परीक्षा पर हास्य कविता Hindi hasya kavita on exams

Hindi hasya kavita on exams

hindi hasya kavita on pariksha- दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तो जब भी बच्चों के एग्जाम आते हैं तो उनके साथ तरह-तरह की बातें होने लगती है जिन्हें देखकर कभी-कभी हमें हंसी भी आती है बच्चे जो हमारे देश का भविष्य हैं पढ़ाई करना उनके लिए बहुत जरूरी है लेकिन बच्चे तो बच्चे होते हैं उन्हें यह समझ नहीं होती,उन्हें पढ़ाई और एग्जाम ज्यादातर अच्छे नही लगते जब भी एग्जाम आते हैं तो उनके चेहरे मुरझा जाते है.आज हमने एग्जाम के ऊपर एक हास्य कविता लिखी है जो एग्जाम के दिनों के बारे में जानकारी देती है तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को

Hindi hasya kavita on exams
Hindi hasya kavita on exams

एग्जाम के दिनों की जब बात याद आती
सोचकर शरीर में कपकपी सी छा जाती
बच्चों के चेहरे से मुस्कान उड़ जाती
एग्जाम की नजदीकियां उसे बहुत सताती

जगह जगह हर जगह सन्नाटा छा जाता
बच्चों की किलकारी ना किसीको सुनाई दे पाती
एग्जाम के दिनों की जब बात याद आती
सोचकर शरीर में कपकपी सी छा जाती

रात भर पढ़ाई का जुनून सा छा जाता
दिन और रात में कोई फर्क नजर ना आता
एग्जाम के दिनों की जब बात याद आती
सोचकर शरीर में कपकपी सी छा जाती

घर से निकलने पर उदासी सी छा जाती
हर तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा छा जाता
एग्जाम देखकर पसीना पसीना छूट जाता
चारों तरफ एग्जाम पेपर ही पेपर नजर आता

याद होते हुए भी में बार-बार भूल जाता
बस हर पल भगवान को याद करता जाता
एग्जाम के दिनों की जब बात याद आती
सोचकर शरीर में कपकपी सी छा जाती

कभी कभी आंखो से आंसू छलकते जाते
जैसे दुल्हन की आंखों से आंसू झलकते जाते
एग्जाम के दिनों की जब बात याद आती
सोचकर शरीर में कपकपी सी छा जाती

Related- हिन्दी भाषा का महत्व पर कविता Hindi bhasha ka mahatva par kavita

अगर आपको हमारे द्वारा लिखित ये कविता Hindi hasya kavita on exams पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पाने के लिए हमे सब्सक्राइब जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *