विकास का सीधा असर पड़ता है लोगो की जिन्दगी पर निबंध Hindi essay on vikas ka sidha asar padta hai logo ki zindagi par
Hindi essay on vikas ka sidha asar padta hai logo ki zindagi par
Vikas ka sidha asar padta hai logo ki zindagi par – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विकास का सीधा असर पड़ता है लोगों की जिंदगी पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर विकास का सीधा असर पड़ता है लोगों की जिंदगी पर लिखे निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
विकास का सीधा असर लोगों की जिंदगी पर पड़ता है के बारे में – दोस्तों विकास का सीधा असर लोगों की जिंदगी पर ही पड़ता है क्योंकि जब किसी देश या किसी राज्य का विकास होता है तब वहां पर सभी सुविधाएं विकसित होती हैं । इसके बाद लोगों को उस विकास का फायदा प्राप्त होता है और वह अपने जीवन को सरल बनाते हैं । जब देश का विकास होता है तभी देश के नागरिकों का विकास होता है । जिस देश की सड़कें विकसित हो , जिस देश की शिक्षा विकसित हो , जिस देश की आर्थिक व्यवस्था विकसित हो उस देश के नागरिक विकसित होते हैं ।
जब किसी देश की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है तब देश वासियों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है । इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि विकास का सीधा असर लोगों की जिंदगी पर पड़ता है यह बात सही है क्योंकि देश का विकास ही व्यक्ति के विकास से जुड़ा हुआ होता है ।जब देश का विकास होगा और देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तब देश की सरकार के द्वारा कई सुविधाएं नागरिकों को दी जाएंगी । जैसे की सड़कों का विकास होआ और गरीब लोगों को विकसित करने के लिए सरकार अन्य तरह की योजनाएं लेकर आएगी ।
गरीब व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेकर विकास के रास्ते पर अपने कदम आगे बढ़ाएगा । जब कोई देश विकसित होता है और वहां की सुविधाएं मजबूत होती हैं , सरकार मजबूत होती है तब वहां की शिक्षा भी मजबूत होती है क्योंकि किसी देश या किसी व्यक्ति का विकास तब तक संभव नहीं है जब तक देश की शिक्षा व्यवस्था सही नहीं होगी । शिक्षा प्राप्त करके ही व्यक्ति अपना विकास और अपने देश का विकास करने के लिए आगे बढ़ता है और शिक्षा के माध्यम से ही वह सफलता की ओर अपने कदम आगे बढ़ाता है । इसलिए देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए देश की शिक्षा व्यवस्था मजबूत होना बहुत ही आवश्यक है ।
विकास का सीधा असर लोगों की जिंदगी पर पड़ता है । जब देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है तब कई तरह के उद्योग देश में लगाए जाते हैं । जिन उद्योगों में काम करके व्यक्ति पैसा कमाता है और उस पैसे से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ-साथ अपनी जरूरतों को पूर्ति करता है । एक विकसित देश में कई तरह की सुविधाएं होती हैं जिन सुविधाओं का लाभ उस देश के नागरिक प्राप्त करते हैं और सुविधाओं के माध्यम से वह अपने कीमती समय को बचाकर उस बचे हुए समय का उपयोग अपने आपको सफल बनाने के लिए करते हैं ।
आज हम देख रहे हैं कि इंटरनेट का जमाना है और जो देश विकसित देश है वहां पर इंटरनेट की सुविधा सभी नागरिक उपयोग कर रहे हैं क्योंकि आज हर काम ऑनलाइन होने लगे हैं और सभी लोग ऑनलाइन के माध्यम से कार्य करके अपने कीमती समय को बचाते हैं । इंटरनेट के माध्यम से देश भी विकसित देश बन रहा है जिसका फायदा देश के नागरिक ले रहे हैं । आज हर तरह के कार्य इंटरनेट के माध्यम से किए जा रहे हैं और कम समय में कार्य को पूरा करने में इंटरनेट की अहम भूमिका काम में आ रही है ।
जब इंटरनेट नहीं था और ऑनलाइन सुविधाएं नहीं थी तब लोगों को बिजली का बिल जमा करने के लिए लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ता था और उसका अधिक समय बिजली का बिल जमा करने में बर्बाद हो जाता था । जब सरकार के द्वारा बिजली का बिल जमा करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी गई तब सभी अपने कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से बिल जमा करने लगे है । लोगों को इस सुविधा का काफी लाभ प्राप्त हुआ और भी कई तरह के बिल हम ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से जमा कर सकते हैं । यह सब एक विकसित देश मे ही होता है ।
आज जिस देश का विकास निरंतर बढ़ रहा है वहां के लोगों की जिंदगी काफी सरल और सुलझी हुई होती जा रही है । इसलिए विकास का सीधा असर लोगों की जिंदगी पर पड़ता है । विकास होना बहुत जरूरी है । देश का विकास होगा तब लोगों की जिंदगी में भी सुधार होगा ।
- भारत में एल्युमिनियम उद्योग के विकास पर निबंध Aluminium ke upyog ka ullekh essay in hindi
- किसान विकास पत्र योजना की जानकारी kisan vikas patra in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख विकास का सीधा असर पड़ता है लोगो की जिन्दगी पर निबंध Hindi essay on vikas ka sidha asar padta hai logo ki zindagi par यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गलती नजर आए तो आप हमें उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सके धन्यवाद ।