बेटी और पिता पर कविता hindi poems daughter and father

hindi poems daughter and father

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं पिता और बेटी पर हमारे द्वारा लिखी कविता. दोस्तों पिता और बेटी का रिश्ता सबसे बढ़कर रिश्ता होता है एक बेटी के लिए अपने पिता सबसे महत्वपूर्ण होते हैं वहीं एक पिता के लिए अपनी बेटी सबसे बड़ी खुशी होती है तो चलिए पढ़ते हैं पिता और बेटी पर हमारे द्वारा लिखी इस कविता को

hindi poems daughter and father
hindi poems daughter and father

कितनी खुशी देता है यह रिश्ता

पिता और बेटी का यह प्यारा सा रिश्ता

थोड़ी सी जिद होती, थोड़ी मासूमियत होती

नन्ही सी बेटी अपने पापा की लाडली होती

 

पिता कहीं चले जाते तो मुरझा सी जाती बेटी

अपने पिता को देखकर खिलखिला जाती बेटी

हर गम को वह पल भर में भूल जाती

पिता की उंगली पकड़कर वो उछलती कूंद्ती जाती

 

दूर जाने का एहसास बेटी को रुला देता

पिता की आंखों में भी गम छलका देता

बाप बेटी का रिश्ता सबसे न्यारा होता

ये रिश्ता सबसे प्यारा होता

 

शादी के बाद भी बेटी अपना फर्ज निभाती है

मां बाप के लिए बेटी दुख सहन कर जाती है

यह रिश्ता तो बस ऐसा ही होता

यह रिश्ता सबसे न्यारा होता

 

कुछ बोझ समझते हैं बेटी को

वह अनजान होते हैं

इंसान नहीं वह शैतान होते हैं

बेटी वरदान होती है

इस देश दुनिया में सबसे अलग होती है

दोस्तों हमारे द्वारा लिखी यह कविता आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *