January 29, 2020
तुम आगे बढ़ते जाओ कविता hindi poem by kamlesh kushwah
hindi poem by kamlesh kushwah
दोस्तों, मेरी आज की ये कविता जरुर ही आपको काफी प्रेरित करेगी आप इस कविता को जरुर पढ़े
असफलता से तुम सीखो
और आगे बढ़ते जाओ
मुड़ कर पीछे तुम ना देखो
बस आगे बढ़ते जाओ
मेरे देश के नौजवानों
तुम आगे बढ़ते जाओ
अपना लक्ष्य बनाओ
और मेहनत करते जाओ
मुश्किलों से ना घबराओ
बस आगे बढ़ते जाओ
मेरे देश के नौजवानों
तुम आगे बढ़ते जाओ
पहचानो अपनी शक्तियों को
ना तुम किसी से कम हो
इंसान हो, तुम इंसान हो
तुम तो सर्वशक्तिमान हो
मेरे देश के नौजवानों
देश का तुम मान हो
किस्मत के भरोसे जीवन न जिओ
परिश्रम करके जीवन जियो
हर मुश्किल का सामना कर सकोगे
अपने जीवन को बेहतर बना सकोगे
बस आगे तुम बढ़ते जाओ
मेरे देश के नौजवानों
तुम आगे बढ़ते जाओ
दोस्तों यदि आपको मेरी यह कविता पसंद आई हो तोह हमें कमेंट्स करके जरुर बताये और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे.