंटरनेट की सुविधाएं धीरे-धीरे लोग उपयोग में लाने लगे थे । 1984 में जब एप्पल कंपनी के द्वारा एक बेहतरीन सफल कंप्यूटर बना करके तैयार किया गया था तब काफी लोगों ने उस कंप्यूटर का उपयोग करके अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया था । आज हम कोई सा भी बिजनेस करते हैं और उस बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए वेबसाइट बनाकर इंटरनेट के माध्यम से अपने बिजनेस को ऊंचाई पर ले जाते हैं ।

इन सभी के निर्माण में टिम बर्नर्स ली का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । टिम बर्नर्स ली के द्वारा वेब पेजेस वेबसाइट्स एवं इंटरनेट का आविष्कार किया गया था । उनके आविष्कार के बाद ही हम इंटरनेट के माध्यम से अपनेेे बिजनेस को सफल बनाने में कामयाब हुए हैं । टिम बर्नर्स ली इंटरनेेेेेट की दुनिया का सबसे बड़ा एवं सबसेेेे महान अविष्कारक के रूप में जाना जाता है ।

आज हम जो इंटरनेट सुविधा का लाभ ले रहे हैं यह लाभ दिलानेे में टिम बर्नर्स ली का सबसे बड़ा योगदान था । टिम बर्नर्स ली के कारण ही मनुष्य जीवन को सफलता की ओर बढ़नेे में सहायता मिली है । मैंं कभी-कभी यह सोचता हूं की यदि इंटरनेेट की सुविधा हम सभी को प्राप्त नहीं होती तो पूरे विश्व मे विकास कार्य पीछे छूट जाते और हम एक सफल इंसान नहीं बन पाते ।

हम सभी को टिम बर्नर्स ली का धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि टिम बर्नर्स ली के अथक प्रयासों के बाद  ही  इंटरनेट जैसी सुविधाएं हम सभी को प्राप्त हुई हैं ।

आज हम  हमारे दैनिक जीवन से लेकर  हमारे बिजनेस में  हम  कंप्यूटर एवं इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं । जिससे हमारा विकास निरंतर सफलता की ओर बढ़ रहा है । ऐसे महान लोगों केेे कारण ही विश्व में विकास की गंगा उत्पन्न हुई है । टिम बर्नर्स ली नेे इंटरनेट  जैसी सुविधा हम लोगों को देकर हम सभी लोगों पर उपकार किया है । 1984 के बाद एक हजार से ज्यादा कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ चुके थे और आज की स्थिति में लाखों-करोड़ों कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़े हुए हैं ।

इससे यह साबित होता है की इंटरनेट का क्षेत्र दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । काफी लोग इंटरनेट सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं ।

1986 में इंटरनेट की स्थिति – 1986 में नेशनल साइंस फाउंडेशन ने अपने अथक प्रयासों से पांच सुपर कंप्यूटर सेंटरों के विशाल नेटवर्क को जोड़ा और इसको एन एफ एस नेट कहां गया था । जटिल नेटवर्क के इस समूह को सभी लोग इंटरनेट के  नाम से जानते हैं । धीरे-धीरे समय बीतने के बाद 1995 तक एनएफएस नेट इंटरनेट पर अधिक मात्रा में कम्युनिकेशन एक्टिविटी अथवा ट्राफिक को संभाल कर रखता था ।

इसके बाद नेशनल साइंस फाउंडेशन ने 1995 के बाद अपने नेटवर्क को इंटरनेट से अलग कर दिया था और नेशनल साइंस फाउंडेशन अपने पुराने स्टेटस रिसर्च नेटवर्क पर लौट आया था । इसके बाद इंटरनेट के ट्राफिक को संभालने के लिए विभिन्न निगमों , व्यवसायिक फर्मों एवं कई तरह की कंपनियों को आमंत्रित किया गया था । उन सभी कंपनियों ने इंटरनेट के ट्राफिक को संभाला और पूरी दुनिया के लोगों के लिए नेटवर्क उपलब्ध कराया था ।

यह कंपनी नेटवर्क टेलीफोन कंपनी , केवल कंपनी , सेटेलाइट कंपनी के साथ साथ और भी कई कंपनियों को इंटरनेट के ट्राफिक को संभालने का काम दिया गया था और उन्होंने इस काम को सफलता के साथ संभाला था । कंपनियों के साथ-साथ सरकार के द्वारा भी कई तरह की मदद इंटरनेट के सफलता मे प्राप्त हुई थी । इंटरनेट की सुविधा सरकार द्वारा नियंत्रित नहीं है । यह एक बहुत बड़ी विशाल स्वतंत्र सहकारिता है ।

इंटरनेट पर किसी एक व्यक्ति का नियंत्रण नहीं है । इंटरनेट  को एक संस्था  नहीं चलाती है और ना ही कोई सरकारी एजेंसी इंटरनेट को चलाती है । जो इस इंटरनेट पर अपना मालिकाना हक करें ।

