नैतिक मूल्य पर कविता Hindi poem with moral values
Hindi poem with moral values
naitik mulya poem in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज की हमारी कविता आप सभी के लिए बड़ी ही प्रेरणादायक है. जैसे की हम सभी जानते हैं कि नैतिक मूल्य ही हमारे देश और समाज को प्रभावशाली बनाते हैं और हमारा देश आगे बढ़ता है नैतिक मूल्य देश के भविष्य को निश्चित करते हैं साथ में हमारे भविष्य को निश्चित करते हैं जिस परिवार में,जिस समाज में नैतिक मूल्यों पर चलने वाले लोग अधिक हैं उस समाज और परिवार की उन्नति होना निश्चित है.
आज हम देखें तो हमारे समाज में बहुत सारी विकृतियां जन्म ले रही हैं झूठ फरेब,दुष्कर्म,बुजुर्गों की इज्जत ना करना आदि समस्याएं दिना दिन बढ़ती जा रही हैं.अगर हर कोई नैतिक मूल्यों को समझें तो वास्तव में एक बहुत बड़ा बदलाव हो सकता है मैंने अपनी स्वरचित कविता नैतिक मूल्यों पर लिखित कविता के जरिए कुछ शब्दों में आपको बहुत कुछ बताने की कोशिश की है तो चलिए पढ़ते हैं नैतिक मूल्यों पर लिखित हमारी आज की इस कविता को

बच्चा बड़ा होकर देश का नाम ऊंचा करेगा
नैतिक मूल्य समझकर ही देश प्रगति करेगा
ना दुश्मनी होगी ना भेदभाव होगा
यही हमारे देश का भविष्य होगा
ना चोरी होगी ना दुष्कर्म होगे
सभी एकदम ईमानदार होंगे
बड़े बुजुर्गों की इज्जत होगी
सत्य और ईमानदारी हमेशा व्याप्त होगी
हर जगह ज्ञान की ही बात होगी
सभी जगह नैतिकता व्याप्त होगी
देश में नैतिकता ही नैतिकता झलकती रहे
देश हमेशा प्रगति करता रहे
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Hindi poem with moral values पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें और हमे कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नये नये आर्टिकल पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे नई पोस्ट का अपडेट आपको मिल सके.