चुनाव पर हास्य कविता Hindi hasya kavita on election
Hindi hasya kavita on election
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों हमारे देश में स्वतंत्रता के बाद लोकतंत्र की नीति अपनाई गई है देश के नेताओं को चुनने के लिए समय-समय पर चुनाव होते हैं और उन चुनावों में जिसे ज्यादा वोट मिलते हैं वह जीत जाता है और देश का कोई मंत्री या किसी पद पर आश्रित होता है वास्तव में चुनाव हमारे देश को मजबूत बनाता है.
अगर हम वास्तव में सोच समझकर एक सही इंसान को चुने तो हमारा देश तेजी से विकास करेगा, देश में हो रही समस्याओं का निदान होगा और देश आगे बढ़ेगा लेकिन ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि सिर्फ मेरे बदलने से क्या होगा दोस्तों हमें ऐसा ना सोचते हुए केवल एक अच्छे इंसान को चुनना चाहिए यही हमारा कर्तव्य है इससे हमारे देश का विकास हो सकता है आज हमने चुनाव पर एक कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारे द्वारा लिखित कविता को
देखो देखो चुनावो के ये दिन आ गए
नेताओ की तिजोरी खुलने के दिन आ गए
दोनो हाथो से धन लुटाके लूटने के दिन आ गए
भ्रस्ट नेताओ के रोने के दिन आ गए
डालेंगे हम वोट जो देश के लिए लड़ेगा
हर परिस्थिति में हर पल खड़ा रहेगा
भ्रस्टाचारियो की चुनाव अब पोल खोलेगा
चुनाव अव देश का न्याय करेगा
कोशिश तुम करलो अब देश संभरेगा
ना कोई अब पैसो से झुकेगा
देखो देखो चुनावो के ये दिन आ गए
नेताओ की तिजोरी खुलने के दिन आ गए
रो रो के आँशु अब भ्रस्टाचारी निकालेगा
कालेधन को वो सही जगह ठिकाना लगाएगा
देखो देखो चुनावो के ये दिन आ गए
नेताओ की तिजोरी खुलने के दिन आ गए
- मेरा वोट मेरा अधिकार निबंध mera vote mera adhikar essay in hindi
- चुनावों पर नारे Election slogan in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Hindi hasya kavita on election पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.