बेटी एक वरदान कविता Hindi poem on beti ek vardan

Hindi poem on beti ek vardan

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों हमारे देश के ज्यादातर लोग बेटी को बोझ समझते है लेकिन वास्तव में बेटी की वजह से ही यह देश और दुनिया है.बेटी देवी स्वरूपा है बेटी मां बाप को दिया गया एक वरदान है.कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बेटा मां-बाप के काम नहीं और उसका कर्तव्य बेटी निभाती है.बेटी मां-बाप के प्रति बेटों से भी बढ़कर कर्तव्य निभा सकती है वास्तव में बेटी हर मां बाप के लिए एक वरदान की तरह है लेकिन कुछ लोग बेटी को बोझ समझते हैं. हमारे द्वारा लिखी बेटी एक वरदान पर कविता जरूर ही आपको एक बहुत बड़ी प्रेरणा देगी तो चलिए पढ़ते है हमारी आज की इस कविता को

Hindi poem on beti ek vardan
Hindi poem on beti ek vardan

बेटी एक वरदान है
बेटी ही देश की शान है
ना बोझ समझो तुम इसे
यह देश का मान है

हर दुःख में साथ निभाएगी
पुत्र का भी कर्तव्य निभाएगी
बेटी एक वरदान है
बेटी ही देश की शान है

घर में खुशियां वो लाएगी
दुख को दूर भगाएगी
क्योंकि बेटी एक वरदान है
बेटी ही देश की शान है

ना कमजोर तुम इसे समझो
झांसी की रानी समझो
देवी का अवतार समझो
देश का गर्व तुम समझो

बेटी है तो यह दुनिया है
बेटी देवी स्वरूपा है
बेटी एक वरदान है
बेटी ही देश की शान है

दोस्तों वास्तव में बेटी मां बाप के लिए एक वरदान की तरह होती है जब बेटी मा बाप के घर आती है तो बहुत सारी खुशियां भी लाती है. हमें बेटी के जन्मदिन पर बहुत ही खुशी महसूस करनी चाहिए क्योंकि वास्तव में बेटी एक वरदान से कम नहीं होती.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Hindi poem on beti ek vardan पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *