मोबाइल पर हास्य कविता Hindi hasya kavita on mobile
Hindi hasya kavita on mobile
Hindi hasya kavita on mobile-दोस्तों आज के इस आधुनिक युग में मोबाइल हर किसी की जरूरत है. मोबाइल के जरिए लोग एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं, अपना अपना टाइम पास कर सकते हैं और अपना मनोरंजन कर सकते हैं.इस मोबाइल के कई फायदे होते हैं.मोबाइल आज के युग की जरूरत है मोबाइल के साथ सब कुछ सरल हो गया है हमें किसी स्थान विशेष की जानकारी पाने के लिए वहां जाने की जरूरत नहीं पड़ती हम एक मोबाइल फोन के जरिए ही पता लगा सकते हैं.
मोबाइल के जरिए हर किसी का समय बचा है क्योकि मोबाइल के जरिये हम पलभर में बहुत कुछ पता लगा सकते हैं.आज हमने इसी मोबाइल पर एक हास्य कविता लिखी है यह हमारी स्वरचित कविता है जो शायद आपको पसंद आए तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को
मोबाइल ने अनपढ़ों को पढ़ना सिखा दिया
मोबाइल ने ही बीवी को फैशन करना सिखा दिया
मोबाइल ने हीं सब्जी वालों को ऑर्डर लेना सिखा दिया
मोबाइल ने हीं हंसा हंसा के लोटपोट होना सिखा दिया
मोबाइल ने ही दिन भर बतियाना सिखा दिया
मोबाइल ने हीं दूरियों को कम करना सिखा दिया
मोबाइल ने अनपढ़ों को पढ़ना सिखा दिया
मोबाइल ने ही बीवी को फैशन करना सिखा दिया
हाथ में है मोबाइल पति की ना जरूरत पड़ी
अब ना पत्नियों को खाना बनाने की जरूरत पड़ी
Related- मोबाइल फोन पर निबंध Essay on mobile phone in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Hindi hasya kavita on mobile पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नये नये आर्टिकल को लगातार अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।
It is a good poem
It is butiful