June 23, 2019
अमेरिका का इतिहास history of america in hindi
history of america in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अमेरिका के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं . चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस लेख को बड़े ही ध्यान से पढ़ते हैं .
अमेरिका विश्व का सबसे शक्तिशाली देश है . अमेरिका का इतिहास भारत से पुराना नहीं है . भारत का इतिहास काफी पुराना है जबकि अमेरिका का इतिहास भारत से कम पुराना है . ऐसा कहा जाता है कि भारत के कारण ही अमेरिका देश बसा था . अमेरिका के निर्माण में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है ऐसा कहा जाता है कि 15000 साल पहले अमेरिका देश का निर्माण हुआ है अमेरिका की धरती पर मानव पहली बार 1492 को पहुंचा था .
अमेरिका की धरती पर मानव बेरिंग जमीनी पुल के जरिए अलास्का से होते हुए अमेरिका की धरती पर पहुंचा था . ऐसा कहा जाता है कि 1492 को कोलंबस ने अमेरिका की धरती पर पैर रखा था . कोलंबस भारत की धरती खोज रहा था लेकिन जैसे ही वह अमेरिका की धरती पर पहुंचा तो उसने अमेरिका की धरती पर पैर रखा और उसे ऐसा महसूस हुआ कि यह भारत की धरती है . उसने अमेरिका की धरती को रेड इंडियन की संज्ञा दी थी क्योंकि वहां के व्यक्ति रेड भूरे कलर के दिखाई देते थे .
1503 में एक समुद्री नाभिक अमेरिगो वेस्पुची अमेरिका पहुंचा और उसने संपूर्ण यूरोप के लोगों को यह बताया था कि यह भारत नहीं है यह अन्य महाद्वीप है और वहां के लोगों ने उस नाभिक के सम्मान में ही वहां का नाम अमेरिका रखा था . ऐसा कहा जाता है कि अमेरिका में यूरोपीय लोगों की सभ्यता आने से पहले उनकी स्वयं की सभ्यता थी . जिसे माया और इंका सभ्यता कहते हैं . अमेरिका के निवासियों के पास अपार धन-संपत्ति थी .
अमेरिका के निवासियों के पास अपार धन-संपत्ति होने की खबर सबसे पहले स्पेनिश इसके बाद पुर्तगाली लोगों को चली थी . पुर्तगाली और स्पेनिश के लोगों की नजर उनकी धन संपत्ति पर टिकी हुई थी . स्पेन ने पुर्तगाल पर अपना अधिकार जमा लिया था और संपूर्ण अमेरिकन महाद्वीप स्पेन के हाथ लग गया था . पूरे अमेरिकन महाद्वीप पर स्पेन का राज हो गया था . ऐसा कहा जाता है कि स्पेनिश लोगों ने यहां के लोगों के साथ युद्ध करके अपना गुलाम बना लिया था . आज भी अमेरिका में स्पेनिश सभ्यता देखने को मिलती है .
आज भी अमेरिका में स्पेनिश भाषा बोली जाती है इसीलिए इसे लेटिन अमेरिका भी कहा जाता है . आज हम बात करें उत्तरी अमेरिका की तो उत्तरी अमेरिका पर विभिन्न यूरोपीय देशों का राज हो गया है . जब अमेरिका स्पेनिश का गुलाम था तब अमेरिका की मात्र 13 कालोनियों के लोगों के अंदर राष्ट्रवाद की भावना जागी थी और उन्होंने अमेरिका को आजादी दिलाने के लिए संघर्ष किया था . 1970 में उनके अंदर राष्ट्रवाद की भावना जागी और 1783 को अमेरिका को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया गया था .
आज अमेरिका विश्व का सबसे ताकतवर और समृद्ध साली देश है . अमेरिका की धरती पर हर तरह के संसाधन मौजूद हैं . इन संसाधनों के कारण ही अमेरिका सबसे ताकतवर देश बना है . अमेरिका की धरती पर हर तरह के संसाधन मौजूद हैं . अमेरिका की धरती पर अनुसंधान केंद्र भी मौजूद है जो कि सबसे बड़ा अनुसंधान केंद्र है .
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल अमेरिका का इतिहास history of america in hindi आपको पसंद आए तो शेयर अवश्य करें धन्यवाद .