जीवन की मुशीवते कहानी hindi story on problems

हेलो फ्रेंड्स कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज की कहानी hindi story on problems आपको मुसीबतों के बारे में बताएगी आज दुनिया में काफी सारे ऐसे लोग हैं जो मुसीबतों का सामना करते हैं जिनके चारों और मुसीबत हैं मुश्किलें हैं वह अपनी मुसीबतों का सामना करना चाहते हैं दोस्तों एक व्यक्ति जो की तरह तरह की मुसीबत में फंसा हुआ था उसको अपने कॉलेज की टेंशन थी उसको अपने परिवार की टेंशन थी और उसको बीमारियों की भी टेंशन थी,बहुत सारी परेशानियां उसके जीवन में थी वह सोच रहा था कि कैसे मैं अपनी इन सारी की सारी बीमारियों से निजात पा सकूं.

hindi story on problems
hindi story on problems

एक दिन उसने सुना कि दूर से एक बहुत बड़े सन्यासी लोगों की मुसीबतें दूर करने के लिए उस शहर में आए हुए हैं तो उसने सोचा क्यों ना अपनी मुसीबतों को दूर करने के लिए उस महात्मा से मिला जाए एक दिन वह अपने घर से उन महात्मा के पास चल पड़ा जब वह उस महात्मा के पास पहुंचा उसने देखा कि बहुत लंबी लाइन लगी हुई थी लोग दूर-दूर से उस महात्मा से अपनी परेशानी दूर करवाने

के लिए आए हुए थे महात्मा ने लोगों की बहुत बड़ी  परेशानियों को दूर कर दिया था और उस व्यक्ति ने सोचा कि सभी लोग महात्मा से मिलकर काफी खुश हैं,सभी लोगों की परेशानियां दूर हो चुकी हैं वह अपनी परेशानी से मुक्त होने के लिए महात्मा से मिलने के लिए देर तक उस लंबी लाइन में खड़ा रहा.

जब उसका नंबर आया तो उसने महात्मा से कहा महात्मा आप तो बड़े सन्यासी हैं आपने बड़े बड़े लोगों की मुसीबते दूर कर दिए हैं मुझे विश्वास है कि आप मेरी भी मुसीबत दूर करोगे महात्मा मैं एक कॉलेज का स्टूडेंट हूं मुझे पढ़ाई की टेंशन है एग्जाम की टेंशन है और मुझे अपने परिवार वालों की टेंशन है मुझे अपने परिवार वालों और मेरी बीमारी की टेंशन है मुझे टेंशन ही टेंशन है कुछ ऐसा उपाय बताइए कि मेरी जीवन में टेंशन खत्म हो जाए परेशानियों से मुझे हमेशा हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाए

तब महात्मा जी कहते हैं कि तुझे बिल्कुल परेशानियों से मुक्ति मिलेगी लेकिन सबसे पहले मेरे द्वारा बताई हुई एक बात तू सुनेगा मानेगा तो  वह व्यक्ति कहने लगा कि महात्मा मैं आपके द्वारा बताई हुई हर एक बात को अच्छी तरह से मानूंगा.

महात्मा बोले कि मेरा एक काम कर उसके बाद मैं तुझे मुसीबतों से दूर होने का उपाय बताऊंगा तू पास में इस्थित मेरे ऊँटो को देख,इनके पास में रुक,उनकी देखभाल कर क्योंकि जो ऊंटों की देखभाल करता था वह आज कहीं बाहर निकल गया है दोनो को एक साथ रात में सोने से पहले बेठा देना,वोह सभी ऊंट बैठ जाए उसके बाद ही तू सोना. महात्मा जी की बात सुनकर वह व्यक्ति बोला कि महात्मा जैसी आपकी आज्ञा मैं आज रात यही पर रुकूंगा और सारे के सारे ऊंठो को बिथालकर ही में सोऊंगा तो वह व्यक्ति रात में वहां पर रुका और वह एक एक करके सभी को बिठालने की कोशिश करने लगा हूं.

एक ऊंट बेठता तो दूसरा ऊंट खड़ा हो जाता दूसरा ऊंट बेठता तो तीसरा उठ खड़ा हो जाता इस तरह से ही उसकी रात निकल गई सुबह महात्मा ने पूछा क्यों रात कैसी गुजरी तो व्यक्ति उदास होते हुए कहने लगा कि महात्मा मुझे बिलकुल भी नींद नहीं आई क्योंकि एक साथ ऊंट नहीं बेठे,एक बेठता तो दूसरा ऊंट खड़ा हो जाता.

महात्मा बोले जिस तरह से सारे के सारे ऊंट एक साथ नहीं बेठ सकते आप कितनी भी कोशिश करो सारे के सारे ऊंट नहीं बेठ सकते उसी तरह जीवन में मुसीबते भी आती हैं आप एक मुसीबत को दूर करने की कोशिश करोगे तो सामने से दूसरी मुसीबत आ जाएगी दूसरे मुसीबत को दूर करने की कोशिश करोगे तो तीसरी मुसीबत आ जाएगी जिंदगी में मुसीबत कभी खत्म नहीं होती जिंदगी में अगर आपको मुसीबत खत्म करना है तो अपनी सोच को बदलो आप सोचिए जो ऊंठो की देखभाल करता है अगर वह भी यही सोचता कि सारे के सारे सो जाएंगे जब मैं सोऊंगा तो सोचिए क्या वह सो पाता नहीं सो पाता.

मेरे दोस्त इसलिए अगर आपको अपनी मुसीबत दूर करना है तो सोचिए कि आपके पास जीवन में मुसीबत है ही नहीं अगर आप सोचोगे तो आपको बिल्कुल मुसीबत अपने जीवन में महसूस नहीं होंगी इसलिए दोस्तों हमेशा जीवन में कुछ बदलाव लाने की कोशिश कीजिए जब भी आपके पास मुसीबत आये तोह उनको दूर करने की कोशिश कीजिए जब आप उनसे दूर हो जाओगे तो मुसीबत खुद अपने आप ही बैठ जाएंगी यानी आपके जीवन से दूर हो जाएंगी.अगर आपको हमारी पोस्ट hindi story on problems पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करना और हमारी अगली पोस्ट पाने के लिए हमें subscribe करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *