होली पर हास्य कविता Hindi hasya kavita on holi
Hindi hasya kavita on holi
दोस्तों आज हमने होली पर कविता लिखी है हम देखें तो होली हमारे धार्मिक रीति रिवाजों में एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता है इस दिन हम एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं और खुशी-खुशी में झूमते हैं, नाचते हैं,गाते हैं.होली का यह त्यौहार अपनों को और करीब लाता है और दुश्मनों को भी दोस्त बना जाता है.होलिका दहन जिस दिन हिरणाकश्यप की बहन होलिका का दहन हुआ था इसी वजह से हम होलिका दहन भी करते हैं और अगले ही दिन खुशी खुशी में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं वास्तव में होली का त्यौहार बहुत ही बेहतरीन त्यौहार है चलिए पढ़ते हैं होली पर लिखी हमारी आज की स्वरचित कविता को

होली के दिन जब आते है
तो ख़ुशी में सब झूम जाते है
जीजा साली की मुस्कान देखकर
तेजी से भाग जाते है
रंगों के रंग में डूबकर
वह खुश नजर आते है
बच्चे भी बड़े खुश होकर
रंग डालके भागते नजर आते है
मम्मी पर रंग डालकर
वो भाग जाते है
आगे पीछे पीछे आगे
वो बड़ी शरारते करते है
होली के रंगों में डूबकर
बीबी को ना पहचान पाते है
खुद की बीबी समझकर वो तो
रंगों की गुलाल लगाते है
ना दुश्मनी ना भेदभाव
वो सबको रंग लगाते है
होली के दिन बच्चे बूढ़े
खूब शरारते करते है
बूढों में भी रंगों से
जवानी के रंग झलक जाते है
होली के दिन जब आते है
तो ख़ुशी में सब झूम जाते है
Related-जन्मदिन पर हास्य कविता Funny birthday poem in hindi
दोस्तो हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Hindi hasya kavita on holi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारी ये कविता केसी लगी जिससे इसी तरह के नये नये आर्टिकल लिखने के प्रति हमे प्रोत्साहन मिल सके.इसी तरह के नए-नए आर्टिकल सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारी किसी भी पोस्ट को आप छोड़ ना पाए.