पूरे संसार में मानव जीवन को इंटरनेट से हुए फायदे – जब से इंटरनेट का आविष्कार हुआ है तब से मानव जीवन को कई तरह के लाभ प्राप्त हुए हैं । पहले जब एक व्यक्ति को दूर बैठे व्यक्ति से बातचीत करना होता था एवं सामने वाले व्यक्ति का हाल-चाल जानना होता था तब वह एक पत्र के माध्यम से उस व्यक्ति के हाल-चाल पता करता था । जिसमें कई समय लग जाता था । परंतु जब से इंटरनेट का आविष्कार हुआ है , इंटरनेट जैसी सुविधा हम सभी लोगों को प्राप्त हुई है तब से मिंटो में हम दूर बैठे व्यक्ति का हाल-चाल जान सकते हैं ।

यह सब इंटरनेट के कारण ही संभव हो पाया है । हम ईमेल आईडी के द्वारा ईमेल करके दूर बैठे व्यक्ति के हाल-चाल पता कर सकते हैं या फिर व्हाट्सएप के द्वारा वीडियो कॉलिंग करके फेस टू फेस बातचीत कर सकते हैं , उस व्यक्ति के हाल-चाल जान सकते हैं । जब से इंटरनेट की सुविधा हम सभी को प्राप्त हुई है तब से हम हमारे बिजनेस को सफलता की ओर बढ़ाने में सफल हुए हैं ।

यदि हमें अपनी फाइल को कहीं दूर पर भेजना है तब हम 1 से 2 मिनट में ईमेल आईडी के माध्यम से उस फाइल को पहुंचा सकते हैं । जिससे हमारा काम आसान हो गया है । इंटरनेट के माध्यम से हम सभी को चैटिंग करने की सुविधा प्राप्त हुई है । इंटरनेट के अविष्कार के बाद हम ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं । घर बैठकर अपने मोबाइल या कंप्यूटर की साइट्स खोलकर उससे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं । इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं ।

इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन न्यूज़ पढ़ सकते हैं । इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल , टीवी , लाइट के बिल का पेमेंट कर सकते हैं । जब हमें कोई सी फिल्म पसंद हो और हम उस फिल्म को देखना चाहते हैं तो हम उस फिल्म को ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं । ऑनलाइन गाने हम इंटरनेट के माध्यम से सुन सकते हैं ।यदि हम किसी शहर का मैप देखना चाहते हैं तो इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं । इंटरनेट के माध्यम से हम सोशल नेटवर्किंग साइट चला सकते हैं ।

टिम बर्नर्स ली ने अपने अथक प्रयासों से इंटरनेट सुविधा को सरल बनाया – इंटरनेट दुनिया के सबसे महान आविष्कारक टिम बर्नर्स ली ने इंटरनेट सुविधा को पूरेेेेे संसार में फैलाने के लिए एवं इंटरनेट का संचालन सुविधाजनक करने के लिए  ब्राउज़रो , पन्नों एवं लिंक का उपयोग करके वर्ल्ड वाइड वेब बना करके तैयार किया था । जिससे की इंटरनेट का उपयोग आसान हो सके । जब टिम बर्नर्स ली ने वर्ल्ड वाइड वेब बनाया तब इंटरनेट की सुविधा दूर-दूर तक फैलने लगी थी और सभी लोग कंप्यूटर के माध्ययम से इंटरनेट का उपयोग आसानी से करने लगे थे ।

इसीलिए टिम बर्नर्स ली को इंटरनेट का सबसेे बड़ा अविष्कारक माना जाता है । टिम बर्नर्स ली के कारण पूरी दुनिया विकास की ओर बढ़ी है । टिम बर्नर्स ली की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है ।

1996 में इंटरनेट की दुनिया में गूगल का योगदान – 1996 में गूगल ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय पर अनुसंधान परियोजना शुरू की थी । जब गूगल ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय पर अनुसंधान परियोजना की शुरुआत की थी तब गूगल के द्वारा इंटरनेट को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए कई वैज्ञानिकों के द्वारा रिसर्च किए गए थे । जब यह परियोजना शुरू की गई थी उसके 2 साल बाद यह इंटरनेट औपचारिक रूप से काम करने लगा था , इंटरनेट का उपयोग करना आसान हो गया था ।

इसके बाद लाखों करोड़ों की संख्या में लोग इंटरनेट सुविधा का लाभ प्राप्त करने लगे थे । इस तरह से गूगल ने इंटरनेट की सुविधा को और भी बेहतर बना दिया था ।

इंटरनेट की सुविधा को और भी बेहतर बनाने के लिए 2009 में डॉक्टर स्टीफन बोल्फरैम का योगदान – 2009 में इंटरनेट सुविधा को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए एवं इंटरनेट सुविधा का लाभ दूर-दूर तक पहुंचाने के लिए  डॉक्टर स्टीफन बोल्फरैम ने वोल्फरैम  अल्फा लांच किया था । इसके बाद पूरी दुनिया इंटरनेट से जुड़ गई थी । यह इंटरनेट का अभिन्न अंग था । जब इंटरनेट को यह अभिन्न अंग प्राप्त हुआ तब लाखों करोड़ों की संख्या में लोग इंटरनेट की ओर अपनेे कदम बढ़ा रहे थे । इंटरनेट का विकास दिन प्रतिदिन बढ़ रहा था ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल इंटरनेट का इतिहास हिंदी में History of internet in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *