जल संरक्षण पर कविता Hindi poem on jal sanrakshan
Poem on water conservation in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों जैसे की हम सभी जानते हैं की जल हमारी सबसे बड़ी जरूरत है जल के बगैर मनुष्य ही नहीं बल्कि इस धरती पर किसी भी प्राणी,जीव जंतु,मनुष्य, पेड़ पौधे किसी का भी जीवन संभव नहीं है जल बगैर सब कुछ बेकार है.आज हम देखें तो बहुत सी समस्याओं की वजह से हमारी पृथ्वी पर जल धीरे-धीरे कम होता जा रहा है और नदी, तालाब सब सूखते जा रहे हैं जिस वजह से हम सभी को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
अगर हम इन परेशानियों से निकलना चाहते हैं तो हमें जल संरक्षण करना बेहद जरूरी है.जल संरक्षण के विषय पर आज हमने एक कविता लिखी है जो आपको जरूर ही पसंद आएगी तो चलिए पढ़ते हैं जल संरक्षण पर लिखी हमारी आज की कविता को
जल संरक्षण का करो उपाय
संकट से बचने का करो उपाय
जल की महिमा को तुम पहचानो
जल की जरूरत सब पहचानो
जल है तो जीवन है
जल के बगैर ना जीवन है
कब तक जल बर्बाद करते रहोगे
अपने जीवन को खतरे में डालते रहोगे
नदी नालों को बर्बाद होने से बचाओ
तुम जीवन में जल संरक्षण अपनाओ
पेड़ पौधे लगाओ बरसा को बुलाओ
नलों को खुला ना छोडो पानी को बचाओ
जल की रक्षा कीजिए दूसरों को प्रेरित कीजिए
जल बिन पछताओगे मछली की तरह फडफडाओगे
जल की सबको जरूरत है इसलिए जल संरक्षण की जरूरत है
जल बिन पछताओगे अपने आप को ना संभाल पाओगे
ना खुशी होगी ना गम होगा जलके बगैर ना दम होगा
- जल संरक्षण पर नारे Jal sanrakshan slogan in hindi
- जल ही जीवन है पर निबंध water is life essay in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारी कविता Poem on water conservation in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारी ये स्वरचित कविता Hindi poem on jal sanrakshan कैसी लगी इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पाने के लिए हमे सब्सक्राइब जरूर करें जिससे नए आर्टिकल का अपडेट आपको तुरंत मिल सके.