पुस्तक पर कविता Hindi poem on kitab
पुस्तक पर कविता Hindi poem on kitab
दोस्तों किताबें हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं किताबें हमें ज्ञान देती हैं,किताबें हमें बहुत कुछ देती हैं हमारा मनोरंजन भी किताबें ही करती हैं साथ में ज्ञान देकर उच्च पदों पर भी हमें किताबे पहुंचाती हैं.गुरु हमारे साथ हमेशा नहीं रह सकता लेकिन किताबें हमारे साथ हमेशा रहती हैं और हमें ज्ञान देती हैं.
हम किताबें पढ़कर उन्नति की राह पर चढ़ते जाते हैं और जीवन में आगे बढ़ते जाते हैं वास्तव में किताबें इस देश दुनिया के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं आज हमने किताबों पर एक कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़े तो चलिए पढ़ते हैं हमारे द्वारा लिखित कविता को

ज्ञानियों का ज्ञान है किताबें
ज्ञान का भंडार है किताबें
देश की उन्नति है किताबें
देश की शान है किताबें
घर-घर में बसती हैं किताबें
अलमारी के कोने में रहती हैं किताबें
ना कुछ लेती हैं किताबें
फिर भी ज्ञान का पाठ पढ़ाती हैं किताबें
किताबों के महत्व को जो समझ पाया है
वह देश दुनिया में उन्नति कर पाया है
किताबें मानवता का बखान करती हैं
किताबें ही मानवता का विकास करती हैं
- यदि किताबें न होती हिंदी निबंध Yadi pustak na hoti essay in hindi
- जीवन में पुस्तकों का महत्व पर निबंध Jeevan mein pustako ka mahatva essay in hindi
- पुस्तक पर स्लोगन Slogan on books in hindi
वास्तव में पुस्तके हम सबकी सच्ची साथी होती है यह हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Hindi poem on kitab पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.