मेरा प्रिय त्योहार पर कविता Hindi poem on mera priya tyohar

Hindi poem on mera priya tyohar

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मेरा प्रिय त्योहार दिवाली पर हमारे द्वारा लिखी एक बेहतरीन कविता। दिवाली ज्यादातर लोगों का प्रिय त्यौहार होता है दिवाली के दिन हम काफी खुश होते हैं, अपने घर के द्वारों को सजाते हैं, दीपक जलाते हैं लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं और फिर लक्ष्मी पूजा के समय आतिशबाजी चलाकर अपनी खुशी को जाहिर करते हैं वास्तव में दिवाली का हमारे जीवन में काफी महत्व है।

Hindi poem on mera priya tyohar
Hindi poem on mera priya tyohar

हम इस त्योहार के मौके पर अपने करीबी संबंधियों से मिलते हैं, उनके साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं वैसे तो कई त्योहार मुझे पसंद है मैं हरएक त्योहार को बहुत ही खुशी खुशी मनाता हूं लेकिन दिवाली के त्यौहार की कुछ बात ही निराली होती है, दिवाली हर किसी के मन को खुश कर देती है यहां तक कि बच्चे, बूढ़े सभी झूमने लगते हैं और अपनी खुशी मे खो जाते हैं। दिवाली का त्योहार हम सभी को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए चलिए पढ़ते हैं इस दिवाली पर हमारे द्वारा लिखी इस बेहतरीन कविता को

मेरा प्रिय त्योहार दिवाली आया है

जीवन में खुशियां लाया है

बाजार में धूम मचाया है

घर घर उजाला आया है

 

क्या खुशी का दिन आया है

जीवन में बदलाव लाया है

घर घर में खुशियां लाया है

प्रेम को बढ़ावा देने आया है

 

बूढ़ों का मन भी आया है

खुशी में झूमने का मन आया है

मेरा प्रिय त्योहार दिवाली आया है

जीवन में खुशियां लाया है

दोस्तों यदि आपको मेरा प्रिय त्योहार पर मेरे द्वारा लिखी कविता Hindi poem on mera priya tyohar पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा जिससे नई-नई इसी तरह की पोस्ट हम आपके लिए लाए धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *